RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 2 एक चर वाले रैखिक समीकरण

These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 2 एक चर वाले रैखिक समीकरण will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.

RBSE Class 8 Maths Chapter 2 Notes एक चर वाले रैखिक समीकरण

→ समीकरणों में सदैव समता = का चिह्न प्रयुक्त होता है।

→ जब व्यंजकों में प्रयोग होने वाले चर की अधिकतम घात एक होती है, तो वे रैखिक व्यंजक कहलाते हैं।

→ केवल एक चर वाले व्यंजकों से बनने वाले समीकरण जिनमें चर की अधिकतम घात एक होगी, एक चर वाले रैखिक समीकरण कहलाते हैं।

→ बीजीय समीकरणों में समता के चिह्न के एक ओर वाले व्यंजक का मान उसके दूसरी ओर वाले व्यंजक के मान के बराबर होता है।

RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 2 एक चर वाले रैखिक समीकरण

→ एक रैखिक समीकरण का हल कोई भी परिमेय संख्या हो सकती है।

→ समीकरण में किसी पद के चिह्न बदलकर उसे समीकरण के दूसरे पक्ष में पक्षान्तरित किया जा सकता है।

→ समीकरण को हल करने से पहले उसे सरल बना लिया जाता है। समानता को बदले बिना हम...

  • समीकरण के दोनों पक्षों में समान संख्या जोड़/घटा सकते हैं।
  • समीकरण के दोनों पक्षों में 0 को छोड़कर किसी भी संख्या का गुणा/भाग कर सकते हैं।

→ संख्याओं, आयु, परिमापों तथा मुद्रा के रूप में प्रयोग होने वाले सिक्कों व नोटों पर आधारित अनेक प्रकार की संख्याएँ रैखिक समीकरणों का प्रयोग कर हल की जा सकती हैं।

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 12:39 p.m.
Published June 1, 2022