These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 16 संख्याओं के साथ खेलना will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.
→ एक दो अंकीय संख्या ab को 10a + b के रूप में लिखा जा सकता है।
→ एक तीन अंकीय संख्या abc को 100a + 10b + c के रूप में लिखा जा सकता है।
→ ab + ba = 11(a + b) 11 से विभाज्य होती है।
→ यदि a > c, तो abc - cba = 99(a - c)
→ यदि इकाई का अंक सम हो, तो वह संख्या 2 से भाज्य होती है।
→ यदि संख्या के अंकों का योग 3 से भाज्य हो, तो वह संख्या 3 से भाज्य होती है।
→ यदि इकाई का अंक 0 या 5 हो, तो वह संख्या 5 से भाज्य होती है।
→ यदि संख्या के अंकों का योग 9 से भाज्य है तो वह संख्या 9 से भाज्य होती है।
→ यदि इकाई का अंक 0 हो, तो वह संख्या 10 से भाज्य होती है।