RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति

These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.

RBSE Class 8 Maths Chapter 11 Notes क्षेत्रमिति

→ किसी बन्द समतल आकृति की सीमा के चारों ओर की दूरी उसका परिमाप कहलाता है और उस आकृति द्वारा घिरे हए क्षेत्र को उसका क्षेत्रफल कहते हैं।

→ आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई
RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति 1

→ वर्ग का क्षेत्रफल = (भुजा)2 या = (विकर्ण)2
वर्ग की एक भुजा =
RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति 2

→ त्रिभुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) × आधार × ऊँचाई

RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति

→ समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार × ऊँचाई
RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति 3

→ समचतुर्भुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) × विकर्णों का गुणनफल

→ वृत्त का क्षेत्रफल = πr2 (जहाँ r वृत्त की त्रिज्या है)

→ समलम्ब का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) × (समान्तर भुजाओं की लम्बाइयों का योग) × (उनके बीच की लम्बवत् दूरी)

→ एक ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल इसके फलकों के क्षेत्रफलों के योग के समान होता है।

→ घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2 (lb + bh + hl)
घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6l2
बेलन का पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πr(r + h)

→ कमरे की चारों दीवारों का क्षेत्रफल = आधार का परिमाप × कमरे की ऊँचाई
= 2(l + b) × h

→ किसी ठोस द्वारा घिरी हुई जगह की मात्रा इसका आयतन कहलाती है।

RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 11 क्षेत्रमिति

→ घनाभ का आयतन = l × b × h
घन का आयतन = l3
बेलन का आयतन = πrh

  • 1 cm3 = 1 mL
  • 1L = 1000 cm3
  • 1 m3 = 1000000 cm3 = 1000 L
Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 12:20 p.m.
Published June 1, 2022