RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण

These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.

RBSE Class 8 Maths Chapter 10 Notes ठोस आकारों का चित्रण

→ तल के आकार की दो माप होती हैं-लम्बाई और चौड़ाई अतः इनको द्विविमीय (2D) आकृति कहते हैं।

→ ठोस वस्तुओं की तीन माप लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई या गहराई होती हैं अतः इनको त्रि-विमीय (3D) आकृति कहते हैं।

→ भिन्न-भिन्न स्थानों से 3D वस्तुओं के भिन्न-भिन्न दृश्य मिलते हैं।

→ एक मानचित्र एक चित्र से भिन्न होता है।

RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 10 ठोस आकारों का चित्रण

→ एक मानचित्र एक विशेष वस्तु/स्थान की अन्य वस्तुओं/स्थानों के सन्दर्भ में सही-सही स्थितियाँ प्रदर्शित करता है।

→ एक मानचित्र में कोई सन्दर्भ या परिप्रेक्ष्य नहीं होता है। 

→ प्रत्येक मानचित्र में एक पैमाना सम्बद्ध होता है, जो एक विशेष मानचित्र के लिए एक ही रहता है।

→ किसी भी बहुफलक के लिए सूत्र F + V - E = 2 सत्य होता है, जहाँ F फलकों की संख्या, V शीर्षों की संख्या तथा E किनारों की संख्या को प्रदर्शित करता है। यह सम्बन्ध ही आयलर का सूत्र कहलाता है।

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 12:21 p.m.
Published June 1, 2022