These comprehensive RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 13 घातांक और घात will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students can access the data handling class 7 extra questions with answers and get deep explanations provided by our experts.
→ किसी संख्या को उसी संख्या से जितनी बार गुणा किया जाता है तो इसे संक्षेप में लिखना घातांक है।
जैसे-10,000 = 10 × 10 × 10 × 10 = 104
यहाँ 104 गुणनफल 10 × 10 × 10 × 10 को व्यक्त करता है। यहाँ 10 आधार और 4 घातांक कहलाता है। 104 को 10 की ऊपर घात (power) 4 या 10 की चौथी घात पढ़ा जाता है।
→ बहुत बड़ी संख्याओं को सरल बनाने के लिए, हम इन अधिकांश बड़ी संख्याओं को घातांकों का प्रयोग करके संक्षिप्त रूप में लिखते हैं।
→ घातांकीय रूप में संख्याएँ कुछ नियमों का पालन करती हैं, जो इस प्रकार हैं
किन्हीं शून्येतर पूर्णांकों a और b तथा पूर्ण संख्याओं m और n के लिए,
(a) am × an = am+n
(b) am ÷ an = am-n, m > n
(c) (am)n = amn
(d) am × bm = (ab)m
(e) am ÷ bn = \left(\frac{a}{b}\right)^{m}
(f) a° = 1, (-1)सम संख्या = 1
(-1)विषम संख्या = - 1