RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 8 खुशहाल गाँव और समृद्ध शहर

These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 8 खुशहाल गाँव और समृद्ध शहर will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. The class 6 social science chapter 3 question answer are curated with the aim of boosting confidence among students.

RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 8 खुशहाल गाँव और समृद्ध शहर

→ उपमहाद्वीप में लगभग 3000 वर्ष पहले लोहे का प्रयोग प्रारम्भ हुआ।

→ कृषि के विकास में नए औजार, रोपाई तथा सिंचाई काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हुई।

→ गाँवों में बड़े भू-स्वामी, स्वतंत्र कृषक तथा भूमिहीन मजदूर रहते थे। इनके अलावा लोहार, कुम्हार, बढ़ई तथा बुनकर जैसे कुछ शिल्पकार भी होते थे।

→ तमिल की प्राचीनतम रचनाओं को संगम साहित्य कहते हैं।

RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 8 खुशहाल गाँव और समृद्ध शहर

→ प्राचीन नगरों के जीवन के बारे में हमें कहानियों, यात्रा-विवरण, मूर्तियों तथा पुरातत्व से पता चलता है।

→ पुरातत्वविदों को इस युग के हजारों सिक्के मिले हैं, जिनमें सबसे पुराने आहत सिक्के थे।

→ नगर सामाजिक-आर्थिक-धार्मिक-प्रशासनिक आदि अनेक गतिविधियों के केन्द्र थे। उदाहरणार्थ मथुरा 2500 साल से भी ज्यादा समय से एक महत्वपूर्ण नगर रहा है।

→ अनेक शिल्पकार तथा व्यापारी अपने-अपने संघ बनाने लगे थे, जिन्हें श्रेणी कहते थे।

→ लगभग 2200 से 1900 साल पहले अरिकामेडु एक पत्तन था। यहाँ दूर-दूर से आए जहाजों से सामान उतारे जाते थे।

→ रोम यूरोप के सबसे पुराने शहरों में से एक है।

Prasanna
Last Updated on June 3, 2022, 12:29 p.m.
Published June 3, 2022