RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 2 आखेट-खाद्य संग्रह से भोजन उत्पादन तक

These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 2 आखेट-खाद्य संग्रह से भोजन उत्पादन तक will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. The class 6 social science chapter 3 question answer are curated with the aim of boosting confidence among students.

RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 2 आखेट-खाद्य संग्रह से भोजन उत्पादन तक

→ आखेटक-खाद्य संग्राहक समुदाय के लोग एक जगह से दूसरी जगह पर घूमते रहते थे।

→ आखेटक-खाद्य संग्राहक समुदाय के लोगों ने अपने काम के लिए पत्थरों, लकड़ियों और हड्डियों के औजार बनाये।

→ जिन स्थानों पर अति प्राचीन औजार, बर्तन और इमारतों जैसी वस्तुओं के अवशेष मिलते हैं, उन स्थानों को पुरास्थल कहते हैं।

→ कुरनूल की गुफा में राख के अवशेष मिले हैं, जिससे पता चलता है कि आरम्भिक लोग आग जलाना सीख गये थे। 

→ लगभग 12,000 साल पहले बसने की प्रक्रिया शुरू हुई। 

→ सबसे प्राचीन फसलों में गेहूँ तथा जौ आते हैं तथा सबसे पहले पालतू बनाये गये जानवरों में कुत्ते तथा फिर भेड़-बकरी आते हैं।

RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 2 आखेट-खाद्य संग्रह से भोजन उत्पादन तक

→ पशु-पालन भी भोजन के भण्डारण का एक तरीका है।

→ पुरातत्त्वविदों को कुछ पुरास्थलों पर झोंपड़ियों और घरों के निशान मिले हैं।

→ नवपाषाण युग के पुरास्थलों से कई प्रकार के मिट्टी के बर्तन मिले हैं।

→ बोलन दर्रे के पास स्थित मेहरगढ़ में पुरामहत्त्व की अनेक सामग्रियाँ मिली हैं।

Prasanna
Last Updated on June 3, 2022, 12:27 p.m.
Published June 3, 2022