These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 6 पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप will give a brief overview of all the concepts.
→ पृथ्वी पर अनगिनत प्रकार के स्थलरूप हैं, जैसे-पर्वत, पठार, मैदान, घाटी, नदी, समुद्र, झील, तट, द्वीप आदि।
→ स्थलरूप दो प्रक्रियाओं के परिणामस्वरूप बनते हैं
→ पर्वत तीन प्रकार के होते हैं
→ पठार उठी हुई तथा सपाट भूमि होती है।
→ भारत में दक्कन पठार पुराने पठारों में से एक है।
→ समतल भूमि के बहुत बड़े भाग को मैदान कहते हैं।
→ भारत में गंगा का मैदान देश में सबसे अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र है।
→ स्थलरूपों की विभिन्नता के अनुरूप मानव विभिन्न प्रकार से जीवनयापन करते हैं।