RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 3 पृथ्वी की गतियाँ

These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 3 पृथ्वी की गतियाँ will give a brief overview of all the concepts.

RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 3 पृथ्वी की गतियाँ

→ पृथ्वी की दो प्रकार की गति होती है

  • घूर्णन
  • परिक्रमण।

→ पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना घूर्णन कहलाता है।

→ सूर्य के चारों ओर एक स्थिर कक्ष में पृथ्वी की गति को परिक्रमण कहते हैं।

→ पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर पूरा करने में 24 घंटे का समय तथा एक परिक्रमण पूरा करने में 365 दिन का समय लेती है।

→ पृथ्वी के घूर्णन एवं परिक्रमण के कारण दिन एवं रात तथा ऋतुओं में परिवर्तन होता है।

Prasanna
Last Updated on June 3, 2022, 12:50 p.m.
Published June 3, 2022