These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 9 सजीव: विशेषताएँ एवं आवास will give a brief overview of all the concepts.
→ किसी पौधे अथवा जंतु को उसके जो विशिष्ट लक्षण और स्वभाव किसी परिवेश में रहने के लिए योग्य बनाते हैं, वह अनुकूलन कहलाता है।
→ आवास किसी सजीव का वह परिवेश होता है जिसमें वह रहता है। अपने भोजन, वायु, शरण स्थल एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए जीव को अपने आवास पर ही निर्भर रहना पड़ता है।
→ विभिन्न प्रकार के पौधे एवं जन्तु एक ही आवास में एक साथ रह सकते हैं।
→ आवास विभिन्न प्रकार के होते हैं, परन्तु सामान्यतः इन्हें जलीय आवास एवं स्थलीय आवास में ही बाँटा जाता है।
→ किसी आवास में पाए जाने वाले सभी जीव उसके जैव घटक एवं निर्जीव वस्तुएँ अजैव घटक कहलाते हैं।
→ सभी सजीव वस्तुओं में कुछ विशिष्ट लक्षण समान रूप से पाए जाते हैं, जैसे-उन्हें भोजन की आवश्यकता होती है, श्वसन, उत्सर्जन, उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया, प्रजनन, वृद्धि, मृत्यु और गति। ये लक्षण इन्हें निर्जीव वस्तुओं से अलग करते हैं।