These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 11 प्रकाश: छायाएँ एवं परावर्तन will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 6 science chapter 4 extra questions that includes all questions presented in the textbook.
→ सूर्य आकाश में एक ऐसा दीप्त पिंड है, जो पृथ्वी को प्रकाशित करता है। दिन के समय हम इसी के प्रकाश में वस्तुओं को देखते हैं।
→ वस्तुएँ पारदर्शी, अपारदर्शी एवं पारभासी प्रकार की होती हैं।
→ पारदर्शी वस्तुएँ प्रकाश को अपने में से होकर जाने देती हैं तथा हम इनके दूसरी ओर रखी वस्तुओं को स्पष्ट देख सकते हैं।
→ अपारदर्शी वस्तुएँ प्रकाश को अपने में से होकर नहीं जाने देतीं; जबकि पारभासी वस्तुएँ वे होती हैं, जिनके आर-पार देख तो सकते हैं, परन्तु स्पष्ट नहीं।
→ जब सरल रेखा में गमन करते प्रकाश के मार्ग में कोई अपारदर्शी वस्तु आ जाती है तो छाया बनती है। छाया वास्तव में वस्तुओं का बना प्रतिबिम्ब होती है।
→ सूची छिद्र कैमरे की सहायता से हम सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का प्रतिबिम्ब सरलता से देख सकते हैं।
→ दर्पण वस्तुओं का परावर्तन करता है।