RBSE Class 6 Science Notes Chapter 1 भोजन: यह कहाँ से आता है?

These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 1 भोजन: यह कहाँ से आता है? will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 6 science chapter 4 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 6 Science Chapter 1 Notes भोजन: यह कहाँ से आता है?

→ हमारे देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों द्वारा खाए जाने वाले भोजन में बहुत अधिक विविधता पायी जाती है। 

→ हमें भोजन मुख्यतः पौधों तथा जन्तुओं से प्राप्त होता है तथा हम अलग-अलग समय में अलग-अलग प्रकार का भोजन करते हैं।

→ पौधों से हमें विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे-अन्न, सब्जी, फल आदि तथा जन्तुओं से दूध, मांस, अंडे तथा अन्य खाद्य पदार्थ प्राप्त होते हैं, जिन्हें हम अपने भोजन में शामिल करते हैं।

→ साधारणतया विभिन्न पौधों के विभिन्न भागों अर्थात् पत्तियाँ, जड़, तना, फल व पुष्प का उपयोग खाद्य पदार्थ के रूप में किया जाता है।

RBSE Class 6 Science Notes Chapter 1 भोजन: यह कहाँ से आता है?

→ मधुमक्खियाँ फूलों के रस को चूसकर मकरंद (शहद) के रूप में अपने छत्तों में भंडारित करती हैं।

→ पादप तथा पादप उत्पाद खाने वाले जन्तु, शाकाहारी जन्तु कहलाते हैं। जैसे-गाय।

→ ऐसे जन्तु, जो केवल दूसरे प्राणियों को खाते हैं, वे मांसाहारी जन्तु कहलाते हैं। जैसे-शेर।

→ पादप तथा जन्तु, दोनों को ही खाने वाले जन्तु सर्वाहारी कहलाते हैं। जैसे-मानव, कौआ।

Prasanna
Last Updated on June 2, 2022, 3:38 p.m.
Published June 2, 2022