Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Important Questions Chapter 8 द्विपद प्रमेय Important Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
(2x - 3y)4 के प्रसार में प्रथम 4 पद लिखिए ।
हल
(2x - 3y)4 = (2x)4 - 4C1 (2x)3 . (3y) + 4C2 (2x)2 (3y)2 - 4C3 (2x) (3y)3
= 16x4 - 96x3y + 216x2y2 - 216xy3
प्रश्न 2.
के प्रसार में मध्य पद लिखिए ।
हल:
प्रश्न 3.
का 7वाँ पद लिखिए।
हल.
प्रश्न 4.
(x - a)n के प्रसार का व्यापक पद लिखिए।
हल:
Tr+1 = (-1)r . nCr . xn - r . ar
प्रश्न 5.
(1 - x)n के प्रसार में (r + 1) वें पद का गुणांक लिखिए।
हल:
(- 1)r nCr
प्रश्न 6.
के प्रसार का मध्य पद लिखिए।
हल:
प्रश्न 7.
सरलीकरण के पश्चात् (x + a)200 + (x - a)200 के प्रसार में पदों की संख्या लिखिए ।
हल:
101
प्रश्न 8.
30C1 + 30C2 + 30C3 + .................... 30C30 का मान लिखिए।
हल:
हम जानते हैं-
nC1 + nC2 + nC3 + nC4 + ............. nCn = 2n - 1
∴ 30C1 + 30C2 + 30C3 + ..................... + 30C3 = 230 - 1
प्रश्न 9.
के प्रसार में कौनसा मध्य पद होगा?
हल:
यहाँ n = 2n + 1, जो कि विषम है। मध्य पद वाँ पद एवं वाँ पद अर्थात् (n + 1) वाँ पद एवं (n + 2) वाँ पद अर्थात् Tn+1 एवं Tn+2 है।
10.
(x + y)n के प्रसार में प्रारम्भ तथा अन्त से समान दूरी के पदों के द्विपद गुणांकों के मान .......................... होते हैं।
हल:
समान, अर्थात् nCr = nCn - r
लघूत्तरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1. द्विपद प्रमेय द्वारा (1 + √3)4 + (1 - √3)4 को सरल कीजिए।
हल:
द्विपद प्रमेय से-
(1 + √3)4 = 1 + 4Cı (√3)1 + 4C2 (√3)2 + 4C3 (√3)3 + 4C4 (√3)4 ......... (1)
तथा (1 - √3)4 = 1 - 4C1 (√3)1 + 4C2 (√3)2 - 4C3 (√3)3 + 4C4 (√3)4 ............... (2)
समीकरण (1) व (2) को जोड़ने पर
(1 + √3)4 + (1 - √3)4 = 2[1 + 4c2(√3)2 + 4C4 (√3)4]
= 2 [1 + 6.3 + 1.9]
= 2 (1 + 18 + 9) = 2 × 28
= 56
प्रश्न 2.
के प्रसार में मध्य पद ज्ञात कीजिए।
हल:
प्रसार में पदों की कुल संख्या = 9 + 1 = 10 (सम)
∴ दो मध्य पद क्रमश: वाँ पद तथा वाँ पद अर्थात् 5वाँ पद तथा 6ठा पद होंगे।
∴5वाँ पद = (4 + 1)वाँ पद = 9C4 . (2x)9 - 4 .
= . 25 x5 .
प्रश्न 3.
के प्रसार में x से स्वतन्त्र पद ज्ञात कीजिए।
हल:
माना प्रसार का (r + 1)वाँ पद x से स्वतन्त्र है।
प्रसार का (x + 1)वाँ पद (Tr + 1) = 11Cr . (2x4)11 - r .
=
= .......................... (1)
∵ उपर्युक्त पद x से स्वतन्त्र है, अतः x की घात = 0
अर्थात् 44 - 11r = 0 या 11r = 44 ∴ r = 4
∴ समीकरण (1) में r = 4 रखने पर, x से स्वतन्त्र पद
प्रश्न 4.
(1 + x)2n के विस्तार में (p + 1) वें पद का गुणांक (p + 3) वें पद के गुणांक के बराबर हो, तो दिखाइए कि p = n - 1.
हल:
(1 + x)2n के विस्तार में, (p + 1)वाँ पद = 2nCp . xp
तथा (p + 3)वाँ पद = {(p + 2) + 1}वाँ पद = 2nCp + 2 . xp + 2
प्रश्नानुसार,
(p + 1) वें पद का गुणांक = (p + 2)वें पद का गुणांक
2nCp = 2nCp + 2 ⇒ p + (p + 2) = 2n [∵ nCr = nCn - r]
⇒ 2p = 2n - 2
⇒ p = n - 1
निबन्धात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
(x + a)n के द्विपद प्रसार के दूसरे, तीसरे और चौथे पद क्रमश: 240, 720 और 1080 हैं। x, a तथा n ज्ञात कीजिए ।
हल:
हमें ज्ञात है कि दूसरा पद T2 = 240
परन्तु T2 = nC1 xn - 1 . a
इसलिए nC1 xn - 1 . a = 240 ...................... (1)
इसी प्रकार nC2 xn - 2 a2 = 720 .......................... (2)
और nC3 xn - 3 a3 = 1080 ........................... (3)
(2) को (1) से भाग करने पर हमें प्राप्त होता है,
इन समीकरणों को हल करने से हम x = 2 और a = 3 प्राप्त करते हैं।
प्रश्न 2.
यदि के प्रसार में x7 का गुणांक तथा x-7 का गुणांक बराबर हैं तब सिद्ध कीजिए ab - 1 = 0
हल:
के प्रसार का व्यापक पद
दोनों के गुणांक समान हैं इसलिए-
⇒ a7b7 = 1
⇒ (ab)7 = 1
अत: ab = 1
ab - 1 = 0
प्रश्न 3.
(1 + y)n के विस्तार में यदि 5वें, 6ठे तथा 7वें पदों के गुणांक समान्तर श्रेणी में हों, तो n का मान ज्ञात कीजिए।
हल:
∵ (1 + y)n के प्रसार में Tr + 1 = nCr yr
∴ (r + 1) वें पद का गुणांक = nCr
∴ 5 वें पद का गुणांक = nC4
6ठे पद का गुणांक = nC5
7वें पद का गुणांक = nC6
nC4, nC5, nC6 समान्तर श्रेणी में हों, तब
2nC5 = nC4 + nC6
⇒ (17 - n) (n - 4) (n - 5) = 30 (n - 5)
⇒ (17 - n) (n - 4) = 30
⇒ 21n - 68 - n2 = 30
⇒ n2 - 21n + 98 = 0
⇒ (n - 14) (n - 7) = 0
⇒ n = 7 या 14
∴ n = 7 या 14
प्रश्न 4.
यदि (1 + x - 2x2)6 का पूर्ण प्रसार 1 + a1x + a2x2 + a3x3 + ......................... + a12x12 द्वारा निरूपित हो, तब सिद्ध कीजिए कि a2 + a4 + a6 + .................. + a12 = 31.
हल:
दिये गये प्रसार में x = 1 और x = - 1 रखने पर
(1 + 1 - 2 × 12)6 = 1 + a1 + a2 + a3 + a4 + ...................... + a12
0 = 1 + a1 + a2 + a3 + a4 + ................. + a12 ................ (1)
(1 - 1 - 2 × 1)6 = 1 - a1 + a2 - a3 + a4 - ............................ + a12 ........... (2)
समीकरण (1) तथा (2) को जोड़ने पर
0 + 64 = 2 + 2a2 + 2a4 + 2a6 + 2a8 + 2a10 + 2a12
64 = 2 (1 + a2 + a4 + a6 + a8 + a10 + a12)
⇒ = 1 + a2 + a4 + a6 + a8 + a10 + a12
⇒ 32 = 1 + a2 + a4 + a6 + a8 + a10 + a12
⇒ 32 = a2 + a4 + a6 + a8 + a10 + a12
प्रश्न 5.
सिद्ध कीजिए कि ( 1 + x)n + 1 के विस्तार में (r + 1) वें पद का गुणांक, (1 + x)n के प्रसार में rवें तथा (r + 1) वें पद के गुणांकों के योग के बराबर होता है।
हल:
(1 + x)n + 1 के विस्तार में
(x + 1)वाँ पद = n + 1Cr . xr
(r + 1) वें पद का गुणांक = n + 1Cr
पुन: (1 + x)n के प्रसार में, वें पद का गुणांक = nCr - 1
तथा (r + 1)वें पद का गुणांक = nCr
∴ (1 + x)n के प्रसार में वें तथा (r + 1) वें पदों के गुणांक का योग
= (1 + x)n + 1 के प्रसार में (r + 1) वें पद का गुणांक
प्रश्न 6.
सिद्ध करो कि के प्रसार में xp का गुणांक निम्नलिखित है-
हल:
प्रश्न 7.
यदि (1 - x + x2)4 = 1 + p1x + p2x2 + ............... + p8x8 हो, तो सिद्ध कीजिए कि-
P2 + p4 + P6 + P8 = 40
हल:
दिया है। :
(1 - x + x2)4 = 1 + p1x + p2x2 + p3x2 ............... + p8x8 .................... (1)
(1 - 1 + 1)4 = 1 + p1 + p2 + p3 + p4 + .................. + p8
या 1 = 1 + p1 + p2 + P3 + P4 -- ........ + P8 ....................... (2)
पुन: समीकरण (1) में x = - 1 रखने पर
[1-(-1) + (-1)2]4 = 1 + p1 (-1) + P2 (-1)2 + P3 (- 1)3
+ P4 (- 1)4 + .............. + p8 (- 1)8
या 34 = 1 - P1 + P2 - P3 + P4 - ................ + P8
समीकरण (2) व (3) को जोड़ने पर
1 + 34 = 2 (1 + P2 + P4 + P6 + P8)
या 1 + P2 + P4 + P6 + P8 = = 41
या p2 + P4 + P6 + P8 = 40
प्रश्न 8.
यदि (1 + x)2n + 2 के प्रसार के मध्य पद का गुणांक p तथा (1 + x)2n + 1 के प्रसार के मध्य पदों के गुणांक q तथा हों, तब सिद्ध कीजिए कि-
q + r = p
हल:
(1 + x)2n + 2 के प्रसार में कुल पद 2n + 3 होंगे। अतः मध्य पद
= = (n + 2) वाँ पद होगा।
∴ Tn + 2 = T(n + 1) + 1 = 2n + 2Cn + 1 xn + 1
अतः मध्य पद अर्थात् (x + 2) वें पद का गुणांक
p = 2n + 2Cn + 1 ........................ (1)
अब (1 + x)2n + 1 के प्रसार में कुल पद 2n + 1 + 1 = (2n + 2) पद होंगे।
जिनके मध्यपद (n + 1) वाँ तथा (n + 2) वाँ होंगे।
अत: (1 + x)2n + 1 के प्रसार में (n + 1) वें पद का गुणांक
q = 2n + 1Cn ........................ (2)
तथा (n + 2) वें पद का गुणांक r = 2n + 1Cn + 1
∴ q + r = 2n + 1Cn + 2n + 1Cn + 1
प्रश्न 9.
यदि (1 + x)n के प्रसार में a1, a2, a3 तथा a4 पदों के गुणांक हैं, तो सिद्ध कीजिये कि-
हल:
प्रश्न 10.
सिद्ध कीजिए कि यदि ॥ सम हो, तब (1 + x)n के प्रसार में मध्ये पद का गुणांक 2n होगा यदि n विषम हो, तो दोनों मध्य पदों का गुणांक 2n होगा।
हल:
(i) n के सम होने पर माना n = 2k
∴ (1 + x)2k के प्रसार में (2k + 1) पद होंगे, जिनका मध्य
पद
= (k + 1)वाँ पद होगा ।
∴ Tk + 1 = 2kCk xk
∴ मध्य पद का गुणांक = 2kCk
(ii) यदि n विषम है तो माना n = 2k + 1, अत: (1 + x)2k + 1 के विस्तार में (2k + 1) + 1 अर्थात् (2k + 2) पद होंगे।
इसलिए मध्य पद = k + 1 वाँ पद—
तथा वाँ पद = k + 2वाँ पद होगा।
∴ Tk + 1 = 2k + 1Ckxk
तथा Tk + 2 = 2k + 1Ck + 1xk + 1
= 2k+1C(2k+1) - (k+1) xk+1 [∵ nCr = nCn - r]
= 2k+1Ckxk+1
⇒ Tk + 1 तथा Tk + 2 का गुणांक एक ही है तथा यह है
= 2k+1Ck
प्रश्न 11.
यदि Co, C1, C2, .............. Cn, (1 + x)n के प्रसार में द्विपद गुणांक हैं, तो सिद्ध कीजिए कि-
हल:
प्रश्न 12.
यदि Co, C1, C2, .......... Cn, (1 + x)n के प्रसार में द्विपद गुणांक हैं, तो सिद्ध कीजिए कि-
हल:
बहुचयनात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
के विस्तार में कुल पदों की संख्या है-
(A) 11
(B) 13
(C) 10
(D) 14
हल:
(B) 13
प्रश्न 2.
के विस्तार में 7वाँ पद है-
(A) 8C7 (a)7
(B) 8C7 (a)
(C) 8C6 (a)6
(D) 8C6 (a)2
हल:
(C) 8C6 (a)6
प्रश्न 3.
(a - x)8 के प्रसार में मध्य पद है-
(A) 56a3x5
(B) - 56a3x5
(C) 70a4x4
(D) - 70a4x4
हल:
(C) 70a4x4
प्रश्न 4.
के प्रसार में अचर पद है-
(A) पाँचवाँ
(B) चौथा
(C) छठवाँ
(D) सातवाँ
हल:
(B) चौथा
प्रश्न 5.
(x + a)n के प्रसार में व्यापक पद है-
(A) nCr xn - r . ar
(B) nCr xr . ar
(C) nCn-r xn - r . ar
(D) nCn-r xr . an-r
हल:
(A) nCr xn - r . ar
प्रश्न 6.
के विस्तार में x रहित पद का मान है-
(A) 264
(B) - 264
(C) 7920
(D) - 7920
हल:
(C) 7920
प्रश्न 7.
के विस्तार में x-17 रहित पद का मान है-
(A) 1365
(B) - 1365
(C) 3003
(D) - 3003
हल:
(B) - 1365
प्रश्न 8.
यदि (1 + x)18 के प्रसार में (r - 2) वें तथा (r - 2) वें पदों के गुणांक बराबर हों, तब r का मान. है-
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
हल:
(B) 6
प्रश्न 9.
यदि (a + b)n तथा (a + b)n + 3 के प्रसार में क्रमश: दूसरे एवं तीसरे तथा तीसरे एवं चौथे पदों का अनुपात बराबर हो, तो n का मान है-
(A) 5
(B) 6
(C) 3
(D) 4
हल:
(A) 5
प्रश्न 10.
यदि के प्रसार में x7 तथा x8 के गुणांक समान हैं, तो x का मान होगा-
(A) 15
(B) 45
(C) 55
(D) 56
हल:
(C) 55
प्रश्न 11.
के प्रसार में मध्य पद है--
(A) 250
(B) 252
(C) 251
(D) 253
हल:
(B) 252
प्रश्न 12.
यदि (1 + x)n के प्रसार में C0, C1, C2 ................... Cn विभिन्न पदों के गुणांक हों, तब C0 + C2 + C4 + ..................... बराबर होगा -
(A) 2n
(B) 2n - 1
(C) 2n- 1
(D) 2n + 1
हल:
(C) 2n- 1
प्रश्न 13.
यदि (x + a)n के प्रसार में विषम एवं सम पदों का योग क्रमशः
A और B हो, तब (x + a)2n - (x - a)2n बराबर होगा -
(A) 4 (A + B)
(B) AB
(C) 4 (A - B)
(D) 4AB
हल:
(D) 4AB
रिक्त स्थानों की पूर्ति करो-
प्रश्न 1.
द्विपद प्रमेय में आने वाले गुणांक nCr ............................ को कहते हैं।
हल:
द्विपद गुणांक
प्रश्न 2.
(a + b)n के प्रसार में पदों की संख्या .................................. है जबकि n कोई धन पूर्णांक है।
हल:
(n + 1)
प्रश्न 3.
(a + b)n के प्रसार में व्यापक पद Tr + 1 = ...........................
हल:
nCr an - r br
प्रश्न 4.
(a + b)n के प्रसार में यदि n सम धन पूर्णांक है तो मध्य पद .............................. वाँ पद है।
हल:
+ 1
प्रश्न 5.
(2x - 3y)9 में पदों की संख्या ................................... है।
हल:
10
प्रश्न 6.
(a + b + c)n के प्रसार में पदों की संख्या ......................................... होती है जबकि n धन पूर्णांक है।
हल:
प्रश्न 7.
(x + a)n - (x - a)n के प्रसार में कुल ................................ पद होते हैं यदि n सम धनात्मक संख्या है।
हल:
प्रश्न 8.
(x2 - y)6 के प्रसार में व्यापक पद .................................... है|
हल:
(- 1)r 6Cr x12 - 12r yr
प्रश्न 9.
के प्रसार में 11वाँ पद ..................................... है।
हल:
-25C15 ×
प्रश्न 10.
यदि (2 + a)50 के प्रसार में 17 व 18वाँ पद समान है तो a का मान ................................ है।
हल:
1
निम्नलिखित कथनों के लिए सत्य / असत्य लिखिए-
प्रश्न 1.
के प्रसार में मध्य पद है।
हल:
सत्य
प्रश्न 2.
(x + 2y)9 के प्रसार में x6 y3 का गुणांक 627 है।
हल:
असत्य
प्रश्न 3.
के प्रसार में x रहित पद 595 है।
हल:
असत्य
प्रश्न 4.
के प्रसार में x-17 का गुणांक - 1365 है।
हल:
सत्य
प्रश्न 5.
के प्रसार में मध्य पद 252 है।
हल:
सत्य
प्रश्न 6.
के प्रसार में x रहित पद T5 है।
हल:
असत्य
प्रश्न 7.
यदि के प्रसार में x का गुणांक 270 है तब λ = 3
हल:
सत्य
प्रश्न 8.
(x + a)100 + (x - a)100 के प्रसार में पदों की कुल संख्या 50 है।
हल:
असत्य
प्रश्न 9.
(1 + x)n (1 + )n के प्रसार में का गुणांक है।
हल:
सत्य
प्रश्न 10.
के प्रसार में x-3 का गुणांक 330 m7 है।
हल:
असत्य
सही मिलान कीजिए-
हल:
1. (h)
2. (t)
3. (j)
4. (1)
5 (c)
6. (d)
7. (a)
8. (g)
9. (e)
10. (b)