Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Important Questions Chapter 4 गणितीय आगमन का सिद्धांत Important Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
अतिलघूतरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
यदि कथन P(n): n3 + 2, 5 का गुणज है । क्या यह कथन n .के सभी मानों के लिए सत्य है?
हल:
असत्य है। ∵ n∈ N के लिए यह 5 का गुणज प्राप्त नहीं होता है|
प्रश्न 2.
यदि कथन P (n) है "n2 - n + 41 अभाज्य संख्या है" तो P( 41 ) का मान लिखिए।
हल:
P(41) = (41)2 – 41 + 41 = (41)2
जो कि अभाज्य संख्या नहीं है। अतः कथन असत्य है
प्रश्न 3.
2 + 4 + 6 + ................. n पदों का योग लिखिए।
हल:
प्रश्न 4.
यदि P(n) कथन है "n2 + n सम संख्या है।" तो P( 3 ) का मान लिखिए।
हल:
P (3) = (3)2 + 3 = 9 + 3 = 12
जो कि एक सम संख्या है।
प्रश्न 5.
n ∈ N के लिए 23n - 7n - 1, जहाँ n एक धनपूर्णांक है, किससे विभाज्य है? लिखिए ।
हल:
49 से। ∵ n = 2 रखने पर 49 प्राप्त होता है।
प्रश्न 6.
32n - 2n - 1, ∀ n ∈ N को विभाजित करने वाला सबसे बड़ा धनात्मक पूर्णांक लिखिए।
हल:
माना Tn = 32n – 2n - 1
या Tn = 32n - (2n + 1)
यहाँ हम देखते हैं कि 32n तथा (2n + 1), n के प्रत्येक मान के लिए विषम हैं। लेकिन प्रत्येक दो विषम संख्याओं का अन्तर हमेशा सम होता है और सभी सम संख्याएँ 2 से विभाज्य होती हैं। ∴ 32n - 2n - 1 ∀ n ∈ N को विभाजित करने वाला सबसे बड़ा धनात्मक पूर्णांक 2 होगा।
प्रश्न 7.
यदि n सम प्राकृत संख्या हो, तो n (2 1) को विभाजित करने वाला सबसे बड़ा धनात्मक पूर्णांक लिखिए ।
हल:
माना Tn = n(n2 - 1) = n(n - 1) (n + 1)
या Tn = (n - 1) n (n + 1)
यहाँ हम देखते हैं कि n (n2 - 1 ) क्रमश: तीन प्राकृत संख्याओं (n - 1) n (n + 1) का गुणनफल है। इन तीनों संख्याओं में से पहली विषम संख्या, दूसरी सम संख्या तथा तीसरी 3 का गुणक है । अत: n (n2 - 1 ) को विभाजित करने वाला सबसे बड़ा धनात्मक पूर्णांक 6 है।
प्रश्न 8.
यदि कथनं P (n) : n (n + 1) + 1 है, तो P(4) लिखिए।
हल:
∵ P (n) = n(n + 1) + 1
∴ P(4) = 4(4 + 1) + 1
= 4.5+ 1
= 20 + 1
= 21
प्रश्न 9.
यदि कथन P (n) : 4n > n है, तो क्या P(3) सत्य है ?
हल:
∵ P(n) : 4n > n
∴ P(3) : 43 > 3
64 > 3
अतः यह कथन सत्य है|
प्रश्न 10.
यदि कथन P(n) : n(n + 1) + 1 विषम संख्या है, तो P(3) लिखिए।
हल:
P( 3 ) = 3(3 + 1) + 1
= 3 × 4 + 1
P(3) = 13
प्रश्न 11.
यदि कथन P(n) : n3 + 2, 5 का गुणज है। क्या कथन " के सभी मानों के लिए सत्य है ?
हल:
असत्य है।
प्रश्न 12.
1 + (1 + 3) + (1 + 3 + 5) + ........................ का nवाँ पद लिखिए।
हल:
Tn = 1 + 3+ 5 + 7 + .......................... nपद
Tn = n2
प्रश्न 13.
\(\frac{1}{1.2}+\frac{1}{2.3}+\frac{1}{3.4}+\ldots \ldots+\frac{1}{n(n+1)}\) का योग लिखिए|
हल:
माना इनका योग Tn है ।
अतः यह स्पष्ट है कि यहाँ पर संख्याएँ आपस में मिलकर कट रही हैं, केवल शेष निम्न संख्याएँ ही बचेंगी-
Tn = 1 - \(\frac{1}{n+1}\)
= \(\frac{n+1-1}{n+1}\) = \(\frac{n}{n+1}\)
प्रश्न 14.
यदि कथन P (n) : n (n + 1) (n + 2), "12 से भाज्य' तो प्रदर्शित कीजिए कि P (3) व P(4) सत्य हैं लेकिन P(5) नहीं ।
हल:
P(n): n(n + 1) (n + 2), 12 सें भाज्य है।
n = 3 के लिए P( 3 ) : 3(3 + 1) (3 + 2) = 3 × 4 × 5 = 12 × 5
जो कि 12 से भाज्य है। अत: P (3) सत्य है।
n = 4 के लिए P (4): 4(4 + 1) (4 + 2) = 4 × 5 × 6 = 120 = 12 × 10
जो कि 12 से भाज्य है। अत: P( 4 ) सत्य है।
n = 5 के लिए P (5): 5 (5 + 1) (5 + 2) = 5 × 6 × 7 = 210
जो कि 12 से भाज्य नहीं है । अत: P ( 5 ) सत्य नहीं है।
लघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
गणितीय आगमन सिद्धान्त के द्वारा सिद्ध कीजिए कि प्रत्येक प्राकृतिक संख्या n के लिए
2 + 22 + 23 + ................ + 2n = 2.(2n - 1)
हल:
दिए गए सूत्र के दोनों पक्षों में n = 1 रखने पर
वामपक्ष = 21 = 2 तथा दक्षिणपक्ष = 2(21 - 1) = 2
∴ दिया गया सूत्र n = 1 के लिए सत्य है।
पुनः माना कि दिया गया सूत्र के n = k के लिए सत्य है ।
∴ सूत्र में n = k रखने पर
2 + 22 + 23 + .................... + 2k = 2(2k - 1) .................... (i)
अब सूत्र के वामपक्ष में दी गई श्रेणी के भवें पद 2n में n = k + 1 रखने पर 2k + 1 प्राप्त होता है जिसे समीकरण (i) के दोनों पक्षों में जोड़ने पर
2 + 22 + 23 + ..................... + 2k + 2k + 1 = 2(2k - 1) + 2k + 1
= 2k + 1 - 2 + 2k + 1
= 2.2k + 1 - 2
= 2 (2k + 1 - 1)
इससे प्रदर्शित होता है कि दिया हुआ सूत्र n = k + 1 के लिए भी सत्य है। अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से दिया हुआ सूत्र प्रत्येक n ∈ N के लिए सत्य है।
प्रश्न 2.
गणितीय आगमन सिद्धान्त द्वारा सिद्ध कीजिए कि प्रत्येक प्राकृतिक संख्या n के लिए 11n + 2 + 122n + 1, 133 से विभाज्य है।
हल:
दोनों पक्षों में n = 1 रखने पर
11n + 2 + 122n + 1 = 113 + 123 = 1331 + 1728 = 3059
= 133 × 23
जो कि स्पष्टत: 133 से विभाज्य है ।
∴ दिया हुआ कथन n = 1 के लिए सत्य है।
माना कि दिया हुआ कथन n = k के लिए सत्य है।
अर्थात् (11)k + 2 + 122k + 1, 133 से विभाज्य है ।
∴ (11)k + 2 + 122k + 1 = 133p [जहाँ p ∈ N] ......... (i)
पुन: n = k + 1 लेने पर
11n + 2 + 122n + 1 = 11k + 3 + 122k + 3
= 11. 11k + 2 + 122, 122k + 1
= 11. 11k + 2 + 144, 122k + 1
= 11. 11k + 2 + (11 + 133). 122k + 1
= 11. (11k + 2 + 122k + 1) + 133 . 122k + 1
= 11. (133p) + 133. 122k + 1 [समीकरण (i) से]
= 133 (11p + 122k + 1)
स्पष्ट है कि दायाँ पक्ष 133 से विभाज्य है ।
इससे प्रदर्शित होता है कि n = k + 1 के लिए भी 11n + 2 + 122n + 1, 133 से विभाज्य है। अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से दिया हुआ कथन प्रत्येक n ∈ N के लिए सत्य है।
प्रश्न 3.
गणितीय आगमन सिद्धान्त के द्वारा सिद्ध कीजिए कि n ≥ 3, n ∈ N के लिए 2n > 2n + 1
हल:
हम देखते हैं कि n = 1 के लिए 21 ≯ 2.1 + 1 = 3
तथा n = 2 के लिए 22 ≯ 2.2 + 1 = 5
और n = 3 के लिए 23 = 8 तथा 2.3 + 1 = 7
अर्थात् 23 > 2.3 + 1
अतः दिया गया कथन n = 3 के लिए सत्य है।
माना दिया गया कथन n = k के लिए सत्य है, जहाँ k > 3
अर्थात्_ n = k के लिए
2k > 2k + 1 ................ (i)
अब n = k + 1 के लिए
2n = 2k + 1 = 21 . 2k = 2.2k
> 2(2k + 1) [समीकरण (i) से]
> 2(k + k + 1)
> 2(k + 1) + 2k
> 2(k + 1) + 1 [∵ k > 3 ⇒ 2k > 6 > 1]
अर्थात् 2k + 1 > 2 (k + 1) + 1
अतः दिया गया कथन n = k + 1 के लिए भी सत्य है।
∴ गणितीय आगमन सिद्धान्त से दिया गया कथन प्रत्येक n ≥ 3, n ∈ N के लिए सत्य है।
प्रश्न 4.
1 + 3 + 5 + ......... + (2n - 1) = n2
हल:
P (n): 1 + 3 + 5 + ................. + (2n - 1) = n2
P( 1 ) के लिए n = 1 रखने पर L.H.S. = 1 L.H.S. = 1
R.H.S. = 12 = 1
∴ L.H.S. = R.H.S.
P(2) के लिए n = 2 रखने पर L.H.S. = 1 + 3: = 4
R.H.S.= 22 = 4
∴ L.H.S. = R.H.S.
अतः कथन P(1) तथा P ( 2 ) सत्य हैं ।
माना कि कथन P(k) सत्य है, अर्थात्
1 + 3 + 5 + ................... (2k - 1) = k2 ................... (i)
P(k + 1 ) के लिए दोनों पक्षों में 2 (k + 1 ) - 1 = 2(k + 1) जोड़ने पर
1 + 3 + 5 + (2k - 1) + (2k + 1) = k2 + (2k + 1)
[समीकरण (i) से मान रखने पर ]
= (k + 1)2
कथन P(k + 1), कथन P(k) P(k + 1) के रूप में है अर्थात् कथन p(k + 1) सत्य है। अर्थात् कथन n के सभी मानों के लिए सत्य है।
प्रश्न 5.
32n - 1, 8 से भाज्य है ।
हल:
कथन P (n): 32n - 1, 8 से भाज्य है
अर्थात् 32n - 1 = 8d
P(1) के लिए n = 1 रखने पर
32.1 - 1 = 8, 8 से भाज्य है ।
P(2) के लिए n = 2 रखने पर
32.2 - 1 = 81 - 1 = 80, 8 से भाज्य है।
अत: P(1) तथा P(2) सत्य हैं ।
माना कि कथन P(k) सत्य है, अर्थात्
32k - 1 = 8d ............... (i)
कथन P(k + 1) की सत्यता की जाँच के लिए
= 32(k + 1) - 1
= 32k + 2 - 1
= 32k 32. 1
= (8d + 1)32 - 1 [समीकरण (i) से मान रखने पर]
= (8d + 1) . 9 - 1
= 9.8d + 9 - 1
= 9.8d + 8
= 8 (9d + 1) = 8L L ∈ I
अत: 32(k+1) - 1, 8 से भाज्य है।
⇒ P(k + 1) सत्य कथन है
अत: कथन P(n), n के प्रत्येक मान के लिए सत्य है।
प्रश्न 6.
72n + 23n - 3 . 3n - 1, 25 से भाज्य है ।
हल:
P(n) : 72n + 23n - 3 . 3n - 1, 25
अर्थात् 72n + 23n - 3 . 3n - 1 = 25d
P(1) के लिए n = 1 रखने पर
72.1 + 23-3 . 31 - 1 = 49 + 1 = 50, 25 से भाज्य है ।
P(2) के लिए n = 2 रखने पर -
72 × 2 + 23 × 2 - 3 × 32 - 1 = 74 + 23 × 3 = 2401 + 24
= 2425, 25 से भाज्य है।
अतः कथन P(1) तथा P (2) सत्य हैं ।
माना कि कथन P(k) सत्य है। अर्थात्
72k + 23k - 3 . 3k - 1 = 25d ................. (i)
P(k + 1) की सत्यता की जाँच के लिए
72(k + 1) + 23(k + 1) - 3 - 3k + 1 - 1
= 72k. 72 + 23k . 3k
= (25d - 23k - 3 . 3k - 1) 49 + 23k . 3k [समीकरण (i) से मान रखने पर]
= 25d . 49 - 49.23k - 3 . 3k - 1 + 23k . 3k
= 25d. 49 - 23k - 3. 3k - 1 (49 - 23 . 31)
= 25d. 49 - 23k - 3 . 3k - 1 . 25
= 25 [49d - 23k - 3 . 3k - 1]
= 25L जहाँ L ∈ I
⇒ 72(k + 1) + 23(k + 1)- 3 . 3(k + 1) - 1, 25 से भाज्य है।
⇒ P(k + 1) सत्य है ।
इससे सिद्ध होता है कि P (n), n के प्रत्येक मान के लिए सत्य है।
प्रश्न 7.
n(n + 1) (n + 2), 6 से भाज्य है ।
हल:
कथन P (n) : n (n + 1) (n + 2), 6 से भाज्य है।
कथन P( 1 ) के लिए, 1(1 + 1) (1 + 2) = 6, 6 से भाज्य है।
कथन P( 2 ) के लिए, 2 ( 2 + 1) (2 + 2) = 24, 6 से भाज्य है।
अतः कथन P(1) तथा P (2) सत्य हैं।
माना कि कथन P (k) सत्य है, अर्थात्
k(k + 1) (k + 2), 6 से भाज्य है ।
⇒ k(k + 1) (k + 2) = 6d, d (पूर्णांक है)
कथन P(k + 1) के लिए-
(k + 1) (k + 2) (k + 3) = k (k + 1) (k + 2) + 3(k + 1) (k + 2)
= 6d + 3(k + 1) (k + 2)
(k + 1) तथा (k + 2) दो क्रमागत संख्याएँ हैं।
जिनका गुणनफल सदैव सम संख्या होती है। अत: 3 (k + 1)
(k + 2) भी 6 से भाज्य होगी।
अर्थात् (k + 1) (k + 2) (k + 3) भी 6 से भाज्य होगी।
अतः कथन P(k + 1) सत्य है
अत: कथन P(n), n के सभी मान के लिए सत्य है|
प्रश्न 8.
गणितीय आगमन सिद्धान्त के प्रयोग द्वारा प्राकृत संख्याओं (n ∈ N) के लिए सिद्ध कीजिए कि
13 + 23 + 33 + ........ + n3 = \(\frac{[n(n+1)]^2}{4}\) = \(\frac{n^2(n+1)^2}{4}\)
हल:
माना कि
P(n) : 13 + 23 + 33 + ........ + n3 = \(\frac{[n(n+1)]^2}{4}\)
n = 1 रखने पर
L.H.S.
= P(1) = 13 = 1
R.H.S. = \(\frac{[1(1+1)]^2}{4}=\frac{4}{4}\) = 1
L.H.S. = R.H.S.
अतः कथन n = 1 के लिए सत्य है।
पुनः माना कि कथन n = k अर्थात् P(k) सत्य है।
अतः कथन P(k + 1) के लिए सत्य है ।
अतः गणितीय आगमन सिद्धान्त से दिया गया कथन सभी प्राकृत संख्याओं ņ के लिए P(n) सत्य है।
निबन्धात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
गणितीय आगमन विधि से सिद्ध कीजिए कि n(n + 1) (2n + 1), 6 से विभाजित है
∀ n ∈ N.
हल:
माना P(n) कथन है-
“n(n + 1) (2n + 1), 6 से विभाजित है। "
⇒ P(n) : n(n + 1) (2n + 1), 6 से विभाजित है।
यहाँ P(n) : n(n + 1) (2 × 1 + 1), 6 से विभाजित है।
n = 1 रखने पर
∵ 1(1 + 1) (2n + 1) = 6, जो कि स्पष्टतया 6 से विभाजित है ।
∴ P (1) सत्य कथन है ।
माना P(k) सत्य कथन है ।
तब k(k + 1) (2k + 1), 6 से विभाजित है।
⇒ k(k + 1) (2k + 1) = 6d ∀ d ∈ N ........ (i)
अब हम सिद्ध करेंगे कि P (k + 1) सत्य है और इसके लिए हम सिद्ध करेंगे कि (k + 1) (k + 1 + 1) [2(k + 1) + 1], 6 से विभाजित है।
यहाँ (k + 1) (k + 1 + 1) [2(k + 1) + 1]
= (k + 1) (k + 2) (2k + 2 + 1)
= (k + 1) (k + 2) (2k + 1 + 2)
= (k + 1) (k + 2) (2k + 1) + 2(k + 1) (k + 2)
= k(k + 1) (2k + 1) + 2(k + 1) (2k + 1) + 2(k + 1) (k + 2)
= k(k + 1) (2k + 1) + 2(k + 1) (2k + 1 + k + 2)
= k(k + 1) (2k + 1) + 2(k + 1) (3k + 3)
= k(k + 1) (2k + 1) + 6(k + 1)2
= 6d + 6(k + 1)2 [समीकरण (i) के प्रयोग से]
= 6[d + (k + 1)2] = 6L
जहाँ L = d + (k + 1)2 ∈ N, जो कि 6 से विभाजित है ।
⇒ P(k + 1) सत्य कथन है ।
अत: P(k) सत्य है ⇒ P (k + 1) सत्य है ।
अतः गणितीय आगमन विधि से दिया हुआ कथन सत्य कथन है ∀ n ∈ N.
प्रश्न 2.
5 + 55 + 555 + ......... + 555 .......... 5 (n अंक) = \(\frac{5}{81}\) (10n + 1 - 9n - 10)
हल:
कथन P(k + 1), कथन P (k) के समान है, इसलिए कथन P(k + 1) भी प्रत्येक मान के लिए सत्य होगा।
प्रश्न 3.
आगमन विधि से सिद्ध करें
cos α + cos 2α + ..... + cos nα = sin \(\frac{n \alpha}{2}\) cosec \(\frac{\alpha}{2}\) cos \(\frac{(n+1) \alpha}{2}\)
हल:
माना
P(n) = cos α cos 2α + ............. + cos nα
= sin \(\frac{n \alpha}{2}\) cosec \(\frac{\alpha}{2}\) cos \(\frac{(n+1) \alpha}{2}\)
जब n = 1, तब L.H.S. = cos α
और R.H.S. = sin \(\frac{\alpha}{2}\) cosec \(\frac{\alpha}{2}\) cos α = cos α
∴ L.H.S. = R.H.S.
अत: P (1) सत्य है ।
माना P(k) सत्य है ।
⇒ cos α cos 2α + ............. + cos kα
अत: P(k + 1) सत्य है जब P (k) सत्य है ।
अतः गणितीय आगमन विधि द्वारा सभी प्राकृत संख्या 1 के लिए P(n) सत्य है।
बहुचयनात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
n ∈ N के लिए 23n - 7n - 1 विभाज्य होगा-
(A) 14
(C) 7
(B) 121
(D) 98
हल:
(C) 7
प्रश्न 2.
यदि n सम प्राकृत संख्या है तो n (n2 - 1 ) विभाज्य है-
(A) 4
(C) 6
(B) 5
(D) 8
हल:
(C) 6
प्रश्न 3.
n के सभी धनात्मक पूर्णांकों के लिए 2 + 5 + 8 + 11 + .......... + (3n - 1) का मान है-
(A) n(n – 1)
(B) n(n + 1)
(C) n (3n+1)
(D) \(\frac{n(n+3)}{2}\)
हल:
(C) n (3n+1)
प्रश्न 4.
n ∈ N के लिए 2n > n2 जबकि—
(A) n > 2
(C) n < 5 (B) n > 3
(D) n ≥ 5
हल:
(D) n ≥ 5
प्रश्न 5.
n ∈ N के लिए 3n - 2n एक-
(A) विषम संख्या है।
(B) सम संख्या है।
(C) दोनों प्रकार की हो सकती है।
(D) एक अभाज्य संख्या है।
हल:
(A) विषम संख्या है।
प्रश्न 6.
यदि n ∈ N तो कौनसा कथन सत्य है-
(A) n4 + < 10n
(B) n2 > 2n
(C) 2n < 2
(D) 23n > 7n + 1
हल:
(A) n4 + < 10n
प्रश्न 7.
प्रत्येक धन पूर्णांक 1 के लिए संख्या 7n - 3n, किससे विभाजित है-
(A) 4
(C) 6
(B) 5
(D) 7
हल:
(A) 4
प्रश्न 8.
यदि P (n) एक कथन है--" n (n + 1) (n + 2), 12 से भाज्य है।" तो सत्य कथन है-
(A) P(3)
(B) P(4)
(C) P(5)
(D) P(3) व P(4)
हल:
(D) P(3) व P(4)
प्रश्न 9.
यदि P (n) एक कथन है- "10n + 3 एक अभाज्य संख्या है ।" तो सत्य कथन है-.
(A) P(3)
(B) P(2)
(C) दोनों A व B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हल:
(B) P(2)
प्रश्न 10.
3n > n3, n ∈ N जबकि-
(A) n < 4 (C) n > 2
(B) n ≥ 3.
(D) n ≥ 4
हल:
(D) n ≥ 4
प्रश्न 11.
n ∈ N के लिए 32n - 2n + 1 विभाज्य है-
(A) 2 से
(B) 4 से
(C) 12 से
(D) 8 से
हल:
(A) 2 से
प्रश्न 12.
n ∈ N के लिए 72n + 16 - 1 विभाज्य है-
(A) 64 से
(B) 128 से
(C) 256 से
(D) इनमें से कोई नहीं
हल:
(A) 64 से
प्रश्न 13.
n ∈ N के लिए n(n - 1) (2n - 1) विभाज्य है—
(A) 12 से
(C) 5 से
(B) 24 से
(D) 6 से
हल:
(D) 6 से
प्रश्न 14.
n ∈ N के लिए 32n + 7 विभाज्य है-
(A) 16 से
(B) 9 से
(C) 8 से
(D) 6 से
हल:
(C) 8 से
प्रश्न 15.
P(n) एक कथन हैं-" n2 + n, 3 से भाज्य है" तो सत्य कथन
(A) P(4)
(B) P(3)
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हल:
(B) P(3)
प्रश्न 16.
प्रत्येक प्राकृत संख्या n के लिए n (n2 - 1 ) द्वारा विभाजित है-
(A) 4
(B) 6
(C) 10
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हल:
(B) 6
प्रश्न 17.
गणितीय आगमन के सिद्धान्त के अनुसार 13 + 23 + 33 + ......................... + n3 बराबर है-
(A) \(\left[\frac{n(n+1)}{2}\right]^2\)
(B) \(\left[\frac{n(n+2)}{2}\right]^2\)
(C) \(\left[\frac{n(n+1)(2 n+1)}{4}\right]^2\)
(D) \(\left[\frac{n(n+2)(n+3)}{2}\right]^2\)
हल:
(A) \(\left[\frac{n(n+1)}{2}\right]^2\)
प्रश्न 18.
धनात्मक पूर्णांक n के लिए, माना a (n) = 1 + \(\frac{1}{2}\) + \(\frac{1}{3}\) + \(\frac{1}{4}\) + ............... + \(\frac{1}{2^n-1}\), तब
(A) a (100) ≤ 100
(B) a (100) > 100
(C) a (200) ≤ 100
(D) a (200) > 100
हल:
(A) a (100) ≤ 100
प्रश्न 19.
n ∈ N के लिए, (23n - 1) विभाजित होगा-
(A) 25
(B) 8
(C) 7
(D) 3
हल:
(C) 7
प्रश्न 20.
10n + 3 (4n + 2) + 5, (n ∈ N) से भाज्य है-
(A) 7
(B) 5
(C) 9
(D) 17
हल:
(C) 9
रिक्त स्थानों की पूर्ति करो-
प्रश्न 1.
निगमन एक प्रक्रिया है जिसमें एक कथन सिद्ध करने को दिया जाता है जिसे .............................. कहते हैं।
हल:
प्रमेय
प्रश्न 2.
आगमन शब्द का अर्थ विशिष्ट स्थितियों या तथ्यों से .......................... करने से है।
हल:
व्यापकीकरण
प्रश्न 3.
R के किसी भी ऐसे उपसमुच्चय में जो आगमनिक है, .............................. अनिवार्य रूप से समाहित होता है।
हल:
N
प्रश्न 4.
गणितीय आगमन के प्रयोग वाली उपपत्ति के प्रथम चरण में P (1) को सत्य सिद्ध करते हैं, इस चरण को ............................. कहते हैं।
हल:
मूल चरण
प्रश्न 5.
गणितीय आगमन के प्रयोग वाली उपपति में यदि n = k के लिए कथन सत्य है तो यह n = k + 1 के लिए भी सत्य है। इसे ............................ कहा जाता है।
हल:
आगमन का चरण
प्रश्न 6.
प्रथम n प्राकृत संख्याओं का योग = ..........................
हल:
\(\frac{n(n+1)}{2}\)
प्रश्न 7.
प्रथम n प्राकृत संख्याओं के वर्गों का योग = ..........................
हल:
\(\frac{n(n+1)(2 n+1)}{6}\)
प्रश्न 8.
प्रथम n प्राकृत संख्याओं के घनों का योग = ............................
हल:
\(\left(\frac{n(n+1)}{2}\right)^2\)
प्रश्न 9.
यदि xn - 1, x - λ से विभाज्य है, तब λ का न्यूनतम धनात्मक मान = ...........................
हल:
1
प्रश्न 10.
n ∈ N के सभी मानों के लिए 3 × 52n + 1 + 23n + 1, ................................. से विभाज्य है।
हल:
17
निम्नलिखित कथनों के लिए सत्य / असत्य लिखिए-
प्रश्न 1.
1 + 3 + 32 + ..................... + 3n - 1 = \(\frac{3^n-2}{2}\), ∀ n ∈ N
हल:
असत्य
प्रश्न 2.
प्रथम n विषम प्राकृत संख्याओं का योग n2 होता है|
हल:
सत्य
प्रश्न 3.
\(\frac{1}{2.5}+\frac{1}{5.8}+\frac{1}{8.11}+\ldots \ldots . .+\frac{1}{(3 n-1)(3 n+2)}=\frac{n}{6 n+4}\), ∀ n ∈ N
हल:
सत्य
प्रश्न 4.
\(\frac{1}{1.4}+\frac{1}{4.7}+\frac{1}{7.10}+\ldots \ldots+\frac{1}{(3 n-2)(3 n+1)}=\frac{n}{3 n+2}\), ∀ n ∈ N
हल:
असत्य
प्रश्न 5.
\(\frac{1}{3.5}+\frac{1}{5.7}+\frac{1}{7.3}+\ldots \ldots . .+\frac{1}{(2 n+1)(2 n+3)}=\frac{n}{3(2 n+3)}\), ∀ n ∈ N
हल:
सत्य
प्रश्न 6.
1.2 + 2.22 + 3.22 + ................ + n.2 = (n - 1)2n + 1 + 2, ∀ n ∈ N
हल:
सत्य
प्रश्न 7.
2 + 5 + 8 + 11 + ................... + (3n - 1) = \(\frac{1}{2}\)n (3n - 1), ∀ n ∈ N
हल:
असत्य
प्रश्न 8.
\(\frac{1}{2}+\frac{1}{4}+\frac{1}{8}+\ldots \ldots . .+\frac{1}{2^n}=1+\frac{1}{2^n}\), ∀ n ∈ N
हल:
असत्य
प्रश्न 9.
52n - 1, n ∈ N के प्रत्येक मान के लिए 24 से विभाज्य है।
हल:
सत्य
प्रश्न 10.
\(\left(1+\frac{1}{1}\right)\left(1+\frac{1}{2}\right)\left(1+\frac{1}{3}\right) \ldots \ldots \ldots\left(1+\frac{1}{m}\right)\) = m + 2, ∀ n ∈ N
हल:
असत्य
सही मिलान कीजिए-
हल:
1. (d)
2. (f)
3. (a)
4. (b)
5. (e)
6. (j)
7. (h)
8. (i)
9. (c)
10. (g)