Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Important Questions Chapter 2 संबंध एवं फलन Important Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
अतिलघूतरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
समुच्चय A = {1, 2, 3, 4, 5, 6} में एक सम्बन्ध R इस प्रकार परिभाषित किया गया है कि xRy ⇔ x + 2y = 8 तो R का प्रान्त लिखिए।
हल:
दिया है- x + 2y = 8
∴ 2y = 8 - x
⇒ y = 8−x2
2 R3, 4R2, 6 R1
∴ R का प्रान्त = {2, 4, 6}
प्रश्न 2.
यदि A, 1 से 5 तक प्रथम पाँच प्राकृत संख्याओं का समुच्चय है और सम्बन्ध R समुच्चय A पर इस प्रकार परिभाषित है कि xRy ⇔ x < y, तो R का प्रान्त लिखिए ।
हल:
{1, 2, 3, 4}
प्रश्न 3.
A तथा B दो पृथक् समुच्चय हैं जिनमें प्रत्येक में 2 अवयव हैं, तो A से B में परिभाषित अरिक्त सम्बन्धों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
हल:
माना A = {a, b} तथा B {x, y}
अतः A से B में अरिक्त सम्बन्ध होंगे
aRx, aRy, bRx, bRy
अतः संख्या = 4
प्रश्न 4.
यदि A = {2, 4, 9} तथा B = {-3, -2, 1, 2} तथा एक सम्बन्ध R, A से B में इस प्रकार परिभाषित हो कि - aRb ⇔ b = √a तो R को क्रमित युग्म के समुच्चय के रूप में लिखिए।
हल:
A = {2, 4, 9}, B = {-3, -2, 1, 2}
लघूत्तरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
यदि x, y ∈ { 1, 2, 3} तो निम्न में कौनसे सम्बन्ध फलन हैं-
(i) f1 = {(x, y) : x + y > 3}
(ii) f2 = {(x, y) : x > 3}
(iii) f3 = {(x, y) : y = x + 1}
(iv) f4 = {(x, y) : x + y = 4}
हल:
(i) सम्बन्ध f1 को क्रमित युग्मों के रूप में निम्न प्रकार से लिखा जा सकता है--
ƒ1 = {(1, 3), (2, 2), (2, 3), (3, 1), (3, 2), (3, 3)}
यह सम्बन्ध फलन नहीं है, क्योंकि इसमें क्रमित युग्मों (2, 2) व (2, 3) के प्रथम अवयव समान हैं, इसी प्रकार क्रमित युग्मों (3, 1), (3, 2) व (3, 3) के प्रथम अवयव भी समान हैं।
(ii) सम्बन्ध f2 को क्रमित युग्मों के रूप में निम्न प्रकार से लिख सकते हैं-
f2 = {(2, 1), (3, 1), (3, 2)}
यह सम्बन्ध फलन नहीं है, क्योंकि 1 ∈ {1, 2, 3}, किन्तु 1 का प्रतिबिम्ब {1, 2, 3} में नहीं है।
(iii) सम्बन्ध f3 को क्रमित रूप लिखा जा सकता है।
f3 = {(1, 2), (2, 3)}
यह सम्बन्ध फलन नहीं है, क्योंकि 3 ∈ { 1, 2, 3}, किन्तु 3 का प्रतिबिम्ब {1, 2, 3} में नहीं है।
(iv) सम्बन्ध f4 को क्रमित रूप लिखा जा सकता है ।
f4 = {(1, 3), (2, 2), (3, 1)}
यह सम्बन्ध फलन है, क्योंकि इसके अन्तर्गत {1, 2, 3} का प्रत्येक अवयव इसके एक अद्वितीय अवयव से सम्बन्ध है
प्रश्न 2.
निम्न फलनों को क्रमित युग्मों के रूप में व्यक्त कीजिए तथा इनके परिसर भी लिखिए-
(i) f: A → R, f(x) = x2 + 1
{- 3, -2, -1, 0, 1, 2, 3}
हल:
f(x) = x2 + 1
यहाँ पर x के सभी मानों को रखकर फलन को क्रमित युग्मों के रूप में निम्न प्रकार से व्यक्त किया जा सकता है-
ƒ = {(- 3, 10), (- 2, 5), (- 1, 2), (0, 1), (1, 2), (2, 5), (3, 10)}
∴ f का परिसर = {1, 2, 5, 10}
(ii) g : B → I, g(x) = x2 - x
जहाँ B = {x: x ∈ N, x ≤ 5}
हल:
यहाँ पर x के सभी मानों को रखकर फलन 8 को क्रमित युग्मों के रूप में निम्न प्रकार से व्यक्त किया जाता है-
g = {(1, 0), (2, 2), (3, 6), (4, 12), (5, 20)}
∴ g का परिसर = {0, 2, 6, 12, 20}
प्रश्न 3.
यदि पूर्ण संख्याओं के समुच्चय में एक सम्बन्ध R इस प्रकार परिभाषित हो कि xRy ⇔ x2 + y2 = 25 तब R तथा R-1 को क्रमित युग्मों के समुच्चय के रूप में लिखिये तथा उनके प्रान्त भी ज्ञात कीजिए।
हल:
हम देखते हैं कि xRy ⇔ x2 + y2 = 25
⇒ y = ± √25−x2
यहाँ x = 0, ⇒ y = ± 5 ∴ (0, 5) ∈ R तथा (0, - 5) ∈ R
x = ± 3 ⇒ y = ± 4
∴ (3, 4) ∈ R, (-3, 4) ∈ R, (3, – 4) ∈ R तथा (- 3, 4) ∈ R
x = ± 4 ⇒ y = ± 3
∴ (4, 3) ∈ R, (4, - 3) ∈ R, (- 4, 3) ∈ R तथा (-4, -3) ∈ R
तथा
x = ± 5 ⇒ y = 0
∴ (5, 0) ∈ R तथा (- 5, 0) ∈ R
हम ये भी देखते हैं कि x के अन्य किसी पूर्णांकीय मान के लिये y का कोई पूर्णांकीय मान प्राप्त नहीं होता है, जो कि दिये गये सम्बन्ध को सन्तुष्ट करे ।
अतः R = {(0, 5), (0, -5), (3, 4), (-3, 4), (3, -4), (-3, -4), (4, 3), (4, -3), (-4, 3), (- 4, -3), (5, 0), (-5, 0)}
R-1 = {(5, 0), (-5, 0), (4, 3), (4, -3), (-4, 3), (-4, -3), (3, 4), (3, -4), (3, 4), (-3, -4), (0, 5), (0, 5)}
R का प्रान्त = {0, 3, -3, 4, −4, 5, −5} = R-1 का प्रान्त
प्रश्न 4.
यदि f: R → R, f(x) = x2 हो, तो ज्ञात कीजिए-
(i) f का परिसर
(ii) {x / f (x) = 4}
(iii) {y / f(y) = -1}
हल:
(i) - f का परिसर = {x ∈ R / 0 ≤ x < ∞}
(ii) ∵ f(x) = x2
x = 2 रखने पर f(2) = (2)2 = 4
x = - 2 रखने पर f (2) = (-2)2 = 4
∴ {2, -2}
(iii)) Φ (ऐसा सम्भव नहीं है।)
प्रश्न 5.
यदि f: R → R निम्न प्रकार से परिभाषित हो
तो
(i) निम्न का मान ज्ञात कीजिए-
f(12), f(π), f(√2)
हल:
(ii) f के अन्तर्गत समुच्चय R का प्रतिबिम्ब समुच्चय निकालिये।
हल:
∵ R परिमेय तथा अपरिमेय संख्याओं का समुच्चय है
∴∀ x ∈ Q, f(x) = 1
और ∀ x ∈ Q, f(x) = - 1, जबकि x एक वास्तविक संख्या है।
अतः f के अन्तर्गत R का प्रतिबिम्ब समुच्चय (1 - 1)
(iii) 1 और - 1 के पूर्व प्रतिबिम्ब ज्ञात कीजिए।
हल:
क्योंकि 1 उन सब वास्तविक संख्याओं का प्रतिबिम्ब है जो कि Q के अवयव हैं इसलिए 1 का पूर्व - प्रतिबिम्ब समुच्चय Q होगा और इसी प्रकार 1 उन वास्तविक संख्याओं का प्रतिबिम्ब है जो कि (R - Q) के अवयव हैं इसलिए - 1 का पूर्ण - प्रतिबिम्ब समुच्चय ( R - Q) होगा।
प्रश्न 6.
वह प्रान्त ज्ञात कीजिए जिसके अन्तर्गत फलन f(x) = 2x2 - 1 a g(x) = 1 - 3x आपस में बराबर हों । वह प्रान्त भी निकालिये जिसमें यह फलन आपस में बराबर नहीं हों।
हल:
दिया है f(x) = 8(x)
∴ 2x2 - 1 = 1 - 3x
⇒ 2x2 + 3x - 20 ⇒ (2x - 1) (x + 2) = 0
⇒ x = 12 या x = - 2 या दोनों।
वह प्रान्त {12, -2} के लिए फलन f और फलन g बराबर होंगे।
यदि दिये गये फलन वास्तविक संख्याओं के समुच्चय R से समुच्चय R के लिए परिभाषित हों, तो फलन f और g, प्रान्त R - {12, -2} के लिए बराबर नहीं होंगे।
प्रश्न 7.
यदि सम्मिश्र संख्याओं के समुच्चय C से वास्तविक संख्याओं के समुच्चय R में एक सम्बन्ध R इस प्रकार परिभाषित किया जाये कि xRy ⇔ |x| = y कारण सहित बताइये कि निम्नलिखित में से कौनसे सत्य अथवा असत्य हैं-
(i) (1 + i) R3
(iii) (2 + 3i ) R 13
(ii) 3R (-3)
(iv) (1 + i ) R1
हल:
दिया गया है किx Ry सत्य है यदि |x|
(i) यहाँ पर x = 1 + i तथा y = 3
अब |x| = |1 + i| = √(1)2 + (1)2 = √1 + 1 = √2
∴ | x | ≠ y अत: (1 + i ) R 3 असत्य है ।
(ii) यहाँ x = 3 तथा y = - 3
∴ |x| = 3 ≠ y अतः
3 R (-3) असत्य है|
(iii) यहाँ x = 2 + 3i तथा y = 13
∴ |x| = √(2)2+(3)2 = √4 + 9 = √13
∴ |x| ≠ ? ∴ (2 + 3i) R 13 असत्य है।
(iv) यहाँ पर x = 1 + i तथा y = 1
∴ |x| = √(1)2+(1)2 = √1 + 1 = √2
∴ | x | ≠ y ∴ (1 + i) R 1 असत्य है|
प्रश्न 8.
समुच्चय A = {2, 3, 4, 5} से समुच्चय B {3, 6, 7, 10} में एक सम्बन्ध R इस प्रकार परिभाषित है कि XRy ⇔ x, y के सापेक्ष अभाज्य है। सम्बन्ध R को क्रमित युग्मों के समुच्चय के रूप में लिखिए तथा R के प्रान्त एवं परिसर भी ज्ञात कीजिए।
हल:
यहाँ A = {2, 3, 4, 5} तथा B = {3, 6, 7, 10} परिभाषा के अनुसार xRy ⇔ x, y के सापेक्ष अभाज्य है ।
अतः जब x = 2 ∈ A तथा y = 3 ∈ B
तथा 2, 3 के सापेक्ष अभाज्य है अतः 2R3
अतः सम्बन्ध R = {(2, 3), (2, 7), (3, 7), (3, 10), (4, 3), (4, 7), (5, 3), (5, 6), (5, 7)}
तथा R को प्रान्त = {2, 3, 4, 5}
एवं R का परिसर
क्या = {3, 6, 7, 10}
प्रश्न 9.
क्या g = {(1, 1), (2, 3), (3, 5), (4, 7)} एक फलन है?
यदि g को g(x) = αx + β सूत्र द्वारा व्यक्त किया जाए तो α तथा β के मान ज्ञात कीजिए।
हल:
प्रश्नानुसार g = {(1, 1), (2, 3), (3, 5), (4, 7)}
यहाँ g एक फलन है क्योंकि अवयव 1, 2, 3, 4 के प्रतिबिम्ब 1, 3, 5, 7 हैं जो यह दर्शाते हैं कि प्रत्येक अवयव का एक प्रतिबिम्ब है। अतः यह एक फलन है ।
अब g(1) = 1, g(2) = 3, g (3) = 5, g(5) = 7
g (x) = αx + β से
g(1) = α.1 + β = α + β = 1 ...................... (i)
g(2) = α.1 + β = 2α + β = 3 .................... (ii)
समीकरण (ii) में से (i) को घटाने पर
2α - α = 3 - 1
या α = 2
α का मान समीकरण (i) में रखने पर
α + β = 1
α + β = 1 ⇒ β = - 1
∴ α = 2, β = - 1
प्रश्न 10.
यदि f: R → R इस प्रकार हो कि f (x) = ex, तो ज्ञात करिये -
(i) f के अन्तर्गत R का प्रतिबिम्ब समुच्चय,
(ii) {f / f(y) = 1}
(iii) क्या f (x + y) = f(x) . f(y) सत्य है ?
हल:
(i) ∵ ex एक वास्तविक धनात्मक संख्या है
∀ X ∈ R
∴ f(x) = ex एक वास्तविक धनात्मक संख्या ∀ X ∈ R
प्रत्येक धनात्मक वास्तविक संख्या x के लिए
f (log x) = elogex
अतः फलन f के अन्तर्गत, R का प्रतिबिम्ब समुच्चय R+ अर्थात् धनात्मक वास्तविक संख्याओं का समुच्चय होगा।
(ii) ∵ f(y) = 1
⇒ ey = 1 = e0
⇒ ey = e0
⇒ y = 0
(iii) ∵ f (x + y) = ex + y = ex . ey x, y ∈ R
f(x + y) = f(x) . f(y)
∴ f(x + y) = f(x) . f(y) सत्य है।
बहुचयनात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
यदि A = { a, b, c, d} तथा B = {p,g, r, s} तब A से B में सम्बन्ध है-
(A) {(a, p), (b, r), (c, r)}
(B) {(a, p), (b, q), (c, r), (s, d)}
(C) {(b, a), (q, b), (c, r)}
(D) {(c, s), (d, s), (r, a), (g, b)}
हल:
(A) {(a, p), (b, r), (c, r)}
प्रश्न 2.
N में एक सम्बन्ध R इस प्रकार परिभाषित है कि xRy ⇔ x + 4y = 16, तो R का परिसर है-
(A) {1, 2, 4)
(C) {1, 2, 3}
(B) {1, 3, 4}
(D) {2, 3, 4}
हल:
(C) {1, 2, 3}
प्रश्न 3.
N में सम्बन्ध {(1, 2), (2, 5), (3, 10), (4, 17) ......} का नियम रूप है—
(A) {(x, y) / x, y ∈ N, y = 2x + 1}
(B) {(.x, y) / x, y ∈ N, y = x2 + 1}
(C) {(x, y) / x, y ∈ N, y = 3x – 1}
(D) {(x, y) / x, y ∈ N, y = 3x – 1}
हल:
(B) {(.x, y) / x, y ∈ N, y = x2 + 1}
प्रश्न 4.
यदि सम्बन्ध R, "x, y का भाजक है", द्वारा परिभाषित हो तो बताइए कि N के निम्न उपसमुच्चयों में से कौनसा उपसमुच्चय एक पूर्ण क्रमित समुच्चय है-
(A) {36, 3, 9}
(C) {3, 6, 9, 12, 24}
(B) {7, 77, 11}
(D) {1, 2, 3, 4, ......}
हल:
(A) {36, 3, 9}
प्रश्न 5.
यदि A = {a, b, c} तो इसमें परिभाषित किए जाने वाले सभी सम्भव अरिक्त सम्बन्धों की संख्या है-
(A) 511
(C) 8
(B) 512
(D) 7
हल:
(A) 511
प्रश्न 6.
यदि A = {1, 2, 3, 4} तब निम्न में से कौनसा A में एक फलन है-
(A) f1 = {(x, y) / y ' = x + 1}
(B) f2 = {(x, y) / x + y = ≥ 4}
(C) f3 = {(x, y) / y < x}
(D) f4 = {(x, y) / x + y = 5}
हल:
(D) f4 = {(x, y) / x + y = 5}
प्रश्न 7.
यदि f: R → R सन्तुष्ट करता है। f (x + y) = f(x) + f(y) सभी x, y ∈ R के लिए और f(1) = 7 तब ∑nr=1 f(r) है-
(A) 7n2
(B) 7(n+1)2
(C) 7n(n + 1)
(D) 7n(n+1)2
हल:
(D) 7n(n+1)2
प्रश्न 8.
निम्न में से कौनसा नियम R से R में फलन नहीं है-
(A) f(x) = x2
(B) f(x) = √x
(C) f(x) = x1/3
(D) f(x) = x3
हल:
(B) f(x) = √x
प्रश्न 9.
यदि f(x) = xx−1 = y तो f(y) का मान होगा-
(A) - x
(B) x - 1
(C) x + 1
(D) x
हल:
(D) x
प्रश्न 10.
यदि A तथा B दो अरिक्त समुच्चय हैं, तब-
(A) A × B = {(a, b) : a ∈ B, b ∈ A}
(B) A × B = {(a, b) : a ∈ A, b ∈ B}
(C) A × B = {(a, b) : (a, b) ∈ A, (a, b) ∈ B}
(D) इनमें से कोई नहीं
हल:
(B) A × B = {(a, b) : a ∈ A, b ∈ B}
प्रश्न 11.
यदि f (x) = cos (log x) तो f(x) . f(y) 12. [f (xy) + f(x . y)] बराबर है-
(A) −1
(B) 0
(C) 12
(D) - 2
हल:
(B) 0
प्रश्न 12.
यदि A = {1, 2, 3, 4}, B = {2, 4, 6, 8} और A से B में एक सम्बन्ध से “x, y से बड़ा है" परिभाषित है तो R का परिसर होगा-
(A) {3, 4}
(B) {2, 6, 8}
(C) {2}
(D) {2, 4}
हल:
(C) {2}
प्रश्न 13.
यदि समुच्चय A = {2, 4, 5, 7}, B = {2, 3, 4, 6, 8} और R समुच्चय A से समुच्चय B में इस प्रकार परिभाषित है कि xRy ⇔ x, y का भाजक है तब R का परिसर होगा
(A) {2, 3, 6, 8}
(B) {2, 4, 6, 7}
(C) {2, 4, 6, 8}
(D) {4, 6, 8}
हल:
(C) {2, 4, 6, 8}
प्रश्न 14.
यदि n (A) = p, n(B) = q तो A से B में परिभाषित हो सकने वाले सम्बन्धों की संख्या होती है-
(A) 2Pq + 1
(B) 2Pq - 1
(C) 2pq - 1
(D) 2pq
हल:
(B) 2Pq - 1
प्रश्न 15.
यदि समुच्चय C से समुच्चय R में एक सम्बन्ध Φ इस प्रकार परिभाषित है कि xΦy ⇔ |x| = y, तो सत्य कथन है-
(A) (3 + 2i) Φ 13
(B) 3Φ - 3
(C) (3 + 4i) Φ 5
(D) (1 + i) Φ R
हल:
(C) (3 + 4i) Φ 5
प्रश्न 16.
फलन f(x) = 1√|x|−x का प्रान्त है-
(A) R+
(B) R-
(C) Ro
(D) R
हल:
(B) R-
प्रश्न 17.
फलन y = √x + 1 का प्रान्त है -
(A) (-1, 0)
(B) (1, 0)
(C) (1, 0)
(D) [−1, ∞]
हल:
(D) [−1, ∞]
प्रश्न 18.
यदि f(x) = 2 |x - 2| - 3 |x - 3 | हो, तो 2 < x < 3 के लिए f (x) का मान होगा-
(A) 5 - x
(B) x - 5
(C) 5x - 13
(D) 5 + x
हल:
(C) 5x - 13
प्रश्न 19.
यदि f: R → R, f (x) = sin πx तब फलन f का परिसर होगा-
(A) {x / - π ≤ x ≤ π}
(B) {x / - 1 < x π}
(C) {x / - 1 < x < 1 }
(D) {x / - 1 ≤ x ≤ 1 }
हल:
(D) {x / - 1 ≤ x ≤ 1 }
प्रश्न 20.
फलन f(x) = cos x3 का परिसर है-
(A) (0, ∞)
(B) (−13,13)
(C) [−1, 1]
(D) [0, 1]
हल:
(C) [−1, 1]
रिक्त स्थानों की पूर्ति करो-
प्रश्न 1.
किसी विशेष क्रम में समूहित अवयवों के युग्म को ............................................ कहते हैं।
हल:
क्रमित युग्म
प्रश्न 2.
यदि (a, b) = (x, y), तो a = ............................................ और b = ............................................
हल:
x, y
प्रश्न 3.
समुच्चय A से समुच्चय B में सम्बन्ध R कार्तीय गुणन A × B का एक ............................................ होता है।
हल:
उपसमुच्चय
प्रश्न 4.
सम्बन्ध R के क्रमित युग्मों के प्रथम घटकों का समुच्चय, सम्बन्ध R का ............................................ होता है ।
हल:
प्रान्त
प्रश्न 5.
फलन f का परिसर, f के ............................................ का समुच्चय होता है ।
हल:
प्रतिबिम्बों
प्रश्न 6.
R × R = {(x, y) | x, y ∈ R } ........................................... समतल में समस्त बिन्दुओं का समुच्चय होता है।
हल:
xy
प्रश्न 7.
यदि n(A) : = m एवं_n(B) = n तब A से B में ........................................... सम्बन्ध परिभाषित हो सकते हैं।
हल:
2mn
प्रश्न 8.
फलन f(x) = |x| का परिसर ........................................... है ।
हल:
R+ ∪ {0}
प्रश्न 9.
फलन f(x) = log |xl का प्रान्त ........................................... है ।
हल:
R - {0}
प्रश्न 10.
यदि R = {(1, 2), (1, 3), (2, 3), (3, 2)} एक सम्बन्ध है तब R-1 = ...........................................
हल:
R-1 = {(2, 1), (3, 1), (3, 2), (2, 3)}
निम्नलिखित कथनों के लिए सत्य / असत्य लिखिए-
प्रश्न 1.
समुच्चयों A तथा B का कार्तीय गुणन समुच्चय Ax B = {(a, b) : a ∈ A; b ∈ B} होता है ।
हल:
सत्य
प्रश्न 2.
यदि n (A) = p तथा n(B) = q तो m(A × B) = 2pq
हल:
असत्य
प्रश्न 3.
A × Φ = A
हल:
असत्य
प्रश्न 4.
किसी अवयव x का सम्बन्ध R के अन्तर्गत प्रतिबिम्ब y होता है, जहाँ (x, y) ∈ R
हल:
सत्य
प्रश्न 5.
यदि f: A → B कोई फलन है तब B फलन f का प्रान्त तथा A फलन fका सहप्रान्त होता है।
हल:
असत्य
प्रश्न 6.
किसी वास्तविक फलन के प्रान्त तथा परिसर दोनों ही वास्तविक संख्याओं का समुच्चय अथवा उसका एक उपसमुच्चय होता है ।
हल:
सत्य
प्रश्न 7.
यदि किसी समुच्चय A में n अवयव है तब A में परिभाषित सम्बन्धों की संख्या 2n2 होती है
हल:
सत्य
प्रश्न 8.
यदि A = {−2, −1, 0, 1, 2} और B = {0, 1, 2, 3, 4, 5, 6} तथा f(x) = x2, f: A → B तब का परिसर {0, 1} है।
हल:
असत्य
प्रश्न 9.
यदि f: X → R, f(x) = x3 + 1 तब f(9) = 730
हल:
सत्य
प्रश्न 10.
वास्तविक फलन f(x) = 1x+2 का प्रान्त R - {-2} है।
हल:
सत्य
सही मिलान कीजिए-
भाग (A) |
भांग (B) |
1. फलन f(x) = x−1x−3 का प्रान्त |
(a) R - {1, 4} |
2. फलन f(x) = x2+3x+5x2−5x+4 का प्रान्त |
(b) Φ |
3. फलन f(x) = 1√x−5 का परिसर |
(c) 16 |
4. फलन . f(x) = x1+x2 का परिसर |
(d) {-2, -1, 0, 1, 2} |
5. A = {1, 2}, B = {3, 4} तब A से B में परिभाषित कुल सम्बन्ध |
(e) (0, ∞) |
6. यदि R = {(x, y) | x, y ∈ Z, x2 + y2 < 4}, Z में एक सम्बन्ध है, तब R का प्रान्त |
(f) (0, ∞) |
7. फलन f(x) = 12−sin3x का प्रान्त |
(g) [-½, ½] |
8. फलन f(x) = 1√x−|x| का प्रान्त |
(h) R – {3} |
9. फलन f(x) = 1√x+[x] का प्रान्त |
(i) [-13, 1] |
10. फलन f(x) = 11−2cosx का प्रान्त |
(j) R |
हल:
1. (h)
2. (a)
3. (f)
4. (g)
5. (c)
6.(d)
7. (j)
8. (b)
9. (e)
10. (i)