Rajasthan Board RBSE Class 11 Maths Important Questions Chapter 16 प्रायिकता Important Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 Hindi are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
एक रेस में भाग लेने वाले दो घोड़ों A तथा B के जीतने की प्रायिकताएँ क्रमशः \(\frac{1}{3}\) तथा \(\frac{2}{5}\) हैं, आप किस घोड़े पर दाँव लगाना पसन्द करोगे?
हल:
∵ P(A) = \(\frac{1}{3}\) = \(\frac{5}{15}\), P(B) = \(\frac{2}{5}=\frac{6}{15}\)
⇒ P(A) < P(B)
स्पष्ट है कि घोड़े B के जीतने की सम्भावना अधिक है, अत: B घोड़े पर दाँव लगाना पसन्द करेंगे।
प्रश्न 2.
एक सप्ताह में एक रविवार होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
हल:
∵ प्रत्येक सप्ताह में एक रविवार अवश्य ही होता है । अत: एक सप्ताह में एक रविवार होने की निश्चित घटना है। अतः अभीष्ट प्रायिकता = 1.
प्रश्न 3.
31 दिन वाले किसी माह में 6 रविवार होने की प्रायिकता क्या होगी ?
हल:
31 दिन वाले प्रत्येक माह में 4 सप्ताह तथा 3 दिन होंगे। 4 सप्ताह में चार रविवार निश्चित ही होंगे तथा माह में पाँच रविवार भी हो सकते हैं। यदि शेष तीन दिनों में एक दिन रविवार हो, परन्तु माह में 6 रविवार होना असम्भव घटना है।
∴ माह में 6 रविवार होना की प्रायिकता = 0
प्रश्न 4.
एक सिक्के को दो बार उछाला जाता है। दोनों बार चित आने की प्रायिकता लिखिए।
हल:
प्रायिकता = \(\frac{1}{4}\)
प्रश्न 5.
एक पासे के फेंकने पर सम अंक आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए। अनुकूल स्थितियाँ ( 2, 4, 6)
हल:
अनुकूल स्थितियाँ (2, 4, 6) = 3
कुल स्थितियाँ = 6
∴ अभीष्ट प्रायिकता = \(\frac{3}{6}\) = \(\frac{1}{2}\)
प्रश्न 6.
समुद्र पार जाने वाले 1000 जहाजों में से लगभग 100 जहाज डूब जाते हैं। समुद्र पार जाने वाले किसी जहाज के डूबने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
हल:
यहाँ P(A) = \(\frac{m}{n}\)
प्रश्नानुसार m = 100, n = 1000
∴ P(A) = \(\frac{m}{n}\) = \(\frac{100}{1000}\) = \(\frac{1}{10}\)
प्रश्न 7.
एक ताश की गड्डी में से एक पत्ता निकाला जाता है। उस पत्ते के गुलाम होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
हल:
ताश की गड्डी में से एक पत्ता निकालने पर 4 में से एक गुलाम आने की अनुकूल स्थितियाँ = 4
∴ एक पत्ता गुलाम आने की प्रायिकता
\(\frac{4}{52}\) = \(\frac{1}{13}\)
प्रश्न 8.
10 टिकटों पर 1 से लेकर 10 तक के अंक लिखे गए हैं। एक टिकट यादृच्छया निकाला जाता है, तो उस पर लिखे अंक के 3 का गुण होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
हल:
टिकट पर लिखा अंक 1 से लेकर 10 तक कुछ भी हो सकता है।
∴ S = {1, 2, 3, 4, .................... 10} ⇒ n(S) = 10
तथा अंक के 3 गुणज होने की घटना
E = {3, 6, 9} ⇒ n(E) = 3
∴ अभीष्ट प्रायिकता P (E) = \(\frac{n(\mathrm{E})}{n(\mathrm{~S})}=\frac{3}{10}\)
[यह प्रश्न समुच्चय सिद्धान्त पर आधारित है|]
लघूत्तरात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
किसी दौड़ में A के जीतने की प्रायिकता है तथा उसी दौड़ में B के जीतने की प्रायिकता है। दौड़ में किसी के भी न जीतने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए ।
हल:
A के जीतने की प्रायिकता P(A) = \(\frac{1}{3}\) तथा
B के जीतने की प्रायिकता P (B) = \(\frac{1}{4}\)
∵ दौड़ में कोई एक ही जीत सकता है, अत: उपर्युक्त घट परस्पर अपवर्जी हैं।
∴ कम से कम किसी एक के जीतने की प्रायिकता
P(A ∪ B) = P(A) + P(B)
= \(\frac{1}{3}+\frac{1}{4}\)
∴ किसी के भी न जीतने की प्रायिकता = 1 - P(A ∪ B)
= 1 - \(\left(\frac{1}{3}+\frac{1}{4}\right)=\frac{12-7}{12}=\frac{5}{12}\)
प्रश्न 2.
4 पुरुष 3 महिलाएँ और 5 बच्चों के एक समूह में 4 व्यकि यादृच्छिक रूप से चुने जाते हैं । उनमें ठीक दो बच्चे होने क प्रायिकता ज्ञात कीजिए ।
हल:
कुल व्यक्तियों की संख्या = 4 + 3 + 5 = 12
∵ 12 व्यक्तियों में से 4 व्यक्ति 12C4 तरीके से चुने जा सक हैं।
∴ कुल समप्रायिक स्थितियाँ = 12C4
= \(\frac{12 \times 11 \times 10 \times 9}{1 \times 2 \times 3 \times 4}\) = 495
प्रत्येक चुनाव में 2 बच्चे होने चाहिए जिनका चयन 5C2 तरीके से किया जा सकता है। 2 बच्चों के साथ शेष 2 व्यक्ति, 4 पुरुष + 3 महिलाएँ = 7 व्यक्तियों में से चुने जायेंगे जिनका चयन 7C2 तरीके से किया जा सकता है ।
∴ कुल अनुकूल स्थितियाँ = 5C2 × 7C2
= \(\frac{5 \times 4}{1 \times 2} \times \frac{7 \times 6}{1 \times 2}\) = 210
अतः अभीष्ट प्रायिकता = \(\frac{210}{495}\) = \(\frac{14}{33}\)
प्रश्न 3.
एक थैले में 10 सफेद एवं 15 लाल गेंदें हैं तथा दूसरे थैले में 16. सफेद एवं 9 लाल गेंदें हैं। प्रत्येक थैले से एक गेंद निकाली जाती है। दोनों गेंदों के एक ही रंग के होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
हल:
पहले थैले में गेंदों की कुल संख्या = 10+ 15 = 25
दूसरे थैले में गेंदों की कुल संख्या = 16+ 9 = 25
उक्त घटना दो प्रकार से घटित हो सकती है-
(i) दोनों गेंद सफेद हों
(ii) दोनों गेंद लाल हों।
∴ पहले थैले से सफेद गेंद निकलने की प्रायिकता = \(\frac{10}{25}\)
तथा दूसरे थैले से सफेद गेंद निकालने की प्रायिकता = \(\frac{16}{25}\)
∵ दोनों घटनाएँ परस्पर स्वतंत्र हैं।
= \(\frac{10}{25} \times \frac{16}{25}=\frac{32}{125}\)
∴ दो नों गेंदों के सफेद निकलने की प्रायिकता
= \(\frac{10}{25} \times \frac{16}{25}=\frac{32}{125}\)
इसी प्रकार दोनों गेंदों के लाल होने की प्रायिकता
= \(\frac{15}{25} \times \frac{9}{25}=\frac{27}{125}\)
उक्त घटनाएँ परस्पर अपवर्जी हैं।
अतः दोनों गेंदों के एक ही रंग के होने की प्रायिकता
= \(\frac{32}{25}+\frac{27}{125}=\frac{59}{125}\)
निबन्धात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
A के एक लाटरी में 3 शेयर हैं जिनमें 3 इनाम तथा 9 रिक्त हैं । B के दूसरी लाटरी में 2 इनाम तथा 6 रिक्त हैं। A तथा B के जीतने की प्रायिकताओं का अनुपात ज्ञात कीजिए।
हल:
A के जीतने की प्रायिकता-
पहली लाटरी में कुल शेयरों की संख्या = 3 इनामी + 9 रिक्त = 12
जिनमें A के 3 शेयर हैं।
12 शेयरों में से 3 शेयर चुनने के तरीके = 12C3 = \(\frac{12 \times 11 \times 10}{3.2 .1}\) = 220
तथा 9 रिक्त शेयरों में से 3 शेयर चुनने के कुल तरीके = 9C3
= \(\frac{9.8 .7}{3.2 .1}\) = 84
∴ A के न जीतने की प्रायिकता = \(\frac{84}{220}\) = \(\frac{21}{55}\)
तब A के जीतने की प्रायिकता = 1 - \(\frac{21}{55}\) = \(\frac{35}{55}\)
B के जीतने की प्रायिकता:
दूसरी लाटरी में कुल शेयरों की संख्या = 2 इनामी + 6 रिक्त = 8
जिनमें B के दो शेयर हैं ।
8 शेयरों में से 2 शेयर चुनने के कुल तरीके = 8C2 = \(\frac{8.7}{2.1}\) = 28
6 रिक्त शेयरों में से 2 शेयर चुनने के तरीके = 6C2 = \(\frac{6.5}{2.1}\) = 15
∴ B के न जीतने की प्रायिकता = \(\frac{15}{28}\)
तब B के जीतने की प्रायिकता = 1 - \(\frac{15}{28}\) = \(\frac{13}{28}\)
∴ A तथा B के जीतने की प्रायिकताओं का अनुपात
= \(\frac{\frac{34}{55}}{\frac{13}{28}}=\frac{34}{55} \times \frac{28}{13}=\frac{952}{715}\)
∴ अभीष्ट अनुपात = 952 : 715
प्रश्न 2.
यदि दो पासे फेंके जायें तो प्रायिकता क्या होगी जबकि अंकों का, योग (a) 8 से बड़ा हो (b) न 7 हो न 11
हल:
दो पासों को उछालने पर कुल स्थितियाँ 36 होंगी
(a) 8 से बड़ा योग 9, 10, 11 व 12 आ सकता है।
9 का योग आने के लिए 4 अनुकूल स्थितियाँ (3, 6), (4, 5), (5, 4), (6, 3) होंगी।
योग 9 आने की प्रायिकता (P1) = \(\frac{4}{36}\)
10 का योग आने के लिए अनुकूल स्थितियाँ (4, 6), (5, 5), (6, 4) होंगी।
∴ योग 10 आने की प्रायिकता (P2) = \(\frac{3}{36}\)
11 का योग आने के लिए 2 अनुकूल स्थितियाँ (5, 6), (6, 5) होंगी।
∴ योग 11 आने की प्रायिकता (P3) = \(\frac{2}{36}\)
12 का योग आने की अनुकूल स्थितियाँ (6, 6) होंगी।
∴ योग 12 आने की प्रायिकता (P4) = \(\frac{1}{36}\)
अब चूँकि चारों घटनाएँ अपवर्जी हैं।
अतः प्रायिकता के योग प्रमेय से
अभीष्ट प्रायिकता = P1 + P2 + P3 + P4
= \(\frac{4}{36}+\frac{3}{36}+\frac{2}{36}+\frac{1}{36}\)
\(\frac{10}{36} = \frac{5}{18}\)
(b) यहाँ 7 का योग आने के लिए 6 अनुकूल स्थितियाँ (1, 6), (2, 5), (3, 4), (4, 3), (5, 2), (6, 1) होंगी।
∴ योग 7 आने की प्रायिकता (P) = \(\frac{10}{36} = \frac{5}{18}\)
तथा 11 का योग आने के लिए 2 अनुकूल स्थितियाँ (5, 6), (6, 5) होंगी।
∴ योग 11 आने की प्रायिकता P1 = \(\frac{2}{36}\)
∴ योग 7 या 11 आने की प्रायिकता
P + P1 = \(\frac{6}{36}+\frac{2}{36}=\frac{8}{36}=\frac{2}{9}\)
अतः योग न 7 न 11 आने की प्रायिकता
= 1 - योग 7 या 11 आने की प्रायिकता
= 1 - \(\frac{2}{9}\) = \(\frac{7}{9}\)
प्रश्न 3.
A, 75% स्थितियों में तथा B, 80% स्थितियों में सत्य बोलते हैं, ज्ञात कीजिए कि कितने % स्थितियों में वे एक-दूसरे का विरोध करते हैं?
हल:
माना E1 = A के सत्य बोलने की घटना
तब Ē = A के सत्य न बोलने की घटना
E2 = B के सत्य बोलने की घटना
तब Ē2 = B के सत्य न बोलने की घटना
माना E = A और B द्वारा एक-दूसरे का विरोध करने की घटना । अब A और B एक-दूसरे का विरोध निम्नलिखित दो ढंगों से कर सकते हैं-
(i) A सत्य बोलता है और B सत्य नहीं बोलता है। यह घटना E1 ∩ Ē2 या E1Ē2 द्वारा व्यक्त होती है।
(ii) A सत्य नहीं बोलता है और B सत्य बोलता है। यह घटना Ē1 ∩ E2 या Ē1E2 द्वारा व्यक्त होती है।
∵ दोनों घटनाएँ परस्पर अपवर्जी हैं
⇒ P(E) = P(E1 Ē2) + P(Ē1E2)
= P(E1) . P(Ē2) + P( Ē1 ) . P(E2)
= \(\frac{3}{4} \cdot \frac{1}{5}+\frac{1}{4} \cdot \frac{4}{5}=\frac{3}{20}+\frac{4}{20}\)
= \(\frac{7}{20}\) = \(\frac{35}{100}\)
अत: 35% स्थितियों में A तथा B एक-दूसरे का विरोध करते हैं।
प्रश्न 4.
किसी घटित घटना के A, B, C तीन स्वतन्त्र गवाह हैं । A, चार बार में से तीन बार सत्य बोलता है, B, पाँच बार में से चार बार तथा C, छ: बार में से पाँच बार, तीनों गवाहों के बहुमत से घटना के पक्ष में बोलने की प्रायिकता क्या होगी ?
हल:
माना E1, E2, E3 क्रमश: A, B, C के सत्य बोलने की घटना को व्यक्त करते हैं, तब
A, B, C में से कम से कम दो सत्य बोलने के लिए निम्न चार स्थितियाँ हो सकती हैं:
(i) E1E2E3 (ii) E1E2Ē3, (iii) E1 Ē2 E3 (iv) Ē1E2E3
∵ चारों घटनाएँ परस्पर अपवर्जी हैं, अतः प्रायिकता के योग प्रमेय से अभीष्ट प्रायिकता
= \(\frac{1}{2}+\frac{1}{10}+\frac{1}{8}+\frac{1}{6}\) = \(\frac{107}{120}\)
प्रश्न 5.
A तथा B दो पासों को बारी-बारी से फेंकते हैं । यदि B के फेंकने से पहले A, 6 फेंकता है तो वह जीतता है और यदि A के 6 फेंकने से पहले B, 7 फेंकता है तो वह जीतता है। यदि A फेंकना प्रारम्भ करे तो सिद्ध करो कि A के जीतने की प्रायिकता \(\frac{30}{61}\) है।
हल:
दो पासों पर संख्याओं का योग 6 निम्न 5 प्रकार से आ सकता है-
(1, 5), (2, 4), (3, 3), (4, 2), (5, 1)
अतः 6 फेंकने की प्रायिकता = \(\frac{5}{36}\)
तथा 6 न फेंकने की प्रायिकता = 1 - \(\frac{5}{36}\) = \(\frac{31}{36}\)
इसी प्रकार दो पासों पर संख्याओं का योग 7 निम्न 6 प्रकार से आ सकता है
(1, 6), (2, 5), (3, 4), (4, 3), (5, 2), (6, 1)
अतः 7 फेंकने की प्रायिकता = \(\frac{6}{36}\) = \(\frac{1}{6}\)
अत: 7 न फेंकने की प्रायिकता = 1 - \(\frac{1}{6}\) = \(\frac{5}{6}\)
∵ A आरम्भ करता है, अतः इसके जीतने की सम्भावनाएँ निम्नलिखित हो सकती हैं-
(i) पहले उछाल में A के 6 आवें जिसकी प्रायिकता \(\frac{5}{36}\) होगी|
(ii) पहले उछाल में A के 6 न आवें, दूसरे में B के 7 न आवें तथा तीसरे में A के 6 आवें, जिसकी प्रायिकता
\(\left(\frac{31}{36}\right) \times\left(\frac{5}{6}\right) \times\left(\frac{5}{36}\right)\) होगी।
(iii) पहले उछाल में A के 6 न आवें, दूसरे में B के 7 न आवें, तीसरे में A के 6 न आवें, चौथे में B के 7 न आवें तथा पाँचवें A के 6 आवें, जिसकी प्रायिकता
यदि यह मान लें कि A को जीतने के लिए पासों को अनन्त बार फेंकना पड़ता है, तब क्योंकि ये सभी घटनाएँ परस्पर अपवर्जी हैं, अतः प्रायिकता के योग प्रमेय से A के जीतने की प्रायिकता
= \(\frac{5}{36}+\frac{5}{36}\left\{\left(\frac{31}{36}\right) \times\left(\frac{5}{6}\right)\right\}+\frac{5}{36}\left\{\left(\frac{31}{36}\right) \times\left(\frac{5}{6}\right)\right\}^2\) + ................
उपरोक्त श्रेणी गुणोत्तर श्रेणी की अनन्त श्रेणी है। अतः गुणोत्तर श्रेणी के अनन्त पदों का योग
प्रश्न 6.
अगले 25 वर्षों में एक व्यक्ति के जीवित रहने की प्रायिकता 3/5 और उसकी पत्नी के उन्हीं 25 वर्षों तक जीवित रहने की प्रायिकता 2/3 है। निम्नलिखित ज्ञात कीजिए-
(1) दोनों के जीवित रहने की।
(2) किसी के भी जीवित न रहने की।
(3) कम से कम एक के जीवित रहने की।
(4) केवल पत्नी के जीवित रहने की।
हल:
अगले 25 वर्षों तक व्यक्ति के जीवित रहने की प्रायिकता
प्रश्न 7.
A और B ने शतरंज के 12 खेल खेले, जिनमें से A ने 6 खेल जीते तथा 2 खेल बराबर रहे। दोनों ने 3 खेल और खेलने का समझौता किया । प्रायिकता ज्ञात कीजिए जबकि-
(1) A ने तीन खेल जीते।
(2) दो खेल बराबर रहे।
(3) A तथा B एकान्तर रूप से जीते।
हल:
बहुचयनात्मक प्रश्न-
प्रश्न 1.
दो पासों को फेंकने पर अंकों का योग 4 का गुणज आने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{4}\)
(B) \(\frac{1}{3}\)
(C) \(\frac{1}{9}\)
(D) \(\frac{5}{9}\)
हल:
(A) \(\frac{1}{4}\)
प्रश्न 2.
तीन पासों की फेंक में तीनों पर समान अंक आने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{36}\)
(B) \(\frac{3}{22}\)
(C) \(\frac{1}{6}\)
(D) \(\frac{1}{18}\)
हल:
(A) \(\frac{1}{36}\)
प्रश्न 3.
एक पंक्ति में यादृच्छिक रूप से 10 विद्यार्थी बैठे हैं। दो विशेष प्रकार के विद्यार्थी पास-पास नहीं बैठने की प्रायिकता है -
(A) \(\frac{1}{5}\)
(B) \(\frac{2}{5}\)
(C) \(\frac{3}{5}\)
(D) \(\frac{4}{5}\)
हल:
(D) \(\frac{4}{5}\)
प्रश्न 4.
किन्हीं दो स्वतंत्र घटनाओं A और B के लिए P(A + B) बराबर है--
(A) P(A) + P(B) - P (AB)
(B) P(A) + P(N) - P (A). P (B)
(C) P(A) + P(B) + P(AB)
(D) P(A) + P(B)
हल:
(D) P(A) + P(B)
प्रश्न 5.
किसी निश्चित घटना की प्रायिकता होगी-
(A) 0
(B) \(\frac{1}{2}\)
(C) 1
(D) 2
हल:
(C) 1
प्रश्न 6.
एक परिवार में तीन बच्चों में से कम से कम एक लड़का हो तो उस परिवार में 2 लड़के और 1 लड़की होने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{2}\)
(B) \(\frac{1}{3}\)
(C) \(\frac{1}{4}\)
(D) \(\frac{3}{4}\)
हल:
(B) \(\frac{1}{3}\)
प्रश्न 7.
एक अध्यापक के कक्षा में परीक्षा लेने की प्रायिकता 1/5 है। यदि एक विद्यार्थी दो बार अनुपस्थित रहे, तो उसके कम से कम एक परीक्षा नहीं दे सकने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{9}{25}\)
(B) \(\frac{13}{25}\)
(C) \(\frac{11}{25}\)
(D) \(\frac{23}{25}\)
हल:
(A) \(\frac{9}{25}\)
प्रश्न 8.
52 पत्तों की गड्डी में एक पत्ता खींचा जाए तो उसके राजा या ईंट का पत्ता होने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{26}\)
(B) \(\frac{4}{13}\)
(C) \(\frac{3}{26}\)
(D) \(\frac{3}{13}\)
हल:
(B) \(\frac{4}{13}\)
प्रश्न 9
तीन सिक्कों के उछाल में कम से कम एक चित आने की प्रायिकता है
(A) \(\frac{1}{3}\)
(B) \(\frac{1}{8}\)
(C) \(\frac{1}{4}\)
(D) \(\frac{7}{8}\)
हल:
(D) \(\frac{7}{8}\)
प्रश्न 10.
यदि दो घटनाओं A और B के लिए P(AB) = P (A) P(B) हो, तो दोनों घटनाएँ होंगी-
(A) परस्पर अपवर्जी
(B) आश्रित
(C) स्वतंत्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हल:
(C) स्वतंत्र
प्रश्न 11.
बुखार की एक दवाई 75% व्यक्तियों को लाभ पहुँचाती है। यदि 3 व्यक्ति जिनको बुखार है, इसका सेवन करते हैं । उस दवाई से तीनों व्यक्तियों को लाभ पहुँचने की प्रायिकता होगी-
(A) \(\frac{27}{64}\)
(B) \(\frac{1}{64}\)
(C) \(\frac{27}{32}\)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हल:
(A) \(\frac{27}{64}\)
प्रश्न 12.
किन्हीं दो घटनाओं A तथा B के लिए यदि P (A) = 0.4, P(A ∪ B) = 0.7 तथा P(B) = 0.3 हो, तो
(A) Ā तथा B स्वतंत्र होंगी
(B) A तथा B परस्पर अपवर्जी हैं
(C) A तथा B स्वतंत्र होंगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हल:
(B) A तथा B परस्पर अपवर्जी हैं
प्रश्न 13.
ताश के 52 पत्तों में से यादृच्छिक रूप से एक पत्ता चुने जाने पर उसके हुकुम का पत्ता होने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{4}\)
(B) \(\frac{1}{2}\)
(C) \(\frac{3}{4}\)
(D) \(\frac{1}{13}\)
हल:
(A) \(\frac{1}{4}\)
प्रश्न 14.
एक थैले में तीन लाल और तीन नीली गेंदें हैं। प्रथम बार एक गेंद निकाली जाती है और उस गेंद को वापस थैले में न डालते हु दूसरी गेंद निकाली जाती है। दोनों के अलग-अलग रंग होने क प्रायिकता है-
(A) \(\frac{3}{10}\)
(B) \(\frac{1}{4}\)
(C) \(\frac{3}{5}\)
(D) \(\frac{1}{2}\)
हल:
(C) \(\frac{3}{5}\)
प्रश्न 15.
किन्हीं दो घटनाओं A तथा B के लिए निम्नलिखित कौनसा सत्य है-
(A) P(A ∩ B) ≥ P(A)
(B) P(A ∩ B) = P (A) P (B)
(C) P(A ∩ B) < P(A)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
་हल:
(C) P(A ∩ B) < P(A)
प्रश्न 16.
A तथा B टेनिस के समान स्तर के अच्छे खिलाड़ी हैं। यदि उन्हें चार गेम खिलाए जाएँ तो उनमें A के ठीक तीन गेम जीतने की, प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{7}\)
(B) \(\frac{1}{2}\)
(C) \(\frac{1}{4}\)
(D) \(\frac{3}{4}\)
हल:
(C) \(\frac{1}{4}\)
प्रश्न 17.
एक लीप वर्ष में 53 रविवार आने की प्रायिकता होगी-
(A) \(\frac{5}{7}\)
(B) \(\frac{1}{7}\)
(C) \(\frac{2}{7}\)
(D) \(\frac{6}{7}\)
हल:
(C) \(\frac{2}{7}\)
प्रश्न 18.
तीन पत्र और तीन लिफाफे हैं। पत्रों को लिफाफे में डालने पर केवल एक पत्र के सही लिफाफे में डालने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{3}\)
(B) \(\frac{1}{2}\)
(C) \(\frac{1}{6}\)
(D) \(\frac{2}{3}\)
हल:
(B) \(\frac{1}{2}\)
रिक्त स्थानों की पूर्ति करो-
प्रश्न 1.
A और B परस्पर अपवर्जी घटनाएँ हैं तब A ∩ B = ................................
हल:
Φ
प्रश्न 2.
समान प्रायिकता वाले सभी परिणाम, .................................... परिणाम कहलाते हैं।
हल:
सम सम्भावित
प्रश्न 3.
प्रायिकता को प्रेक्षण और संकलित आँकड़ों के आधार पर ज्ञात करने को प्रायिकता का ........................................ दृष्टिकोण कहते हैं।
हल:
सांख्यिकीय
प्रश्न 4.
किसी यादृच्छिक परीक्षण के किसी सम्भावित नतीजे को ...................................... कहते हैं।
हल:
परिणाम
प्रश्न 5.
यदि यादृच्छिक परीक्षण के सभी सम्भावित परिणामों का समुच्चय उस परीक्षण का ................................... कहलाता है ।
हल:
प्रतिदर्श समष्टि
प्रश्न 6.
प्रतिदर्श समष्टि S का कोई उपसमुच्चय एक ............................... कही जाती है।
हल:
घटना
प्रश्न 7.
यदि किसी घटना E में केवल एक ही प्रतिदर्श बिन्दु हो, तो घटना E को .................................... घटना कहते हैं।
हल:
सरल
प्रश्न 8.
यदि किसी घटना में एक से अधिक प्रतिदर्श बिन्दु होते हैं तो उसे .................................... घटना कहते हैं।
हल:
मिश्र
प्रश्न 9.
प्रत्येक घटना A के सापेक्ष अन्य घटना A' होती है जिसे घटना A की ....................................... घटना कहते हैं।
हल:
पूरक
प्रश्न 10.
यदि E1, E2, ......................... En किसी प्रतिदर्श समष्टि S की n घटनाएँ हैं और यदि E1 ∪ E2 ∪ E3 ........................ ∪ En = 5 तब E1, E2, E3, ........................., En को घटनाएँ कहते हैं।
हल:
निःशेष ।
निम्नलिखित कथनों के लिए सत्य / असत्य लिखिए-
प्रश्न 1.
एक सिक्के को दो बार उछालने पर प्रतिदर्श समष्टि {HH, HT, TH, TT} है।
हल:
सत्य
प्रश्न 2.
एक सिक्के को तीन बार उछालने पर प्रतिदर्श समष्टि में 6 अवयव आते हैं।
हल:
असत्य
प्रश्न 3.
एक सिक्के को चार बार उछालने पर प्रतिदर्श समष्टि में 16 अवयव आते हैं।
हल:
सत्य
प्रश्न 4.
तीन पासों को एक साथ उछालने पर प्रतिदर्श समष्टि में कुल 215 अवयव आते हैं।
हल:
असत्य
प्रश्न 5.
यदि किसी यादृष्टिक प्रयोग से सम्बन्धित दो घटनाएँ A तथा B हों तो P(A ∪ B) = P(A) + P(B) - P(A ∩ B)
हल:
सत्य
प्रश्न 6.
एक सिक्का दो बार उछाला जाता है तब कम से कम एक पट आने की प्रायिकता \(\frac{4}{5}\) है।
हल:
असत्य
प्रश्न 7.
किसी घटना A की प्रायिकता \(\frac{2}{11}\) है तब घटना A- नहीं की प्रायिकता \(\frac{9}{11}\) है।
हल:
सत्य
प्रश्न 8.
एक पासा फेंकने पर 6 से बड़ी संख्या आने की प्रायिकता 0 है
हल:
सत्य
प्रश्न 9.
ताश की गड्डी के 52 पत्तों में से एक पत्ता यादृच्छया निकाला गया है। पत्ते का हुकुम का इक्का होने की प्रायिकता \(\frac{1}{13}\) है।
हल:
असत्य
प्रश्न 10.
दो पासे उछालने पर, कम से कम एक पासे पर 3 से अधिक संख्या आने की प्रायिकता \(\frac{3}{4}\) है|
हल:
सत्य
सही मिलान कीजिए-
भाग (A) |
भाग (B) |
1. तीन सिक्के उछालने पर तीन चित आने की प्रायिकता |
(a) \(\frac{1}{6}\) |
2. तीन सिक्के उछालने पर न्यूनतम 2 चित आने की प्रायिकता |
(b) \(\frac{6}{216}\) |
3. एक पासा फेंकने पर छ: से छोटी संख्या आने की प्रायिकता |
(c) \(\frac{1}{8}\) |
4. दो पासे फेंकने पर आने वाले अंकों का योग 5 आने की प्रायिकता |
(d) \(\frac{1}{132}\) |
5. दो पासे फेंकने पर आने वाले अंकों का योग 7 आने की प्रायिकता |
(e) \(\frac{1}{2}\) |
6. एक थैले में 3 लाल, 4 सफेद और 5 नीली गेंदें हैं। दो गेंदें निकालने पर दोनों के भिन्न रंग की होने की प्रायिकता |
(f) \(\frac{3}{7}\) |
7. 6 लड़के व 6 लड़कियाँ एक पंक्ति में बैठे हैं। सभी लड़कियों के साथ बैठने की प्रायिकता |
(g) \(\frac{47}{66}\) |
8. दो पासों को फेंकने पर दोनों पर 1 आने की प्रायिकता |
(h) \(\frac{5}{6}\) |
9. एक लीप वर्ष में 53 शुक्रवार या 53 शनिवार होने की प्रायिकता |
(i) \(\frac{1}{9}\) |
10. तीन पासे फेंकने पर तीनों पर समान अंक आने की प्रायिकता |
(j) \(\frac{1}{36}\) |
हल:
1. (c)
2. (e)
3. (h)
4. (i)
5. (a)
6. (g)
7. (d)
8. (j)
9. (f)
10. (b)