RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Hindi Rachana पत्र-लेखन Questions and Answers, Notes Pdf.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 Hindi are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

पत्र-लेवन कार्यालयी पत्र 

कार्यालयी पत्र 

सरकारी कार्यालयों में आने वाले तथा कार्यालय से भेजे जाने वाले पत्रों को कार्यालयी पत्र कहा जाता है। व्यापक अर्थ में देखें तो किसी भी संस्था के कार्यालय में होने वाला पत्र-व्यवहार कार्यालयी पत्रों की श्रेणी में ही आता है। 
कार्यालयों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तथा पत्र-व्यवहार की सुव्यवस्था के लिए इन पत्रों को कई श्रेणियों में बाँट दिया गया है। यथा -

1. सूचनापरक पत्र - इनका प्रयोग सूचनाएँ माँगने अथवा सूचनाएँ देने के लिए होता है। 
2. आदेशपरक पत्र - इन पत्रों के अन्तर्गत अधीनस्थ अधिकारी अपने बड़े अधिकारी से किसी विषय में आवेदन करते हैं तथा बड़े अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों को अथवा अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक आदेश या निर्देश भेजते हैं। 
3. प्रेस विज्ञप्ति - ये पत्र कार्यालय की ओर से जनता को विशेष सूचना देने या विभागीय गतिविधियों की जानकारी देने के लिए समाचार-पत्रों में प्रकाशनार्थ भेजे जाते हैं। 
4. जनता से पत्र व्यवहार-जनता से प्राप्त शिकायतों अथवा माँगी गई सूचना आदि के उत्तर में भेजे गए पत्र इस श्रेणी में आते हैं। 
5. स्मरण पत्र-इस प्रकार के पत्रों का उपयोग किसी पूर्व विषय या पत्र का उत्तर न मिलने पर किया जाता है। इसमें पहले भेजे गए पत्र का स्मरण कराया जाता है। 
6. अर्ध सरकारी पत्र - अर्ध सरकारी पत्रों में प्रायः थोड़ी अनौपचारिकता बरती जाती है। ऐसा पत्र तभी लिखा जाता है जब भेजने वाला अधिकारी संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से जानता है।

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

सूचनापरक-पत्र 

प्रश्न 1. 
जिलाधिकारी कोटा की ओर से एक पत्र द्वारा स्वास्थ्य सचिव, राजस्थान सरकार जयपुर को उन्हें अपने जिले में फैले स्वाइन फ्लू से अवगत कराइए तथा इसको फैलने से रोकने तथा उपचार हेतु उच्च स्तरीय व्यवस्था किए जाने का अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखिए। 
उत्तर :
राजस्थान सरकार 
(कार्यालय जिलाधिकारी, कोटा)। 
पत्रांक जि./स्वा./सू.-18-19/14-15 
दिनांक 16, फरवरी, 20_ _ 
सेवा में 
श्रीमान् स्वास्थ्य सचिव 
राजस्थान सरकार जयपुर। 
विषयः कोटा नगर में स्वाइन फ्लू की महामारी फैलने की आशंका। 
महोदय, 
उपर्युक्त विषय के अन्तर्गत सूचनार्थ निवेदन है कि कोटा नगर/जिला में एक महामारी का प्रकोप हो रहा है। इसके लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। नगर के भीमराव अस्पताल में इसके उपचार की व्यवस्था मैंने अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से की है किन्तु इस बीमारी के रोकथाम तथा उपचार की व्यवस्था वृहद् रूप से होना आवश्यक है। 

इस बीमारी में बीमार को तीव्र ज्वर खाँसी- जुकाम के साथ शरीर में दर्द होता हैं। पूरे शरीर पर लाल दाने दिखाई देते हैं तथा कुछ स्थितियों में साँस लेने में भी कष्ट होता है। 
स्थानीय प्रयासों से इस पर नियंत्रण पाना संभव नहीं दिख रहा है। 
अतः निवेदन है कि विशेषज्ञ डाक्टरों भी एक टीम शहर में आकार रोगियों का परीक्षण करे। निदान हेतु तथा उपचार हेतु उचित व्यवस्था की जाय। इस बीमारी के नियंत्रण के लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था भी हो। 
सादर 
भवदीय 
हस्ताक्षर 
जिलाधिकारी कोटा। 
सूचनार्थ प्रति लिपि प्रेषित है-
1. मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, जयपुर।
2. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कोटा। 
हस्ताक्षर 
जिलाधिकारी, कोटा। 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 2. 
शिक्षा निदेशक, राजस्थान सरकार, बीकानेर की ओर से एक पत्र राजकीय उ. मा. विद्याल लिखिए, जिसमें हिन्दी प्रवक्ताओं के दो अतिरिक्त पदों के अनुमोदन की सूचना दी गयी हो। 
उत्तर :
राजस्थान सरकार जयपुर 
(माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर) 
पत्रांक-ख-8/रा.वि. 118-12/पी./10-11 
दिनांक 5.9.20_ _
प्रेषक शिक्षा निदेशक (मा.) 
राजस्थान सरकार, 
बीकानेर 
सेवा में 
प्राचार्य 
राजकीय सी.सै. विद्यालय 
डूंगरपुर (राज.) 
विषय-हिन्दी व्याख्याताओं के दो अतिरिक्त पदों का अनुमोदन। 
महोदय, 
आपके पत्रांक 130/ए.स./01-140 दिनांक 14.07.20_ _ के सन्दर्भ में मुझे यह सूचित करना है कि निदेशालय ने आपके विद्यालय में हिन्दी के दो नए व्याख्याताओं के पदों का अनुमोदन कर दिया है। इनकी नियुक्त हेतु आप माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग, अजमेर से सम्पर्क करें। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर से चयनित व्याख्याताओं की सूची प्राप्त होने तक आप अस्थायी रूप से दैनिक वेतन पर गेस्ट फैकल्टी योजनान्तर्गत व्याख्याताओं की नियुक्ति कर सकते (हस्ताक्षर) मा. शिक्षा निदेशक बीकानेर प्रतिलिपि सूचनार्थ 
1. जिला उपनिदेशक, उदयपुर 
2. जिला शिक्षा अधिकरी, डूंगरपुर 
3. सचिव मा. शि. सेवा आयोग, अजमेर 
(हस्ताक्षर) 
माध्यमिक शिक्षा निदेशक 
बीकानेर 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 3.
निदेशक (शैक्षिक) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एक कार्यालयी पत्र प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. चित्तौड़गढ़ को लिखिए, जिसमें राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु चयनित दो बालकों की छात्रवृत्ति राशि का उल्लेख हो। 
उत्तर :
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान 
अजमेर 
प्रेषक 
निदेशक (शैक्षिक) 
मा.शि.बो. राजस्थान 
अजमेर क्रमांक-माशिबो/शैअ/10-11/1741-43 
दिनांक 10-8-20_ _ 
सेवा में 
श्रीमान् प्रधानाचार्य 
रा.उ.मा.वि. चित्तौड़गढ़ विषय राष्ट्रीय छात्रवृत्ति की स्वीकृति के क्रम में। 
मान्यवर 
उपर्युक्त विषयान्तर्गत आपके विद्यालय के निम्नलिखित छात्रों की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति उनके नाम के सम्मुख राशि में स्वीकृत की गई है। 
RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन 1

कुल दो हजार दो सौ रुपयों का चेक संलग्न कर भिजवाया जा रहा है। प्राप्ति सूचना भिजवा दें। 
सादर 
भवदीय 
(हस्ताक्षर) 
निदेशक (शैक्षिक) मा.शि.बो राजस्थान अजमेर संलग्न-चेक नं. 191764/दि. 8.8.20 प्रतिलिपि सूचनार्थ 
1. वित्त नियंत्रक, मा.शि.बो. अजमेर। 
2. श्रीमान् जिला शिक्षा अधिकारी, चित्तौड़गढ़। 
(हस्ताक्षर) 
निदेशक (शैक्षिक) 
मा.शि.बो. राजस्थान 
अजमेर

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 4. 
उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली की ओर से एक पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए, जो मख्य सचिव, राजस्थान सरकार जयपुर को भेजा गया हो, जिसमें शिक्षित बेरोजगारों को ऋण-सविधा उपलब्ध कराने हेत चर्चा की गयी हो। 
उत्तर :
भारत सरकार 
(उद्योग मंत्रालय) 
उद्योग भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली 
पत्रांक 7/क-19/603-606/14-15 
दिनांक 20.1.20_ _ 
प्रेषक 
सचिव 
उद्योग मंत्रालय 
भारत सरकार
नई दिल्ली 
सेवा में 
मुख्य सचिव 
राजस्थान सरकार 
जयपुर 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

विषय - शिक्षित बेरोजगारों हेतु ऋण-सुविधा उपलब्ध कराना। 
महोदय, 
आपके पत्रांक 75/ख-432-01 दिनांक 04.10.20_ _ के सन्दर्भ में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि केन्द्र सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को बैंक-ऋण सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिससे बेरोजगार अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकें। ऋण की अधिकतम राशि 50000 रुपए होगी तथा इस पर मात्र तीन प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। इस सहायता मद में राज्य सरकारें जो धन व्यय करेंगी, उसका आधा भाग केन्द्र सरकार वहन करेगी।
ऋण देने हेतु सरकारी क्षेत्र के समस्त बैंकों हेतु निर्देश निर्गत किए जा चुके हैं। कृपया योजना से लाभान्वित बेरोजगारों की त्रैमासिक सूचना इस कार्यालय को प्रेषित करें। 
भवदीय 
(एस. सुकुमारन) 
सचिव, उद्योग मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली
पृष्ठांकन सं. 7/क-19/603-606-14-15 
दिनांक 20.1.20_ _ 
प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रेषित -
1. सचिव, उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर 
2. सचिव, वित्त मंत्रालय राजस्थान सरकार, जयपुर 
3. गवर्नर, रिजर्व बैंक, नई दिल्ली। (हस्ताक्षर) 
सचिव, भारत सरकार 
आवेदन ! आदेशपरक पत्र 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 5. 
जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर की ओर से एक कार्यालयी पत्र प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगढ, अलवर को लिखिए जिसमें कक्षा 10 के कमजोर विद्यार्थियों को गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के अध्यापन के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का प्रावधान सुनिश्चित किया गया हो। 
उत्तर :
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर क्रमांक-जिशिअ/इ/07-08/161-163
दिनांक : 24-01-20_ _ 
सेवा में 
श्रीमान् प्रधानाचार्य 
रा.उ.मा.वि. रामगढ़ 
जिला, अलवर (राज.) 
विषय : कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के संदर्भ में। 
मान्यवर, 
उपर्युक्त संदर्भ एवं विषयान्तर्गत लेख है कि विगत तीन वर्षों से आपके विद्यालय की कक्षा का परीक्षा परिणाम गुणात्मक एवं परिमाणात्मक दृष्टि से अपेक्षानुरूप नहीं रहा है। इस हेतु आप कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों के लिए गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में अतिरिक्त कक्षाओं का प्रावधान सुनिश्चित करें। आवश्यकता होने पर सेवानिवृत्त शिक्षकों अथवा वरिष्ठ प्राध्यापकों की सेवाएँ भी ली जा सकती हैं। 
उक्त विषयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा-परिणाम के आधार पर कमजोर विद्यार्थियों की सूची तथा आदेश अनुपालना की सूचना इस कार्यालय को भिजवाएँ। 
भवदीय 
(हस्ताक्षर) 
जिला शिक्षा अधिकारी 
अलवर 
प्रतिलिपि सूचनार्थ -
श्रीमान् शिक्षा निदेशक महोदय, बीकानेर 
(हस्ताक्षर) 
जिला शिक्षा अधिकारी 
(माध्य) 
अलवर।

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 6. 
जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर की ओर से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ बीकानेर में बोर्ड परीक्षा केन्द्र की स्वीकृति हेतु कार्यालयी पत्र लिखिए। 
उत्तर :
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) बीकानेर (राज.) 
क्रमांक-जिशिबो/बोपके/9-10/19/14-15 
दि. 18 अगस्त, 20_ _ 
सेवा में 
श्रीमान् सचिव महोदय 
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 
राजस्थान, अजमेर 
विषयः रा.उ.मा.वि. लालगढ़ बीकानेर में बोर्ड परीक्षा केन्द्र की स्वीकृति प्रदान करने हेतु। 
सन्दर्भ - आपका पत्रांक-माशिबो/ अजमेर 09/10 दि. 15-07-20_ _ 
महोदय, 
उपर्युक्त प्रासंगिक विषयान्तर्गत निवेदन है कि रा.उ.मा.वि. लालगढ़ में बोर्ड परीक्षा केन्द्र की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से है - 
(i) इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा XII कला वर्ग, में 60 विद्यार्थी व कक्षा X में 90 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिन्हें 40 कि.मी दूर परीक्षा देने देशनोक जाना पड़ता है। 
(ii) विद्यालय में परीक्षा संबंधी आवश्यक भौतिक एवं मानवीय संसाधन उपलब्ध हैं। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा हेतु यहाँ पुलिस थाना है। 
(iii) आस-पास 8 कि.मी की परिधि में 4 माध्यमिक विद्यालयों के परीक्षार्थी भी यहाँ परीक्षा दे सकते हैं। 
अतः उक्त केन्द्र की स्वीकृति प्रदान करने की अनुकम्पा करें। 
सादर 
भवदीय 
हस्ताक्षर 
जिला शिक्षा अधिकारी 
(मा.) बीकानेर 
प्रतिलिपि सूचनार्थ -
1. श्रीमान् निदेशक, मा. शि. राजस्थान, बीकानेर 
2. प्रधानाचार्य, रा.उ.मा.वि. लालगढ़ 
3. कार्यालय प्रति 
(हस्ताक्षर) 
जिला शिक्षा अधिकारी 
(मा.) बीकानेर 
संलग्न - 
1. ब्लू-प्रिंट रा.उ.मा.वि लालगढ़ 
2. निकटस्थ विद्यालयों की सूची (मय छात्र संख्या) 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 7. 
कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुम्भलगढ़ की ओर से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए। 
कार्यालय प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. कुम्भलगढ़ (राज) 
क्रमांक उमावि/कु/11-12/176-178 
दिनांक 11-8-20_ _
सेवा में 
श्रीमान् सचिव महोदय 
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान
अजमेर 
विषयः कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता के संदर्भ में। 
महोदय, 
आपके पत्रांक-कशि/1040/सं.-1 वि.दि. 30-07-20_ _ के सन्दर्भ में निवेदन है कि विगत वर्षों से माध्यमिक स्तर तक कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है। जीवन में कम्प्यूटर के दिनों-दिन बढ़ते महत्व तथा रोजगारपरक सम्भावनाओं को देखते हुए, बोर्ड का यह निर्णय उचित प्रतीत होता है, किन्तु इसके क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए इस विषय की अनिवार्यता पर पुनर्विचार किए जाने की आवश्यकता है। 

अनिवार्य विषय होने से सभी विद्यार्थियों के क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए आवश्यक कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण, साज-सज्जा तथा आवश्यक कम्प्यूटर यंत्रों की व्यवस्था कर पाना कठिन हो रहा है। प्रायः छात्र इस विषय में रुचि नहीं लेते और अतिरिक्त शुल्क देने में भी आनाकानी करते हैं। इसके अतिरिक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षक इतनी बड़ी छात्र संख्या के साथ न्याय नहीं कर पाता है। कम्प्यूटर पर कार्य करने का अवसर सप्ताह में औसतन एक घण्टे प्रति छात्र भी नहीं होता। 

अतः मेरा विनम्र सुझाव है कि कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता समाप्त करके इसे ऐच्छिक विषय के रूप में लागू कर दिया जाय, तो यह योजना अधिक व्यावहारिक होगी। छात्रहित की दृष्टि से इस संबंध में शीघ्र निर्णय एवं आवश्यक निर्देश प्रदान कर अनुगृहीत करें।
सादर 
भवदीय 
(हस्ताक्षर) 
प्रधानाचार्य
रा.उ.मा.वि कुंभलगढ़ 
प्रतिलिपि सूचनार्थ - 
1. निदेशक, मा.शि.बो. राजस्थान, बीकानेर। 
2. निदेशक (शैक्षिक) मा.शि.बो. राजस्थान, अजमेर। 
(हस्ताक्षर) 
प्रधानाचार्य 
रा.उ.मा.वि. कुंभलगढ़ 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 8. 
सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ बीकानेर में बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र की स्वीकृति भेजते हुए एक कार्यालयी पत्र लिखिए। 
कार्यालय, सचिव, माध्यामिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर - 
पंत्राक-मा.शि.बोर्ड/अजमेर 14-15 
दिनांक - अक्टूबर 10, 20_ _ 
सेवा में, जिला शिक्षा अधिकारी 
बीकानेर। 
विषयः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लालगढ़, बीकानेर में बोर्ड-परीक्षा का केन्द्र बनाने की स्वीकृति। 
महोदय, 
कृपया अपने पत्रांक जि शि बौ/बो प के 19-10। 
19-14-15 दिनांक 18 अगस्त, 20_ _ का अवलोकन करें। 
इस सम्बन्ध में विदित हो कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगढ़ बीकानेर में बोर्ड परीक्षा हेतु केन्द्र बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है। 
आदेश के अनुपालन से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही कर इस कार्यालय को सूचित करें। भवदीय हस्ताक्षर सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजेमर। 

प्रश्न 9.
स्वास्थ्य सचिव, राजस्थान प्रशासन, जयपुर की ओर से एक पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए जिसमें भरतपुर राजस्थान के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया गया हो कि वह अपने नगर में बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के कार्य का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। 
कार्यालय, स्वास्थ्य सचिव, राजस्थान प्रशासन जयुपर। 
पत्रांक: स्वा. आ.नि./ 12-13 दिनांक, 12 सितम्बर 20_ _.
विषय : पोलियो डाप्स पिलाने में विशेष 
ध्यान देने की जरूरत। 
सेवा में 
जिला स्वास्थ्य अधिकारी 
भरतपुर। 
महोदय, माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी, राजस्थान सरकार, जयपुर को अनेक पत्र आपके नगर के निवासियों की ओर से प्राप्त हुए हैं। जिनमें बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के कार्य में शिथिलता बरतने की शिकायत है। माननीय मंत्री महोदय चाहते हैं कि इस विषय पर तुरन्त सक्रियता प्रदर्शित कर कार्यक्रम का लाभ जनता को पहुँचाया जाय। 
अब इस विषय में व्यक्तिगत ध्यान दें तथा कृत कार्यवाही से मुझे सूचित करें। भवदीप हस्ताक्षर स्वास्थ्य सचिव राजस्थान प्रशासन जयपुर। 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

स्मरण पत्र

प्रश्न 10. 
दूरदर्शन केन्द्र मुम्बई से महानिदेशक दूरदर्शन, नई दिल्ली को एक स्मरण पत्र भेजें जिसमें कलाकारों की पारिश्रमिक राशि बढ़ाए जाने संबंधी पूर्व पत्र का स्मरण कराया गया हो। 
पत्र सं. : मुंबई/ दू.द./ 2011/548 
मुंबई, 21 दिसंबर 20_ _ 
सेवा में 
महानिदेशक 
दूरदर्शन 
नई दिल्ली 
विषयः कलाकारों की पारिश्रमिक राशि बढ़ाए जाने के संबंध में। 
महोदय, 
उपर्युक्त विषय पर इस कार्यालय द्वारा भेजे गए समसंख्यक पत्र का स्मरण करें जो 20 जुलाई 20_ _ को भेजा गया था। 
निवेदन है कि दूरदर्शन कलाकारों के पारिश्रमिक में सामयिक परिस्थितियों के अनुकूल वृद्धि किए जाने की अनुमति प्रदान की जाये। 
भवदीय 
हस्ताक्षर 
(नरेन्द्र कौशिक) 
निदेशक 
पारपा 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

परिपत्र 

प्रश्न 11. 
कार्यालय शिक्षा निदेशक राजस्थान जयपुर की ओर से राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम एक परिपत्र का प्रारूप बनाएँ जिसमें योगासन,और प्राणायाम को विद्यालयों में दैनिक चर्या का अंग बनाए जाने का निर्देश हो। 
कार्यालय निदेशक (शैक्षिक) माध्य. शि.बो. राजस्थान, अजमेर 
पत्रांक 31/19/2015 
दिनांक : 27 मई 20 _ _
विषय : योगासन एवं प्राणायाम विद्यालय की दैनिकचर्या में सम्मिलित किए जाने के संबंध में । 

मा.शि.बो. राजस्थान ने 'योगासन एवं प्राणायाम' को छात्रों के लिए लाभदायक मानते हुए यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में इसे दैनिक चर्या का अंग बनाया जाय। अनुभव से यह ज्ञात हुआ है कि योगासन और प्राणायाम करने से छात्रों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है तथा एकाग्रता में उल्लेखनीय प्रगति होती है। 

अतः सभी जिला शिक्षाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में इसकी व्यवस्था कराएँ तथा इसके अनुपालन के संबंध में त्रैमासिक प्रतिवेदन उचित माध्यम से इस कार्यालय को प्रेषित करें। 
(हस्ताक्षर)
निदेशक (शिक्षा) 
राजस्थान
जयपुर 
प्रतिलिपि - 
1. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, राजस्थान। 
2. समस्त उप निदेशक (शिक्षा) राजस्थान। 

प्रेस विज्ञप्ति -  

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 12. 
आपके नगर में गंदगी की समस्या काफी समय से चली आ रही है। निरंतर प्रयास और प्रदर्शनों के पश्चात् आपकी नगरपालिका ने घरों से ही कड़ा एकत्र करने के लिए एक निजी संस्था से अनुबंध किया है। इसके संबंध में कार्यालय नगरपालिका द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप प्रस्तुत कीजिए। 
कार्यालय नगर पालिका जनता नगर 
प्रेस विज्ञप्ति 
विषयः नगरपालिका द्वारा घरों से ही कड़ा एकत्र किए जाने की व्यवस्था 

नगर पालिका जनता नगर ने जनता की दीर्घकालीन समस्या 'गंदगी' से छुटकारा दिलाने के लिए निर्णय लिया है कि निजी संस्था 'स्वच्छता सेवा' के सहयोग से घरों का कूड़ा घरों से ही एकत्र किए जाने की व्यवस्था की जाय। संस्था के कर्मचारी हर घर को दो कूड़ादान (डस्टबिन) उपलब्ध कराएँगे। नागरिकों से अनुरोध है कि घरों के कड़े को इधर-उधर न डालकर इन कूड़ेदानों में ही डालें और नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। 

प्रश्न 13.
दैनिक भास्कर' के सम्पादक द्वारा पाठकों को संबोधित एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें दैनिक भास्कर में प्रकाशित वैवाहिक एवं व्यावसायिक विज्ञापनों के संबंध में कोई भी कदम उठाने से पूर्व तथ्यों के बारे में स्वयं छान-बीन करने का परामर्श दिया गया है। इस विषय में पत्र किसी भी रूप में उत्तरदायी नहीं होगा। इस प्रेस-विज्ञप्ति का प्रारूप बनाइए। 
दैनिक भास्कर कार्यालय प्रेस-विज्ञप्ति 
'दैनिक भास्कर' के सभी सम्माननीय पाठकों को परामर्श दिया जाता है कि पत्र में प्रकाशित होने वाले वैवाहिक तथा 
यावस 
व्यावसायिक विज्ञापनों से संबंधित तथ्यों का सत्यापन पाठकगण अपने स्तर से करने के पश्चात ही कोई कदम उठाएँ। विज्ञापनों में सूचित आयु, शिक्षा, स्तर, लाभ, गुणवत्ता अथवा दावों को लेकर दैनिक भास्कर किसी भी रूप में उत्तरदायी 
नहीं होगा।
सम्पादक 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 14. 
नगरपालिका, भरतपुर के अधिशासी अधिकारी के कार्यालय से एक अंतिम चेतावनी-पत्र के रूप में विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई है, जिसमें नगर के अतिक्रमणकर्ताओं को अपने अनाधिकृत निर्माण तीन दिन के अंदर स्वयं हटा लेने की चेतावनी दी गई है। अन्यथा की स्थिति में नगरपालिका दिनांक 10 अगस्त से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगी और हर प्रकार के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त कराएगी। इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए अतिक्रमणकर्ता स्वयं उत्तरदायी होंगे। इन बिन्दुओं के आधार पर एक प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप बनाइए। 
कार्यालय अधिशासी अधिकारी 
नगरपालिका, भरतपुर 
नागरिकों की निरंतर प्राप्त होने वाली शिकायतों तथा स्वयं के स्थलीय निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया है कि नगर में अवैध अतिक्रमणों तथा कब्जों के कारण स्थिति गम्भीर रूप ले चुकी है। इस विषय में नगरपालिका द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को अनेक बार अतिक्रमण हटा लेने के बारे में चेतावनी दी जा चुकी है। अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई सार्थक पहल न होते देखकर नगरपालिका को सार्वजनिक हित एवं सुरक्षा की दृष्टि से कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। 

दिनांक 10 अगस्त से सम्पूर्ण नगर में अतिक्रमण हटाओ' अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी अतिक्रमण तथा अवैध कब्जे ध्वस्त किए जाएंगे। अतः किसी भी सम्भावित आर्थिक हानि या मानसिक संताप से बचने के लिए तीन दिन के अंदर सभी प्रकार के अतिक्रमण हटा लिए जाएँ। अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमणकर्ता किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे। 
हस्ताक्षर 
अध्यक्ष न.पा.पा. 
भरतपुर 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

जनता से पत्र-व्यवहार 

प्रश्न 15. 
आकाशवाणी जयपुर केन्द्र को जयपुर निवासी एक नागरिक ने कार्यक्रमों को रोचक तथा लोकप्रिय बनाने के सम्बन्ध में कुछ सुझाव भेजे थे। निदेशक की ओर से पत्र की प्राप्ति सूचित करते हुए सुझावों पर ध्यान देने का आश्वासन दिए जाने से युक्त कार्यालयी पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए। 
कार्यालय आकाशवाणी जयपुर केन्द्र, जयपुर 
पत्रांक-351/सु/2014 
दिनांक-20 जून 20_ _ 
सेवा में 
श्री दिवाकर वाजपेयी 
3, गांधी नगर, जयपुर। 
महोदय, 
आपका दिनांक 5 जून 20_ _ को लिखित सुझाव-पत्र प्राप्त हुआ। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आप हमारे केन्द्र से . प्रसारित कार्यक्रमों के नियमित श्रोता हैं। हम अपने श्रोताओं की ओर से प्रेषित रचनात्मक एवं लोकप्रियतात्मक सुझावों का सदैव स्वागत करते हैं। आपके सुझाव केन्द्र की कार्यक्रम निर्धारण समिति की आगामी बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत किए जाएंगे और निर्णय से आपको सूचित किया जाएगा। 
आशा है, भविष्य में भी आपका सक्रिय सहयोग प्राप्त होता रहेगा। 
भवदीय
(के.मधुकर) 
केन्द्र निदेशक 
आकाशवाणी, जयपुर। 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 16. 
अलवर निवासी रामेन्द्र द्विवेदी द्वारा संभागीय परिवहन अधिकारी अलवर से विशेष चैकिंग अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का विवरण सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत माँगा गया है। परिवहन अधिकारी के कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में प्रेषित सूचना सम्बन्धी पत्र का प्रारूप तैयार कीजिए। . कार्यालय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अलवर । 
पत्रांकः सूचना 2812/4 दिनांक 15 जनवरी, 20_.. सेवा में श्री रामेन्द्र द्विवेदी अलवर। महोदय, 
आपके पत्र दिनांक 21 दिसम्बर 2015 के उत्तर में सूचित करना है कि विशेष चेकिंग अभियान 'हण्टर' के अन्तर्गत विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। अभियान के आरिम्भक दो दिनों में एक ही मार्ग पर लगभग 52 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अब तक सौ से अधिक अवैध वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है। इनमें 10 चालकों के नशा करके वाहन चलाने में चालान हुए हैं। विभाग नगर के मार्गों से अवैध वाहनों के संचालन को समाप्त करने के लिए कृत संकल्प है। 
भवदीय दिनेश कुमार स.सं. परि. अधिकारी अलवर। 
अर्ध सरकारी पत्र/अन्य पत्र 

प्रश्न 17. 
एक अर्ध सरकारी पत्र धौलपुर राजस्थान के विधायक ब्रज़ किशोर सिंह की ओर से जिला पुलिस . अधीक्षक धौलपुर को लिखिए जिसमें नगर में स्थित बालिका विद्यालयों के निकट छात्राओं की सुरक्षा हेतु विद्यालय समय में पुलिस-बल नियुक्त करने की व्यवस्था सम्बन्धी सुझाव हों। 

विधायक निवास 
राजस्थान, जयपुर। 

ब्रज किशोर सिंह 
विधायक 
राजस्थान, धौलपुर। 
सेवा में 
श्री मोहन सिंह परमार 
जिला पुलिस अधीक्षक 
धौलपुर। 
पत्रांकः अर्ध शा. 25-26/12 
दिनांक : 12 जुलाई, 20_ _
विषय : नगर के बालिका विद्यालयों के आस-पास पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था। 
प्रिय परमार जी 
विदित हो कि नगर में अनेक बालिका विद्यालय विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं। इन विद्यालयों के आसपास कुछ असामाजिक तत्वों के एकत्र होने तथा उनकी असामाजिक गतिविधियों का शिकायतें मुझे प्राप्त हुई हैं। इससे विद्यालयों के आसपास का वातावरण दूषित होता है तथा छात्राओं में भय तथा असुरक्षा की भावना उत्पन्न होती है। 
आप इस सम्बन्ध में व्यक्तिगत ध्यान देकर विद्यालयों के आसपास छात्राओं की सुरक्षा हेतु पुलिस-बल नियुक्त करें तथा उनको सतर्क रहकर असामाजिक तत्वों की गतिविधिर्यों को कठोरतापूर्वक रोकने का निर्देश दें। 
भवदीय
हस्ताक्षर 
विधायक। 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 18. 
आप राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय जयपुर में हिन्दी शिक्षक हैं। आप जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय दिल्ली से एम.फिल. करना चाहती हैं। विभाग से एम.फिल करने की अनुमति प्राप्त करने के लिए एक पत्र लिखिए। 
सेवा में
जिला शिक्षा अधिकारी 
जयपुर। 
माध्यम से 
प्राचार्या 
राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय 
जयपुर। 

विषय : जवाहर लाल नेहरू वि.वि. से एम.फिल. की उपाधि प्राप्त करने की अनुमति के सम्बंध में। 
महोदय 
मैं प्रतिभा विकास विद्यालय, जयपुर, राजस्थान में विगत पाँच वर्ष से हिन्दी शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। इस सेवाकाल में विद्यालय के अधिकारी, छात्र एवं अभिभावकगण मेरे अध्यापन एवं अन्य क्रियाकलापों से पूर्ण संतुष्ट रहे हैं। मैं अपने विषय में अपनी योग्यता को उच्चस्तरीय बनाने तथा भविष्य में उत्कृष्ट संभावनाओं का अवसर पाने की दृष्टि से, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एम.फिल. की उपाधि प्राप्त करना चाहती हूँ। 
अतः निवेदन है कि मुझे उपर्युक्त विषय में विभागीय अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। 
भवदीया 
अनुपमा मिश्रा 
हिन्दी शिक्षिका 
प्रतिभा विकास विद्यालय, जयपुर 
दिनांक 25-10-20_ _ 
संतग्नकः 
शैक्षिक प्रमाण-पत्र एवं उपाधि पत्र। 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 19. 
भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली की ओर से देश के सभी सार्वजनिक और निजी बैकों को छोटे सिक्कों को स्वीकार करने तथा माँगने पर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी करने सम्बन्धी एक परिपत्र की रूप रेखा तैयार कीजिए। 
भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली 
पत्र सं. : आर.बी.आई/2015-16/118 
दिनांक : 12 अप्रैल, 20_ _ 
प्रापक 
अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक
सभी सार्वजनिक और निजी बैंक 
नई दिल्ली 
विषय : सिक्कों की स्वीकृति और वितरण संबंधी 
महोदय/महोदया, 
आप अपनी शाखाओं को तत्काल आदेश दें कि वे जनता के किसी भी सदस्य से बिना किसी प्रतिबंध के सभी मूल्य-वर्गों के सिक्के स्वीकार करें। यदि कोई उपभोक्ता सिक्कों की माँग करता है तो उसे सभी मूल्य के सिक्के भी उपलब्ध करवाने होंगे। पहले से जारी सिक्के जो अब भी प्रचलन में हैं, वे वैध मुद्रा बने रहेंगे। 
कृपया इसकी पावती भेजें तथा अपनी कार्यवाही से अवगत कराएँ। 
भवदीया 
हस्ताक्षर 
(डॉ. रश्मि सिन्हा) 
कार्यापालक निदेशक 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 20. 
सभी मूल्यवर्ग के सिक्कों के प्रचलन में होने तथा वैध होने के सम्बन्ध में रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का प्रारूप तैयार कीजिए। 
भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली 
सभी मूल्य-वर्गों के सिक्के वैध और स्वीकार्य होंगे। 
इस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक, जन- साधारण को अवगत कराना चाहता है कि भारत सरकार द्वारा जारी सभी मूल्य वर्गों के सिक्के पूर्ववत् लेन-देन में स्वीकार्य हैं। सभी सार्वजनिक एवं निजी बैंकों को आर.बी.आई ने आदेश जारी किया है कि वे ग्राहकों से प्राप्त सिक्के स्वीकार करें तथा ग्राहकों की माँग पर सिक्कों के वितरण की उचित व्यवस्था करें। 

रिजर्व बैंक को काफी समय से सिक्कों को स्वीकार न किए जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही र्थी तथा सिक्कों के प्रचलन को बंद किए जाने का भ्रम जनता में व्याप्त था। अतः स्थिति को स्पष्ट करने के लिए आर.बी.आई. द्वारा जनहित में यह विज्ञप्ति जारी की गई है। 

प्रश्न 21. 
पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली द्वारा रिजर्व बैंक के पत्र की पावती भेजने के सम्बन्ध में एक पत्र लिखिए। 
उत्तर :
पंजाब नेशनल बैंक, मुख्य शाखा, नई दिल्ली 
30 अप्रैल, 20_ _ 
प्रेषक 
प्रबंध निदेशक 
पंजाब नेशनल बैंक 
नई दिल्ली सेवा में कार्यपालक निदेशक 
आर.बी.आई 
नई दिल्ली 
विषय : सिक्कों की स्वीकृति और वितरण के सबंध में। 
आपका पत्र सं. आर.बी.आई 2015-16/118 दिनांक 12 अप्रैल 20_ _ इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। पत्र में। उल्लिखित सभी निर्देशों से पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं को अवगत करा दिया गया है। सभी बैंक प्रबंधकों को उक्त परिपत्र में दिए गए आदेशों का दृढ़ता से पालन कराए जाने के आदेश भी दे दिए गए हैं। 
भवदीय 
हस्ताक्षर 
प्रबंध निदेशक 
पंजाब नेशनल बैंक 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 22. 
पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली ने अपनी सभी शाखाओं को आर.बी.आई का पत्रांक कार्यालय आदेश भेजा। उपर्युक्त पत्र के आधार पर आप कार्यालय आदेश तैयार कीजिए। 
कार्यालय प्रबंध निदेशक 
पंजाब नेशनल बैंक, 
नई दिल्ली 
दिनांक 30 अप्रैल 20_ _ 
कार्यालय आदेश 
प्रेषक 
प्रबंध निदेशक 
पंजाब नेशनल बैंक 
प्रापक 
शाखा प्रबंधक 
सभी पंजाब नेशनल बैंक शाखाएँ 
विषय : सिक्कों की स्वीकृति तथा वितरण के संबंध में। 
महोदय/महोदया, 
कृपया आर.बी.आई. नई दिल्ली के पत्र तथा अनुस्मारक का संदर्भ ग्रहण करें, जिनकी प्रतिलिपियाँ संलग्न हैं। 
आर.बी.आई. के उपर्युक्त पत्रों के अनुपालन में मुझे यह आदेश निर्गत करने का निर्देश हुआ है कि पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं के प्रबंधक सिक्कों की स्वीकृति तथा वितरण के संबध में आर.बी.आई. के दिशा-निर्देशों का अपनी शाखाओं में यथावत् अनुपालन कराएँ तथा सिक्कों के लेन-देन से संबंधित मासिक विवरण इस कार्यालय को उपलब्ध कराएँ। 
इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता तथा उपेक्षा इस कार्यालय को स्वीकार्य नहीं होगी। 
भवदीय 
हस्ताक्षर 
(श्रीकृष्ण देव वर्मन) 
प्रबंध निदेशक 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 23. 
रिजर्व बैक को अभी भी उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें मिल रही हैं। अत: रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक को दूसरे बैंकों को अनुस्मारक भेजना है। इस अनुस्मारक को तैयार करने में आप उनकी मदद कीजिए। 
भारतीय रिजर्व बैंक 
महाप्रबंधक कार्यालय : नई दिल्ली 
पत्र सं. आर बी.आई. 2015-16/120 
दिनांक 26 मई 20_ _ 
प्रेषक 
महाप्रबंधक 
भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली 
प्रापक 
अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक 
सभी सर्वाजनिक तथा निजी बैंक 
विषय : सभी मूल्य वर्ग के सिक्कों को स्वीकार करने तथा वितरित करने के संबंध में। 
महोदय/महोदया, 
कृपया उपर्युक्त विषय पर इस कार्यालय द्वारा भेजे गए समसंख्यक पत्र दिनांक 12 अप्रैल 20_ _ का स्मरण करें। इस कार्यालय को बैंकों द्वारा सिक्कों के लेन-देन में बरती जा रही उपेक्षा के बारे में अब भी ग्राहकों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इससे ज्ञात होता है कि बैंकों द्वारा रिजर्व बैंक के स्पष्ट आदेशों के बावजूद इस दिशा में शिथिलता और उदासीनता बरती जा रही है। यह स्थिति किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकती। अतः अपने बैंकों की सभी शाखाओं को सिक्कों की स्वीकृति तथा वितरण से संबंधित निर्देशों का दृढ़ता से अनुपालन किए जाने के आदेश दें। 
साथ ही बैंक द्वारा स्वीकृत तथा वितरित सिक्कों का मासिक विवरण इस कार्यालय को प्रेषित कराने का समुचित प्रबंध कराएँ। 
भवदीय 
हस्ताक्षर 
(प्रमोद कुमार आनंद) 
महाप्रबन्धक 

RBSE Class 11 Hindi Sahitya Rachana पत्र-लेखन

प्रश्न 24. 
पंजाब नेशनल बैंक की भीकाजी कामा प्लेस और सफदरजंग एंक्लेव स्थित शाखाओं से अभी भी रिजर्व बैंक को शिकायतें मिल रही हैं कि इन शाखाओं में सिक्कों को स्वीकार नहीं किया जाता। इसलिए कार्यपालक निदेशक को पंजाब नेशलन बैंक के अध्यक्ष को एक अर्द्ध सरकारी पत्र लिखना है, जिसे आप तैयार कीजिए। 
उत्तर 
भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली 
कार्यालय, कार्यपालक निदेशक 
पत्र सं. 118/11/37.01/15-16 
दिनांक 2 जून, 20_ _ 
प्रिय श्री वर्मन, 
कृपया इस कार्यालय से प्रेषित 26 मई 20_ _ के अनुस्मारक का संदर्भ लें। आपके सक्रिय सहयोग से बैंक शाखाओं में सिक्कों के लेन-देन में उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथापि आपकी बैंक शाखा-भीकाजी कामा प्लेस तथा सफदरजंग एंक्लेव से अब भी ग्राहकों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसका कारण बैंक कर्मचारियों की कर्तव्य के प्रति उदासीनता और उपेक्षा के अतिरक्ति और कुछ नहीं हो सकता। मेरा.परामर्श है कि भविष्य की संभावित अप्रिय स्थितियों एवं कानूनी उलझनों से बचने के लिए आप इन शाखाओं के कर्मचारियों के अवांछित और कर्तव्य-विमुख व्यवहार के प्रति कठोर रुख अपनाएँ। शुभकामनाओं सहित 
हस्ताक्षर 
(डॉ. रश्मि सिन्हा)

Prasanna
Last Updated on Aug. 5, 2022, 11:01 a.m.
Published Aug. 4, 2022