These comprehensive RBSE Class 11 Geography Notes Practical Chapter 6 वायव फ़ोटो का परिचय will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Geography in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Geography Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Geography Notes to understand and remember the concepts easily.
→ परिचय (Introduction) :
→ वायव फोटो के उपयोग (Use of Arial Photographs) :
→ वायव फोटो के लाभ (Benefits of Arial Photographs) :
→ वायव फोटो के प्रकार (Types of Arial Photographs) :
→ वायव फोटो की ज्यामिति (Geometry of Arial Photography):
एक वायव फ़ोटो की ज्यामिति को जानने के लिए धरातल के सापेक्ष किसी फोटोग्राफ के अनुस्थापन को जानना - आवश्यक होता है।
→ वायव फोटो की मापनी (Scale of Arial Photography):
वायव फोटो की मापनी की गणना के लिए निम्नलिखित तीन विधियाँ प्रयोग में लाई जाती हैं
→ वायव फोटो-परिशुद्ध हवाई कैमरे द्वारा किसी वायुवाहित प्लेटफॉर्म से लिए गए चित्र वायव फोटो कहलाते हैं।
→ बस्ती-भूतल पर मानव निर्मित गृहों का समूह।
→ वायव संदर्श-वायु चित्रों से मिलने वाला संदर्श।
→ स्थलाकृतिक मानचित्र-वृहत्त मापनी पर बना कोई मानचित्र जिसमें अंकित प्रत्येक लक्षण की आकृति और स्थिति को देखकर उसे धरातल पर पहचाना जा सके।
→ अति तिर्यक फोटोग्राफ-ऊँचाई पर गतिशील वायुयान द्वारा तिरछे रूप में किसी क्षेत्र का लिया गया फोटोग्राफ।
→ फोटो ग्राममिति-वायव फोटो के माध्यम से विश्वसनीय माप लेने का विज्ञान एवं तकनीक फोटो ग्राममिति । कहलाता है।
→ प्रतिबिम्ब निर्वचन-लक्ष्यों के बिम्बों को पहचानने एवं उनके सापेक्षिक महत्व के सम्बन्ध को जानने का कार्य प्रतिबिम्ब निर्वचन कहलाता है।
→ ऊर्ध्वाधर वायव फोटो-जब फोटो की सतह को धरातलीय सतह के समान्तर रखा जाता है, तब दोनों अक्ष एक-दूसरे से मिल जाते हैं। इस प्रकार प्राप्त फोटो को ऊर्ध्वाधर वायव फोटो कहा जाता है।
→ नत फोटोग्राफ-ऊर्ध्वाधर अक्ष से प्रकाशीय अक्ष में 30 से अधिक विचलन वाले फोटोग्राफ को नत फोटोग्राफ कहते हैं।
→ अल्पतिर्यक फोटोग्राफ-ऊर्ध्वाधर अक्ष से कैमरा अक्ष में 15° से 30° के अभिकल्पित विचलन के साथ लिए गए वायव फोटो को अल्पतिर्यक फोटोग्राफ कहा जाता है।
→ फोटोग्राफी/ऑप्टीकल अक्ष-कैमरा लैंस के केन्द्र से फोटो की सतह पर खींची गई साहुल रेखा को फोटोग्राफी का ऑप्टीकल अक्ष कहते हैं।
→ वृहत् मापनी फोटोग्राफ-जब एक वायव फोटो की मापनी 1 : 15000 एवं इससे वृहत् होती है तो इस प्रकार के फोटोग्राफ को वृहत् मापनी फोटोग्राफ कहते हैं।
→ मध्यम मापनी फोटोग्राफ- 1 : 15000 से 1 : 30,000 के मध्य मापनी वाले वायव फोटो को मध्यम मापनी फोटोग्राफ कहते हैं।
→ लघु मापनी फोटोग्राफ-1 : 30,000 से लघु मापक वाले फोटोग्राफ को लघु मापनी फोटोग्राफ कहा जाता है।
→ उड्डयन तुगंता-कैमरा लैंस एवं चित्रित धरातल के मध्य की लम्बवत् दूरी SPG को उड्डयन तुंगता कहते हैं।
→ अग्र अतिव्यापन-उड़ान की दिशा में खींचे गए एक ही क्षेत्र के दो क्रमिक फोटोग्राफ पुनरावृत्तिक भाग अग्र अतिव्यापन कहलाते हैं। इसे प्रायः प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।
→ मुख्य दूरी-आन्तरिक संदर्श केन्द्र से फोटोग्राफ की सतह की लम्बवत् दूरी मुख्य दूरी कहलाती है।
→ अधोबिन्द-कैमरा लैंस के केन्द्र से भू-विन्यास पर खींचे गए लम्ब का निचला भाग अधोबिन्दु कहलाता है।
→ निर्देश चिह्न-ये कैमरे के केन्द्र या चारों किनारों में सूचक चिह्न होते हैं। जब फिल्म को निकाला जाता है, तब ये फिल्म निगेटिव पर दिखाई देते हैं।
→ वायु फिल्म- उच्च संवेदनशील, उच्च अन्तर विभेदन क्षमता एवं विमीय स्थिर इमल्शन आधार वाला फिल्म का रोल वायु फिल्म कहलाता है।
→ संदर्श बिन्द-प्रकाश की किरणों के बंडल का उत्पत्ति बिन्दु का अन्त भाग संदर्श बिन्दु कहलाता है।
→ वायु कैमरा-विशेष रूप से वायुयानों में प्रयोग किया जाने वाला कैमरा।