These comprehensive RBSE Class 11 Geography Notes Practical Chapter 1 मानचित्र का परिचय will give a brief overview of all the concepts.
→ मानचित्र परिचय (Introduction of Maps) :
→ मानचित्र बनाने की अनिवार्यताएँ (Neccesities of Map Drawing) :
मापनी का चयन मानचित्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है।
→ मानचित्रण का इतिहास (History of Maps):
→ मापनी के अनुसार मानचित्रों के प्रकार (Types of Maps According to Scale):
→ मानचित्रों का उपयोग (Use of Maps) :
भूगोलवेत्ता, नियोजक तथा अन्य संसाधन अध्ययनवेत्ता मानचित्रों का उपयोग करते हैं। ऐसा करने में वे दूरी, दिशा तथा क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के मापन करते हैं।
→ मानचित्र-किसी मापनी से लघुकृत हुए आयामों के आधार पर सम्पूर्ण पृथ्वी या उसके किसी भाग का चयनित, संकेतात्मक एवं सामान्य प्रदर्शन मानचित्र कहलाता है।
→ ग्लोब-पृथ्वी का छोटा प्रतिरूप या नमूना ग्लोब कहलाता है।
→ जिऑयड-एक लघ्वक्ष गोलाभ, जो पृथ्वी के वास्तविक आकार के अनुरूप हो, जिऑड कहलाता है।
→ पृथ्वी-सौरमंडल का एक सदस्य ग्रह जिस पर जीवन मिलता है।
→ रेखाचित्र-बिना मापनी के खींची गई रेखाओं को रेखाचित्र कहा जाता है।
→ मानचित्र प्रक्षेप-गोलाकार सतह को समतल कागज पर प्रदर्शित करने की प्रणाली को मानचित्र प्रक्षेप कहते हैं।
→ मानचित्रकला-मानचित्र, चार्ट, खाका एवं अन्य प्रकार के ग्राफ बनाने की कला, विज्ञान एवं तकनीक का अध्ययन व उपयोग मानचित्रकला कहलाता है।
→ मापनी-एक मानचित्र, खाका या छायाचित्र पर दी गई दूरी एवं वास्तविक दूरी के बीच के अनुपात को मापनी कहते हैं। दूसरे शब्दों में, मानचित्र पर किन्हीं दो स्थानों के बीच की दूरी एवं धरातल पर उन्हीं दो स्थानों के बीच की दूरी के अनुपात को मापक या मापनी कहते हैं।
→ मानचित्र व्यापकीकरण-मानचित्र के उद्देश्य को ध्यान में रखकर उसकी विषयवस्तु का नियोजन मानचित्र व्यापकीकरण कहलाता है।
→ मानचित्र अभिकल्पना-मानचित्रों की आलेखी विशिष्टताओं को योजनाबद्ध करना मानचित्र अभिकल्पना कहलाता है।
→ उच्चावच-पृथ्वी तल पर मिलने वाले उत्खात भौतिक स्वरूप जिन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के उच्चावचों में बाँटा गया है।
→ अपवाह-किसी क्षेत्र या प्रदेश में धरातलीय जल के प्रवाहन व उससे सम्बन्धित क्रिया।
→ वनस्पति-पृथ्वी तल पर मिलने वाली घास-झाड़ियों, पेड़-पौधों, वृक्षों एवं शैवाल रूपी स्वरूप को वनस्पति कहा जाता है।
→ बस्ती-भूतल पर मानव निर्मित आवासों का समूह।
→ परिवहन-मानव एवं वस्तुओं का विभिन्न माध्यमों से एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर होने वाला स्थानान्तरण।
→ जनसंख्या घनत्व-किसी प्रदेश या क्षेत्र के प्रति इकाई क्षेत्रफल में निवास करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या ।
→ उद्योग-आर्थिक उत्पादन के लिए किया जाने वाला कोई कार्य।
→ रूढ़ चिह्न-मानचित्रों में विभिन्न दशाओं को दर्शाने के लिए जिन संकेतों का प्रयोग किया जाता है उन्हें रूढ़ चिह्न कहते हैं।
→ द्वीप-जल से घिरा हुआ स्थल खण्ड जिसकी स्थिति किसी महासागर, सागर, झील अथवा नदी में हो सकती है।
→ वृहत मापनी मानचित्र-इसमें भूसम्पति मानचित्र व स्थलाकृतिक मानचित्र शामिल किए जाते हैं।