RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 English Compulsory Article Writing Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Our team has come up with Tenses Class 11 to ensure that students have basic grammatical knowledge.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

The purpose of writing an article is to present information on a variety of themes in a long and sustained piece of writing. 

Types of Articles 

  • Magazine Article : इस प्रकार के articles के पाठक सीमित होते हैं । 
  • Newspaper Article : इस प्रकार के articles के पाठक बड़ी संख्या में होते हैं । 

अच्छे Article की विशेषताएँ 
1. Heading - Heading पढ़ते ही article का मुख्य विचार स्पष्ट हो जाये । 
2. Examples - अपने विचारों को मजबूती (force) देने के लिए उदाहरण देने चाहिये । 3. Unity of ideas (विचारों की एकता) - article में एक ही भाव प्रमुख होता है । 
4. Order (क्रम) - Article में तर्कसंगत क्रम होना चाहिये ताकि विचार विकसित हो सके । 
5. Coherence (संबद्धता) - सम्बद्धता बनाए रखने हेतु connecting words (so, or, but,and, otherwise, hence) का प्रयोग किया जा सकता है । 
6. Style – The article must be written in appropriate format and style. 
7. Word limit- Remember to keep within the word limit.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

Examples Of Articles

1. Importance of Punctuality

One should not waste one's valuable time. If you waste time, time will waste you. Those who know the value of time don't waste even a single minute. This is called punctuality. If your officer wants you at 9 p.m., it is a credit to reach at 9 p.m.

Those who are always in time are noted to be good employees by their boss. Confusion arises in mind about the man as to why he fails to come in time. Has anything happened to him ? Or is he not at all eager to come ? The man coming in time avoids all these doubts about him.

He raises his value in society, in friends, in relations. So a punctual man makes others also punctual. People have good opinion about a punctual man.

व्यक्ति को अपना अमूल्य समय व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिये । यदि आप समय नष्ट करते हैं तो समय आपको नष्ट कर देगा। जो लोग समय का मूल्य जानते हैं, वे एक मिनट भी नष्ट नहीं करते। इसी को समय की पाबंदी कहते हैं। यदि आपका अधिकारी आपकी 9 बजे हाजिरी चाहता है तो 9 बजे ही पहुँचना एक गुण है।

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

जो लोग सदैव समय के पाबन्द रहते हैं उनके विषय में मालिक की राय अच्छी बनती है । समय पर न आने के कारण उस व्यक्ति के प्रति दिमाग में तरह-तरह के गड़बड़ विचार पैदा होते हैं कि आने वाला क्यों नहीं आया। क्या कोई दुर्घटना तो नहीं हो गई? अथवा कहीं उसकी आने की अनिच्छा तो नहीं है ? समय पर आने वाले के प्रति इन सब विचारों के पैदा होने का अवसर ही नहीं होता है। वह समाज में, सम्बन्धियों में और दोस्तों में अपना महत्त्व बढ़ा लेता है । अतः समय का पाबन्द व्यक्ति दूसरों को भी समय का पाबन्द बनाता है । लोग समय के पाबंद व्यक्ति के बारे में अच्छी राय रखते हैं।

2. India : A Living Example of Unity in Diversity 

India is a wonderful land. Its area is vast. Its large population and geographical conditions are astonishing. All the living faiths of the world are there. People differ in religion, language, dress, custom, tradition, habit and so on. There is no other country in the world where there are so many diversities. But the astonishing fact is that, in spite of a lot of diversities, there is something that keeps the large population of this country as one.

And, it is nothing, but the rich and deep-rooted culture of the country that binds the people of this land together. There is a strong feeling of love for the country in the hearts of the people. This noble feeling is the main cause of oneness of our people despite many differences. 

भारत एक अद्भुत देश है । उसका क्षेत्रफल व्यापक है । इसकी विशाल जनसंख्या तथा भौगोलिक स्थितियाँ विस्मयकारी हैं । संसार के सभी प्रचलित धर्म यहाँ विद्यमान हैं । लोग धर्म, भाषा, पोशाक, रीति-रिवाज, परम्परा, आदत तथा इसी तरह की अन्य बातों में भिन्नता रखते हैं । संसार में ऐसा दूसरा देश नहीं है जहाँ इतनी विभिन्नताएँ मिलती हों ।

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

किन्तु विस्मयकारी तथ्य यह है कि इतनी अधिक विषमताओं के होते हुए भी ऐसी कोई चीज है जो इस देश की विशाल जनसंख्या को एक किए हुए है । और, यह अन्य कोई बात नहीं, केवल देश की समृद्धि और गहराई तक जड़ जमाए हुए संस्कृति है जो इस देश के लोगों को एकता में बाँधे हुए है । देश के लिए लोगों के मन में प्रबल प्यार की भावना है । यही उत्कृष्ट भावना अनेक विषमताओं के बावजूद हमारे लोगों की एकता का प्रमुख कारण है।

3. Wonders of Science 

We are living in the age of science. Modern science has created wonderful things. It has brought about great changes in every sphere of life.Science has invented quick means of transport and communication. They have shortened time and space. Telephone, telex, fax and now internet, and mobile phones have revolutionised communication. Electricity is the greatest blessing of science.

On the other hand, science has given eyes to the blind, ears to the deaf and legs to the lame. Science has done true service in the development of agriculture and industry. Machines have saved a lot of time, money, and labour. The cinema, the radio and the television are a wonderful means of recreation and knowledge. Science is indeed a boon, if not misused.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

हम विज्ञान के युग में रह रहे हैं । आधुनिक विज्ञान ने आश्चर्यजनक चीजों का निर्माण किया है । इसने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बहुत परिवर्तन ला दिया है । विज्ञान ने यातायात तथा संदेश वाहन के द्रुतगति के साधन खोजे हैं । उन्होंने समय तथा दूरी को कम कर दिया है । टेलीफोन, टैलेक्स, फैक्स और अब इंटरनेट, मोबाइल फोन ने संचार साधनों में क्रान्ति ला दी है । बिजली विज्ञान का सबसे बड़ा वरदान है ।

दूसरी ओर विज्ञान ने अन्धे को आँख, बहरे को कान और लंगड़े को पैर दिये हैं । विज्ञान ने कृषि तथा उद्योग के विकास में सच्ची सेवा की है । मशीनों से समय, धन तथा श्रम की अत्यधिक बचत होती है । सिनेमा, रेडियो, तथा टेलीविजन हमें अच्छा मनोरंजन तथा ज्ञान प्रदान करते हैं । यदि इसका दुरुपयोग न किया जाये तो विज्ञान वास्तव में एक वरदान है ।

4. Television as a Means of Education 

Television is one of the most distinguished inventions of modern age. Just turn on the switch and the whole world is in a small room. It brings immediate and first-hand information with pictures about anything happening, any time, anywhere in the world. It has turned the world into a global village. In the opinion of a large majority of such persons that have reason and wit, televison is a very important means of education.

We know very well that Doordarshan telecasts school and college programmes which students watch throughout the country. Channels like Discovery, National Geographic, History and BBC are highly educative and informative. The Channels like Astha, Sadhana and Sanskar etc. impart moral and spiritual education. Thus, we can very firmly say that television is really a very effective and influential means of education.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

दूरदर्शन आधुनिक युग के अति विशिष्ट आविष्कारों में से एक है । बस स्विच दबाइये (घुमाइये) और सारा संसार एक छोटे-से कमरे में आ जाता है । यह कहीं भी, किसी भी समय हो रही किसी भी घटना का तुरन्त तथा आँखों-देखा हाल उपलब्ध कराता है । इसने विश्व को एक गाँव बना दिया है । विवेकशील और बुद्धिमान लोगों की एक बड़ी संख्या के विचार में टेलीविजन शिक्षा का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण साधन है ।

हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि दूरदर्शन विद्यालयों और महाविद्यालयों के लिये कार्यक्रम प्रसारित करता है, जिसे सम्पूर्ण देश में छात्र देखते हैं । डिस्कवरी, नेशनल ज्योग्राफिक, हिस्ट्री और और बी.बी.सी. जैसे चैनल अत्यन्त शिक्षाप्रद तथा सूचनाप्रद हैं । आस्था, साधना और संस्कार आदि चैनल हमें नैतिक तथा आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करते हैं । इस प्रकार, हम अत्यन्त दृढ़तापूर्वक कह सकते हैं कि टेलीविजन वास्तव में शिक्षा का अत्यन्त प्रभावशाली और महत्वपूर्ण साधन है ।

5. The Problem of Unemployment in India 

Unemployment is one of the most serious problems in our country. A large number of educated and uneducated people wander here and there in search of jobs. There are many causes of unemployment in India. The main cause is the population explosion in the country. Another cause of unemployment is our defective system of education. It does not prepare the students for the practical life. Machines are also responsible for the problem of unemployment.

There should be a check on the rapid growth of population. The system of education should be made job oriented. Cottage and small-scale industries should be developed. It is a matter of joy that our govt is rising to the occasion of employment. Technical and industrial colleges are being opened with a fast speed. Steps are being taken to contol population explosion. All these efforts will be very helpful in solving the problem of unemployment.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

हमारे देश में बेकारी की समस्या सर्वाधिक गम्भीर समस्याओं में से एक है । बड़ी संख्या में शिक्षित तथा अशिक्षित व्यक्ति यहाँ-वहाँ नौकरी की तलाश में घूमते हैं। भारत में बेकारी के अनेक कारण हैं । बेकारी का मुख्य कारण देश में जनसंख्या-विस्फोट है । बेकारी का दूसरा कारण शिक्षा की दोषपूर्ण पद्धति है । यह छात्रों को व्यावहारिक जीवन के लिए तैयार नहीं करती । मशीनें भी बेकारी की समस्या के लिए उत्तरदायी हैं ।

जनसंख्या की अत्यधिक वृद्धि पर रोक लगनी चाहिए । तकनीकी तथा व्यावसायिक शिक्षा पर जोर देना चाहिये। कुटीर उद्योग तथा लघु उद्योगों का विकास होना चाहिये । यह प्रसन्नता की बात है कि हमारी सरकार रोजगार के अवसर बढ़ा रही है । तकनीकी तथा व्यावसायिक कॉलेज तेजी से खोले जा रहे हैं । जनसंख्या विस्फोट को नियन्त्रित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं । ये सभी प्रयत्न बेकारी की समस्या को दूर करने में सहायक होंगे ।

6. Pollution:  A Challenge 

The problem of pollution has become very serious today. Man has interfered with Nature too much. As a result, environment has been polluted. There are many kinds of pollution, such as :
Air Pollution - Air pollution is mostly caused by the dangerous smoke coming out of vehicles and the chimneys of the factories, mills and workshops, etc. Air pollution may cause lung diseases, asthema, eye-flu, headaches, etc.
Water Pollution - The owners of industries dump waste materials on the surface of the earth or into rivers.
Noise Pollution - Noise pollution is dangerous to life. In large cities the roar of vehicles is unbearable.
To check this pollution there should be planned industrialisation. People should not dump domestic waste on the streets. We should remain in harmony with Nature.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

आज प्रदूषण की समस्या बहुत गम्भीर हो गयी है । मनुष्य ने प्रकृति के साथ बहुत हस्तक्षेप किया है । परिणामस्वरूप वातावरण प्रदूषित हो गया है ।
प्रदूषण अनेक प्रकार का होता है। जैसे -
वायु-प्रदूषण - वायु-प्रदूषण का मुख्य कारण जहरीला धुआँ है, जो वाहनों और फैक्ट्री, मिल तथा कार्यशाला, आदि की चिमनियों से निकलता है । वायु-प्रदूषण से फेफड़ों से सम्बन्धित बीमारियाँ, दमा, आई-फ्लू, सिरदर्द, आदि हो सकता है।
जल-प्रदूषण - उद्योगों के मालिक अवशिष्ट पदार्थों को पृथ्वी की सतह अथवा नदियों में फेंक देते हैं। 
ध्वनि-प्रदूषण - ध्वनि प्रदूषण जीवन के लिए खतरनाक है । बड़े शहरों में वाहनों का शोर असहनीय होता है ।
इस प्रदूषण को रोकने के लिए नियोजित औद्योगीकरण होना चाहिये । लोगों को घरेलू कूड़ा-करकट सड़कों पर एकत्रित नहीं करना चाहिये । हमें प्रकृति के अनुरूप रहना चाहिए ।

7. Travel as a part of Education 

People travel for various purposes, such as business, sight-seeing etc. Travelling acquaints us with new people and new places and thus, increases our knowledge. Education is the process of imparting acquiring general knowledge, developing the powers of reasoning and judgement. In short, Education prepares one intellectually for mature life. When we travel different places we get real knowledge of Geography, Sociology and History.

Travelling presents different difficult situations before us and thus we learn how to tackle difficulties. The more we travel, the more we realise that we know very little. We become more and more curious and this curiosity leads us to acquire more and more knowledge. Travelling makes us tolerant and considerate to others. It enhances our sense of co-operation and co-existence. Travelling broadens our mental horizon, thus, we learn to accept others and their ways of life.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

लोग विभिन्न प्रयोजनों से यात्रा पर जाते हैं, जैसे - व्यवसाय, पर्यटन इत्यादि । यात्रा हमें नये लोगों तथा नये स्थानों से परिचित कराती है और इस प्रकार हमारी जानकारी में वृद्धि करती है । शिक्षा सामान्य ज्ञान प्रदान करने का तरीका है यह कारण जानना और निर्णय लेने की शक्ति को विकसित करती है। संक्षेप में, शिक्षा व्यक्ति को मानसिक रूप से परिपक्व जीवन जीना सिखाती है। जब हम विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हैं तो हमको भूगोल, समाजशास्त्र और इतिहास का सच्चा ज्ञान प्राप्त होता है ।

भ्रमण हमारे समक्ष विभिन्न प्रकार की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियाँ पैदा करता है और इस तरह हम परेशानियों का सामना करना सीख जाते हैं । जितना हम घूमते हैं उतना ही हमें पता लगता है कि हम बहुत कम जानते हैं । हम अधिक और अधिक उत्सुक हो जाते हैं तथा यही उत्सुकता हमें अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने को अग्रसर करती है। यात्राएँ हमें दूसरों के प्रति सहनशील तथा विचारशील बनाती हैं । यह हमारी सहयोग तथा सहअस्तित्वं की भावना को बढ़ाती है । भ्रमण हमारे मानसिक क्षेत्र को विशाल बनाता है, इस प्रकार, हम दूसरों को तथा उनके जीने के अन्दाज को स्वीकार करना सीख जाते हैं ।

8. Role of Youths in Nation Building 

The youths are the future leaders and rulers of the country. They are the backbone of the nation. They can help build up India in several ways. They may work in the villages to root out social evils · and superstitions prevalent there. They may educate the illiterate masses in the villages and make them conscious of their rights and duties in a democratic set up.

Thus, they may inspire them to be good citizens. As the youth are the pillars of a nation they should be physically sound and well disciplined. A nation does not live by its big factories, dams and buildings. It can live only by the character of its people. The qualities of honesty and co-operation should be cultivated, from the very beginning of their life.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

युवक राष्ट्र के भावी नेता एवं शासक होते हैं । वे राष्ट्र की रीढ़ होते हैं । वे भारत का निर्माण करने में कई तरह से मदद कर सकते हैं । वे गाँवों में व्याप्त सामाजिक बुराइयों तथा अन्धविश्वास को उखाड़ फेंकने का कार्य कर सकते हैं। वे गाँवों में अशिक्षित व्यक्तियों को शिक्षित करके प्रजातांत्रिक ढाँचे में उनको अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर सकते हैं ।

इस प्रकार से वे लोगों को अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दे सकते हैं। चूंकि युवक देश के स्तम्भ हैं, नागरिक के रूप में उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत और अनुशासित होना चाहिये। एक राष्ट्र इसके बड़े कारखानों, बाँधों और भवनों से जीवित नहीं रह सकता । यह इसके व्यक्तियों के चरित्र से जीवित रहता है । ईमानदारी और सहयोग आदि गुणों को उनके आरंभिक जीवन से ही विकसित किया जाना चाहिये।

9. Patriotism is the Greatest Virtue 

Patriotism is an inner urge. It springs from the depth of pure heart. It is the greatest virtue of a man. If we see the term “patriotism' with reference to a country or nation, we can say that one must always think and act for the betterment of his country.

Thus, patriotism is a feeling which inspires a man to do everything for the good of his country. A true citizen is a true patriot. It is, therefore, our duty to develop this rare virtue in our children from the early stage so that they may become true patriots when they are grown-up. Also, we must love our country utmost and work for its upliftment with devotion and sincerity. 

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

देशभक्ति एक आन्तरिक भावना है । यह शुद्ध मन की गहराई से उत्पन्न होती है । यह मनुष्य का सर्वोच्च सद्गुण यदि हम राष्ट्र-भक्ति को एक देश या राष्ट्र के सन्दर्भ में देखें तो हम कह सकते हैं कि किसी भी व्यक्ति को अपने देश की उन्नति के लिए सदैव सोचना व काम करना चाहिए ।

इस प्रकार, देशभक्ति एक भावना है जो व्यक्ति को अपने देश की भलाई के लिए सब-कुछ सोचने तथा करने के लिए प्रेरित करती है । एक सच्चा नागरिक सच्चा देशभक्त होता है । इसलिए, यह हमारा दायित्व बनता है कि हम प्रारम्भिक स्तर से ही अपने बच्चों में इस दुर्लभ सद्गुण का विकास करें ताकि बड़े होकर वे सच्चे देशभक्त बनें । साथ ही, हमें अपने देश से अत्यधिक प्यार भी करना चाहिए और समर्पित भाव तथा निष्ठा के साथ इसकी उन्नति के लिए काम करना चाहिए ।

10. The Population Problem in India
Or 
Population Control : The Role of Family Planning 

The burning problem before our country at present is the problem of increasing population. At the time of independence our population was thirty six crores. Now we are more than 125 crores. The effect of overpopulation is felt everywhere. Trains are overcrowded. The land in villages is divided and further divided. The number of unemployed persons is increasing.

Forests are fast disappearing. The housing problem is growing serious day by day.Due to better medical facilities death rate has fallen. Our social customs are also responsible for making this problem serious. Illiteracy is another cause. All our efforts must be made to limit the size of the families. For the success of the family planning programme, the co-operation of the people is very necessary.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

वर्तमान में बढ़ती हुई जनसंख्या की समस्या देश के समक्ष सर्वाधिक ज्वलन्त समस्या है । स्वतन्त्रता के समय हमारी जनसंख्या 36 करोड़ थी । अब हम 125 करोड़ से ज्यादा हैं । अत्यधिक जनसंख्या का प्रभाव प्रत्येक स्थान पर महसूस होता है । रेलगाड़ियों में अत्यधिक भीड़ जा रही है । गाँव में भूमि लगातार विभाजित होती चली जा रही है ।

बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो रही है । जंगल अदृश्य होते जा रहे हैं । आवास की समस्या दिन-प्रतिदिन गम्भीर होती जा रही है। अच्छी चिकित्सा सुविधाओं के कारण मृत्यु-दर गिर गई है । हमारी सामाजिक प्रथाएँ भी इस समस्या को गम्भीर बनाने के लिए उत्तरदायी हैं । निरक्षरता भी एक कारण है ।। हमारे सभी प्रयास परिवारों के आकार को सीमित करने के लिए होने चाहिये । परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए जनता का सहयोग बहुत आवश्यक है ।

11. Terrorism 

India has been facing terrorism for a long time without being noticed. But the day, when the World Trade Centre and Pentagon in America were attacked, it became a global phenomenon. Since 2001 terrorists attacked the Legislative Assembly of Jammu and Kashmir, the Indian Parliament, the American Information Centre in Kolkata and in Dec 2005 the Prestigious International Institute of Sciences, Bangluru was attacked.

Akshardham temple of Gujarat, and in 2009 Hotel Trident and Hotel Taj at Mumbai were also attacked. Attack on Pathankot air base is the recent example of cruel attack. Attack on our forces in Jammu and Kashmir by terrorists has become their habit.

These instances show that terrorism has taken a monstrous shape. Terrorism is a threat to humanity. It should be curbed and crushed with a heavy hand. Terrorism should be globally condemned and the world should stand as one against it and try to eradicate it.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

भारत लम्बे समय से आतंकवाद का सामना करता आ रहा है और उस पर किसी का ध्यान भी नहीं गया । लेकिन उस दिन जब अमेरिका में विश्व व्यापार केन्द्र और पेन्टागन पर आक्रमण हुआ, यह एक वैश्विक घटना बन गया । 2001 में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा पर आक्रमण किया, फिर भारत की संसद, कोलकाता में अमेरिकी सूचना केन्द्र पर और दिसम्बर 2005 में प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इंस्टीटयूट ऑफ साईंसेज, बँगलोर पर हमला किया गया ।

अक्षरधाम मन्दिर गुजरात और 2009 में ट्राइडेंट होटल और ताज होटल मुम्बई पर भी हमला किया गया । पठानकोट के ऐअर बेस पर आक्रमण हाल की घटना है। आतंकियों द्वारा जम्मू काश्मीर में हमारे सैन्य बलों पर आतंकी हमला अब उनकी आदत बन गया है। इन उदाहरणों से यह पता चलता है कि आतंकवाद ने अत्यन्त भयानक रूप ले लिया है। आतंकवाद मानवता के लिए खतरा है । इसे कठोरतापूर्वक कुचल देना चाहिए । इसकी विश्वस्तर पर निन्दा की जानी चाहिए और संसार को संगठित होकर इसके विरुद्ध खड़ा हो जाना चाहिए और इसे जड़ से समाप्त करने की कोशिश करनी चाहिए ।

12. Discipline
Or
Need For Discipline in Life 

The word 'discipline' means the training of the mind to produce self-control and habits of obedience. A disciplinarian trains himself inaccordance with rules. He subjects himself to a certain mode of life. Discipline is needed in all walks of life but it is urgently needed in family. If a family is disciplined, it will lead to its progress and prosperity.

Discipline is a very important factor in the educational institutions. It is needed in schools, colleges and university. As boys and girls come from different families, cultures and religions, they are required to be more disciplined. Order and safety which are the first and foremost factors for the growth and development of civilization are not possible without discipline. 

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

अनुशासन शब्द का अर्थ है - आत्म-नियन्त्रण और आज्ञापालन की आदत डालने के लिए मस्तिष्क का प्रशिक्षण। एक अनुशासनप्रिय व्यक्ति स्वयं को नियमों के अनुरूप प्रशिक्षित करता है । वह एक खास तरह का जीवन जीने लगता है । जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन की आवश्यकता है परन्तु परिवार में इसकी आवश्यकता बहुत ज्यादा है ।

यदि परिवार अनुशासित है तो वह विकसित एवं समृद्ध होगा । अनुशासन वर्तमान शिक्षा संस्थाओं में एक महत्त्वपूर्ण घटक है । इसकी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्व विद्यालयों में आवश्यकता है। क्योंकि विद्यार्थी विभिन्न परिवारों, संस्कृतियों और धर्मों से आते हैं, तो उनसे अधिक अनुशासित होने की अपेक्षा की जाती है । . व्यवस्था और सुरक्षा जो कि सभ्यता की वृद्धि एवं विकास में प्रमुख घटक हैं, अनुशासन के बिना सम्भव नहीं

13. India: 

The Land of Knowledge India has always been considered the land of knowledge and spiritualism. In ancient times scholars from all over Asia and Europe used to come to Taxila, Nalanda and other Indian centres of learning. Besides the arts, culture, philosophy and religion, these scholars came to study medicine, law, and military sciences.

From the surrounding countries of Asia and Africa, students still come for higher studies. So far as Information Technology (IT) Sector is concerned, our Indian IT experts are performing well in foreign countries. Spiritualism is in the root of India hence, many foreigners are coming to India to gain spiritual knowledge. India is the only country that gave the world Yoga, Vedas and Zero.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

भारत को हमेशा ज्ञान और अध्यात्म की धरती समझा जाता रहा है । प्राचीन काल में सम्पूर्ण एशिया और यूरोप से विद्यार्थी तक्षशिला, नालंदा और दूसरे भारतीय शिक्षा संस्थानों में शिक्षण हेतु आते थे । कला, संस्कृति, दर्शनशास्त्र व धर्म के अलावा ये विद्यार्थी चिकित्सा, कानून, व सैन्य विज्ञान के अध्ययन हेतु भी आते थे ।

आसपास के एशिया व अफ्रीकी देशों से छात्र अब भी यहाँ उच्च शिक्षा हेतु आते हैं । जहाँ तक सूचना तकनीक (IT) क्षेत्र का प्रश्न है हमारे भारतीय IT विशेषज्ञ विदेशों में अच्छा कार्य कर रहे हैं । आध्यात्मिकता भारत की जड़ों में बसी है, अत: बहुत से विदेशी आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करने भारत आते हैं । भारत एक मात्र देश है जिसने संसार को योगा, वेद तथा शून्य दी है।

14. Malaria: 

Prevention and Cure We all know that malaria is a fatal disease. It is transmitted by Anopheles mosquito. It spreads quickly because the mosquito can breed in any stagnant water.Patients of malaria suffer from exhausting fever and chills, which sometimes cause their muscles to convulse.

As the condition of the patient deteriorates he begins to vomit and his kidneys get affected, leading to severe dehydration. In more complicated cases the brain is affected and the patient falls into a coma before dying. Preventive measures are – clean-up and spraying campaigns, don't allow water stagnation anywhere etc. Quinine, the traditional cure for malaria is still effective but it has serious side effects. Patient should consult doctor immediately.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

हम सभी जानते हैं कि मलेरिया एक प्राणघातक बीमारी है । यह एनोफ्लीज मच्छर द्वारा फैलता है । यह तेजी से फैलता है क्योंकि यह मच्छर किसी भी ठहरे (रुके) हुए पानी में पैदा हो सकता है। मलेरिया का मरीज बदन तोड़ने वाले बुखार, ठंड से पीड़ित हो जाता है जो कभी-कभी उसकी मांसपेशियों में दर्द का कारण बनता है।

जैसे-जैसे मरीज की हालत बिगड़ती जाती है उसे उल्टियाँ शुरू हो जाती हैं और उसके गुर्दो दिमाग भी प्रभावित हो जाता है और रोगी मृत्यु से पूर्व बेहोश होने लगता है। इससे बचाव के उपाय हैं - सफाई व मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव, पानी को कहीं भी इकट्ठा (जमा) न होने दें आदि । कुनैन की पारम्परिक दवाई अब भी प्रभावशाली है लेकिन इसके गंभीर side effects भी हैं । रोगी को तुरन्त डॉक्टर से परामर्श करना चाहिये ।

15. How to Deal with Anger 

Anger is an emotional state that is accompanied by physiological and biological changes. When we get angry, our heart rate and blood pressure go up, as do the levels of our energy and hormones. Anger can be caused by both external and internal events. Anger could be caused by worrying about our personal problems. Anger is natural response to threats.

It inspires powerful feelings and behaviour which allow us to fight and to defend ourselves when we are attacked. A certain amount of anger, therefore, is necessary to our survival. People use a variety of both conscious and unconscious processes to deal with their angry feelings. The three main approaches are  expressing, suppressing, and calming.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

क्रोध एक भावनात्मक (संवेगात्मक) स्थिति है जो कि शारीरिक व जैविक परिवर्तनों के साथ उत्पन्न होती है । जब हम क्रोधित होते हैं तो हमारे हृदय की धड़कन व हमारा रक्तचाप बढ़ जाता है क्योंकि हमारे अन्दर ऊर्जा और हॉरमोंस के स्तर में बदलाव आते हैं । क्रोध बाहरी और अन्दरूनी दोनों कारणों से हो सकता है । क्रोध हमारी व्यक्तिगत समस्याओं के प्रति चिंता से भी उत्पन्न हो सकता है। क्रोध प्राकृतिक चुनौतियों के प्रति प्रत्युत्तर है ।

यह हमारी शक्तिशाली भावनाओं व व्यवहार को प्रेरित करता है जिससे कि जब हम पर आक्रमण होता है तो हम संघर्ष और अपना बचाव कर सकें। इसलिए एक निश्चित स्तर का क्रोध हमारे जीने के लिये आवश्यक है । लोग अपनी गुस्से की भावनाओं को संभालने के लिये चेतन व अवचेतन दोनों तरह के तरीकों को अपनाते हैं । तीन मुख्य तरीके हैं क्रोध की अभिव्यक्ति, क्रोध को दबाना, व क्रोध को शान्त करना।

16. How Safe is the Bottled Water! 

Nowadays, bottled water is available under different brand names at every place - in the work places, hospitals, hotels, railway stations, bus terminals, airports, health clubs, cinema halls etc. Every brand lavishly claims about its nutritional qualities. It is available not only in small bottles of one or two litres but also in big jars of 20 to 25 litres, used in functions. Usually, people call it as a safe drinking water.

But the question is how safe is this bottled water ? Most mineral water companies in India just pump water from whichever tubewell or borewell they see. Apart from this, most of the bottled water in India is bottled in PVC bottles. PVC bottle is generally unfit for drinking water. It causes cancer also.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

आजकल, बोतल में बन्द पानी विभिन्न नामों से प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध है कार्यस्थलों पर अस्पतालों, होटलों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डा, हैल्थक्लब, सिनेमा हॉल प्रत्येक जगह । प्रत्येक ब्रान्ड बढ़-चढ़कर इसके पौष्टिक गुणों का दावा करता है । यह सिर्फ छोटी बोतलों में ही नहीं बल्कि 20 से 25 लीटर तक के बड़े जारों में भी उपलब्ध है जो कि समारोह आदि में इस्तेमाल किये जाते हैं । अधिकांशतः लोग इसे पीने का सुरक्षित पानी कहते हैं ।

लेकिन प्रश्न उठता है कि यह बोतल बन्द पानी कितना सुरक्षित है? भारत में ज्यादातर पानी की कम्पनियाँ आसपास में जो भी ट्यूबवैल या बोरवैल होता है, उसी पानी को उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा भारत में ज्यादातर पानी PVC बोतलों में पैक किया जाता है। PVC बोतलें सामान्यतः पीने के पानी हेतु अनुपयुक्त होती हैं। इससे केंसर भी होता है।

17. How to Get a Good Job : Tips 

Now-a-days, it has become very difficult to get a good job. Though companies tour to the academic institutions to recruit intelligent students. yet most of them face tough competition in finding a job. Most career organizations emphasise three stages for students to follow in the process of securing a suitable career : recognizing abilities, matching these to available vacancies, and presenting them well to prospective employers.

At the time of interview the candidates should keep in mind some points, as – they should prepare properly by finding out all they can about the prospective employer. Dressing suitably, arriving on time, carrying all the necessary documents, proper body language, soft skills, communication skills etc. are essential things.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

आजकल, एक अच्छी नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है । यद्यपि कम्पनी वाले तक शैक्षिक संस्थानों में प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करने के लिए आते हैं फिर भी अधिकांश छात्रों को एक अच्छी नौकरी के लिये कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है । ज्यादातर करियर संस्थान अच्छी नौकरी पाने की प्रक्रिया में छात्रों के लिये 3 स्तरों पर जोर देते हैं : अपनी योग्यता को पहचानना, इन योग्यताओं को रिक्त स्थानों की आवश्यकताओं के सन्दर्भ में देखना, और इन योग्यताओं को भावी नियोक्ता (मालिक) के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना ।

साक्षात्कार के समय उम्मीदवार को कुछ बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिये, जैसे-भावी नियोक्ता के बारे में जो भी जानकारी वे जुटा सकते हैं उसकी उचित तैयारी करना । सही ढंग से वस्त्रों का चयन, समय पर पहुँचना, सभी आवश्यक कागजातों को ले जाना, सही शारीरिक भाषा, सॉफ्ट स्किल्स, संचार कौशल इत्यादि आवश्यक चीजें हैं ।

18. Benefits of Being Vegetarian 

There are lots of benefits of being vegetarian. Quality, quantity, timing and combination of the food we eat is of utmost importance to healthy life. The most important thing is that vegetarianism promotes a natural way of life. Leading a vegetarian way of life helps the animal kingdom to co-exist with man. Now people have realised the importance of vegetarianism.

Even in Western countries people are turning to vegetarianism. In the USA, nearly 30 to 40 million people have adopted vegetarianism in the last decade. Vegetarianism protects from coronary diseases. It prevents from most of the gastro-intestinal diseases. It is helpful in treatment of lever disorders, blood pressure, arthritis etc.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

शाकाहारी होने के बहुत से फायदे हैं । हम जो खाना खाते हैं उसकी गुणवत्ता, मात्रा, समय और खाने की किस वस्तु के साथ दूसरी कौन-सी वस्तु खा रहे हैं (Combination), हमारे स्वास्थ्य के लिये बहुत महत्व रखते हैं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शाकाहारी भोजन जीने के प्राकृतिक तरीके को बढ़ावा देता है । जीने का शाकाहारी तरीका हमारे साथ-साथ जानवरों को भी जीने का मौका देता है । अब लोगों को शाकाहारी भोजन का महत्व समझ में आ गया है ।

यहाँ तक कि अब पश्चिमी देशों के लोग भी शाकाहारी भोजन की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले दशक में USA में, तकरीबन 30 से 40 मिलियन लोगों ने शाकाहारी भोजन को अपनाया है । शाकाहार धमनियों सम्बन्धी बीमारियों से रक्षा करता है। यह ज्यादातर जठरांत्रिय बीमारियों के लिये फायदेमन्द है । यह लिवर सम्बन्धी परेशानियों, रक्तचाप, गठिया (arthritis) आदि में लाभदायक है।

19. Effect of TV on Children 

Now television has become an inevitable part of everybody's life. Presently there are hundreds of channels providing viewing for 24 hours a day. It is leading to an increase in health problems in children. Children are now glued for longer hours to the television, which is affecting their eye-sight. Such children can concentrate for their studies only during commercials.

A recent study also showed an alarming trend of sleep disturbances in children caused by TV viewing. Many times, children feel sleepy during the day time, affecting the normal day-time functioning. Several times we have read in newspapers about the children who died as a result of imitating TV heroes. Due to viewing violent shows, they are more likely to hit out at their playmates, agrumentative, disobeying, aggressive, and adamant.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

अब टेलीविजन प्रत्येक व्यक्ति की जिन्दगी का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है । वर्तमान में 24 घंटे चलने वाले सैकड़ों चैनल उपलब्ध हैं । इनसे बच्चों में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएँ बढ़ रही हैं । बच्चे काफी देर तक टेलीविजन से चिपके बैठे रहते हैं जिससे उनकी आँखों पर असर पड़ रहा है । ऐसे बच्चे केवल विज्ञापनों के दौरान ही अपने अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित कर पाते हैं। अभी हाल ही में हुए एक शोध से यह बात सामने आई है कि ज्यादा टी वी देखने से बच्चों में नींद सम्बन्धी समस्याएँ उत्पन हो रही हैं ।

बहुत बार बच्चे दिन के समय उनिंदा महसूस करते हैं जिससे उनके दिन के सामान्य कार्य प्रभावित होते हैं। हम सभी ने कई बार अखबारों में उन बच्चों के बारे में पढ़ा है जो अपने TV हीरो की नकल करने के कारण मौत के मुँह में चले गये । हिंसात्मक कार्यक्रम देखने के कारण ऐसे बच्चे सम्भावित रूप से अपने साथियों पर ज्यादा हमला करने वाले, बहस (तर्क) करने वाले, बात न मानने वाले, आक्रामक व जिद्दी होते हैं।

20. Papaya : 

The Healthiest Fruit All the fruits are good for health. But papaya is the most healthiest of them all. Papaya favours digestion as well as cures skin irritation and sun burns. We can eat it as salad or drink it up as milkshake or juice. Modern science confirms the age-old belief that papaya has much to contribute to the health cause. The most important virtue of papaya is that it is digestive.

The ripe fruit if eaten regularly corrects habitual constipation, bleeding piles and diarrhoea. The juice of the papaya seeds also assists in the above mentioned ailments. Its juice is used in cosmetics also. Its juice makes the skin smooth and delicate.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

स्वास्थ्य के लिये सभी फल उपयोगी हैं। लेकिन उनमें पपीता सर्वाधिक लाभदायक फल है । पपीता पाचन में सहायक है और त्वचा सम्बन्धी परेशानियों, धूप से होने वाले दाग-धब्बों आदि को दूर करता है । इसे हम खा सकते हैं, मिल्कशेक व जूस के रूप में पी सकते हैं । आधुनिक विज्ञान सदियों पुराने इस विश्वास को मजबूत करता है कि पपीता स्वास्थ्य की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है । पपीते का सबसे बड़ा गुण है कि यह पाचक होता है ।

पके पपीते को यदि लगातार खाया जाये तो पुरानी कब्ज की शिकायत, खूनी बवासीर और डायरिया जैसी समस्याएँ ठीक हो जाती हैं । पपीते के बीजों का रस भी उपरोक्त बीमारियों में लाभदायक है । इसके रस का इस्तेमाल सौन्दर्य प्रसाधनों में भी किया जाता है । इसके रस से त्वचा कांतिमय व कोमल बनती है।

21. Role of Newspapers in India 

Press is the fourth pillar of any democracy. Role of newspapers has always been of great importance, not only in India but also in other countries. Every newspaper tries to establish its identity and wins the loyalty of its readers. It is done through the presentation of its material or news coverage. Almost every newspaper lives on criticism. Newspapers contain public grievances and reflect public opinion.

It is through newspapers that the policies and actions of the government are conveyed to the people. In return people give their opinion, they praise or criticise them. Newspapers are the watch dog of human rights. They keep the public aware of what right or wrong goes on in the society. They can make or break the governments.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

प्रैस किसी भी लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है । समाचार पत्रों की भूमिका न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी हमेशा बहुत महत्वपूर्ण रही है । प्रत्येक समाचार पत्र अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है और अपने पाठकों का विश्वास जीतता है । यह कार्य समाचार पत्र अपने प्रस्तुतिकरण व अपने समाचार पत्र में समाचारों के माध्यम से करते हैं । लगभग प्रत्येक समाचार पत्र आलोचना पर जीता है । समाचार पत्र में लोगों की शिकायतें और उनके विचार शामिल होते हैं।

सरकार की नीतियों और उसके कार्य समाचार पत्रों के माध्यम से ही लोगों तक (जनता) पहुँचते हैं । बदले में लोग अपने विचार, राय, प्रशंसा व आलोचना व्यक्त करते हैं । समाचार पत्र मानवाधिकारों के संरक्षक हैं । समाज में क्या गलत या सही हो रहा है उस सबके प्रति जनता को समाचार पत्र ही जागरूक करते हैं । वे सरकार उखाड़ और बना सकते हैं ।

22. Progress of India after Independence 

Lakhs of people sacrificed their lives for the sake of freedom of their nation. Due to their efforts we could get freedom in 1947. After independence a lot of complicated problems had opened their mouth. For the development of nation five-year plans came into operation. Statewise planning was initiated to combat the problems. After that we have opened many schools, colleges and universities.

In the field of agriculture and food grains we have become self sufficient. And we also export wheat and sugar to some countries. Many dams have been constructed which supply electricity. In the field of medical science we have progressed tremendously. Death rate has decreased. Now India has the largest rail-road linkage. Apart from these we are constantly progressing in every field.

RBSE Class 11 English Compulsory Article Writing

अपने देश की स्वाधीनता के लिये लाखों लोगों ने अपने प्राणों को त्याग दिया । उनके प्रयासों से ही हमें सन् 1947 में आजादी मिली । स्वाधीनता के बाद बहुत-सी जटिल समस्याओं ने अपना मुँह खोल दिया । राष्ट्र के विकास हेतु पंचवर्षीय योजनाओं का क्रियान्वयन (आरम्भ) हुआ । समस्याओं से निजात पाने हेतु राज्यवार योजनाएँ बनाई गयीं । उसके बाद हमने बहुत से स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय खोले हैं ।

कृषि और खाद्यान्न के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हुए हैं । कुछ देशों को हम गेहूँ और शक्कर का निर्यात भी करते हैं । बहुत से बाँध बनाये गये हैं जो कि बिजली की आपूर्ति करते हैं । चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हमने बहुत उन्नति की है । मृत्यु दर में कमी आई है । भारत में सबसे बड़ा rail-road linkage है । इन सबके अलावा हम प्रत्येक क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रहे हैं ।

Bhagya
Last Updated on Aug. 10, 2022, 3:51 p.m.
Published Aug. 9, 2022