Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Science Chapter 8 पवन, तूफ़ान और चक्रवात Textbook Exercise Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Science Notes to understand and remember the concepts easily. The class 7 science chapter 4 heat extra questions are curated with the aim of boosting confidence among students.
पृष्ठ 89
प्रश्न 1.
पवन की दिशा ठीक उत्तर-दक्षिण दिशा क्यों नहीं होती है?
उत्तर:
पवन के प्रवाह की दिशा उत्तर - दक्षिण दिशा में उत्तर से दक्षिण की ओर अथवा दक्षिण से उत्तर की ओर होती है। दिशा में यह परिवर्तन, पृथ्वी के पूर्णन के कारण होता है।
पृष्ठ 90
प्रश्न 2.
पवन धाराएँ हमारे लिए क्या करती हैं?
उत्तर:
समुद्र से आने वाली पवन अपने साथ जलवाष्प लाती है, जिससे वर्षा होती है। यह प्रक्रम जलचक्र का एक चरण है।
प्रश्न 1.
निम्नलिखित वक्तव्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) पवन ............................. वायु है।
(ख) पवन पृथ्वी के ............................. तापन के कारण उत्पन्न होती है।
(ग) पृथ्वी की सतह के निकट ............................. वायु ऊपर उठती है, जबकि ............................. वायु नीचे आती है।
(घ) वायु ............................. दाब के क्षेत्र से ............................. दाब के क्षेत्र की.ओर गति करती है।
उत्तर:
(क) गतिज्ञील
(ख) असमान
(ग) गर्म, ठंडी
(घ) उच्च, निम्न।
प्रश्न 2.
किसी दिए गए स्थान पर पवन की गति की दिशा पता लगाने के लिए दो विधियों बताइए।
उत्तर:
प्रश्न 3.
ऐसे कोई दो अनुभव बताइए, जिनसे आपको ऐसा अनुभव हुआ हो कि वायु दाब डालती है (अध्याय में दिए गए उदाहरणों के अतिरिक्त)।
उत्तर:
प्रश्न 4.
आप एक भवन खरीदना चाहते हैं। क्या आप ऐसा भवन खरीदना चाहेंगे, जिसमें खिड़कियाँ हों लेकिन रोशनदान न हों? अपने उत्तर का कारण समझाइए।
उत्तर:
नहीं, हम ऐसा भवन नहीं खरीदना चाहेंगे, जिसमें रोशनदान न हों, क्योंकि तेज पवन चलने पर खिड़कियाँ बन्द कर देने पर रोशनदान ही वायु को कमरे में आनेजाने का मार्ग देते हैं। रोशनदान कमरे की गर्म वायु को बाहर निकालने के लिए भी मार्ग प्रदान करते हैं।
प्रश्न 5.
समझाइए कि कपड़े के बैनरों और धात की चादर से बने विज्ञापन-पट्टों में छिद्र क्यों किए जाते हैं?
उत्तर:
चूँकि वायु दाब डालती है। अगर कपड़े के बैनरों और धातु की चादर से बने विज्ञापन - पट्टों में छिद्र नहीं होंगे तो वायु के दाव के कारण ये उखड़ जायेंगे। इसलिए कपड़े के बैनरों और धातु की चादर के बने विज्ञापन - पट्टों में छिद्र बनाए जाते हैं। इन छिद्रों से बहती हवा आसानी से निकल जाती है, जिससे उसका दाब इन बैनरों एवं विज्ञापन - पट्टों पर कम पड़ता है।
प्रश्न 6.
यदि आपके गाँव अथवा शहर में चक्रवात आ जाए, तो आप अपने पझेसियों की सहायता कैसे करेंगे?
उत्तर:
हम निम्न प्रकार से अपने पड़ोसियों की सहायता करेंगे
प्रश्न 7.
चक्रवात से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए पहले से किस प्रकार की योजना तैयार करने की आवश्यकता होती है?
उत्तर:
चक्रवात के दुष्प्रभावों को कम करने में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सहायक हो सकती हैं
प्रश्न 8.
निम्नलिखित में से किस स्थान पर चक्रवात आने की संभावना नहीं होती?
(क) चेन्नई
(ख) मेंगलुरू (मंगलोर)
(ग) अमृतसर
(घ) पुरी
उत्तर:
(ग) अमृतसर
प्रश्न 9.
नीचे दिए गए वक्तव्यों में से कौन - सा सही है?
(क) शीतकाल में पवन थल से सागर की ओर बहती है।
(ख) ग्रीष्मकाल में पवन थल से सागर की ओर बहती है।
(ग) चक्रवात का निर्माण अति उच्च दाब तंत्र और उसके इर्दगिर्द अति उच्च वेग की पवन के घूमने से होता है।
(घ) भारत की तटरेखा पर चक्रवातों के आने की संभावना नहीं है।
उत्तर:
(क) शीतकाल में पवन थल से सागर की ओर बहती है।