Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 English Honeycomb Poetry Poem 3 The Shed Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions Class 7 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 7 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Students who gain good command in application for class 7 can easily score good marks.
Working with the Poem
1. Answer the following questions :
निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(i) Who is the speaker in the poem?
कविता में बोलने वाला कौन है?
Answer:
The speaker in the poem is a child.
कविता में बोलने वाला एक बच्चा है।
(ii) Is she/he afraid or curious, or
वह दोनों ही डरा हुआ या उत्सुक है।
(iii) What is she/he planning to do soon?
वह जल्दी ही क्या करने की योजना बना रहा है?
Answer:
She/he is planning to go into the shed one day soon.
वह जल्दी ही एक दिन उस कमरे में जाने की योजना बना रही/रहा है।
(iv) "But not just yet.. .. " suggests doubt, fear, hesitation, laziness or something else. Choose the word which seems right to you. Tell others why you chose it.
आलसीपन या कुछ अन्य बता रहा है। जो शब्द आपको उचित लगे उसे चुनिए। दूसरों को भी यह बताइए कि आपने यह क्यों चुना है।
Answer:
I think that the most suitable word here is "hesitation". I think that the child hesitates to go inside the shed for the fear of exposing his brother. He would not like to annoy his brother.
मैं यहाँ पर हिचकिचाहट को सर्वथा उपयुक्त मानता हूँ। मैं सोचता हूँ कि बच्चा उस कमरे में जाने से हिचकिचा रहा है कि उसके भाई को इसका पता चल जाएगा। उसे यह डर है। वह अपने भाई को नाराज नहीं करना चाह रहा है।
Question 2.
Is there a room in your house or a house in your neighbourhood/locality where you would rather not go alone, and never at night? If there is such a place and a story to go with it, let others hear all about it.
क्या आपके घर या पड़ौस/क्षेत्र में कोई कमरा है जहाँ पर आप अकेले नहीं गए हों, और रात को तो कभी नहीं? अगर इस प्रकार का कोई स्थान या कहानी है तो आप दूसरों को यह बताइए।
Answer:
(i) No, there is no such place either in my house or in my locality or neighbourhood.
नहीं मेरे घर, क्षेत्र या पड़ोस में इस प्रकार का कोई मकान नहीं है।
(ii) There is an abandoned house, down the street next to ours. People say that no one has been living in that house for the last twenty years or so. No one has ever seen anyone going towards that house. In fact, its ownership is also unknown. We have strict warnings from our elders to not to go close to that house.
हमारी गली में आगे की ओर एक पुराना, टूटा हुआ मकान है। लोग कहते हैं कि पिछले 20 सालों या उससे अधिक समय से कोई भी उस मकान में नहीं रह रहा है। किसी ने भी किसी को उस मकान की ओर जाते हुए नहीं देखा है। वास्तव में, इसके मालिक का पता नहीं है। हमारे बड़े-बुजुर्गों ने उस मकान के पास जाने के लिए हमें मना किया हुआ है।
(iii) Although not proven, there are stories of missing people who dared to go inside that house. I don't believe in ghosts but the strange look of that house scare me. Thus, I don't even think of going near it.
यद्यपि यह साबित नहीं हो पाया है मगर उन लापता लोगों की कहानियाँ हैं जो उस मकान में अन्दर गए थे। मुझे भूतों पर "मंगर ठीक अभी नहीं...." यह शक, डर, हिचकिचाहट, विश्वास नहीं है मगर उस मकान का अजीब सा दिखना मुझे डराता है। इस तरह से मैं इसके नजदीक जाने के बारे में भी नहीं सोच सकता हूँ।
Comprehension Passages
Read the passages carefully and answer the questions given below it.
Passage -1
There's a shed at the bottom of our garden
With a spider's web hanging across the door,
The hinges are rusty and creak in the wind.
When I'm in bed I lie and I listen, I'll open that door one day.
Questions :
1. Where is the shed?
2. What is hanging across the door?
3. What is the sound made from?
4. When does she/he listen the sound?
5. What does she/he decide?
6. Write the opposite of 'top' from the passage.
7. गद्यांश के इस वाक्य को लिखो, "एक दिन मैं उस दरवाजे को खोलूँगा"
Answers :
1. The shed is in the last corner of the garden.
2. Spider's webs are hanging across the door.
3. The sound is made by the creak of the rusty door.
4. She/he listens to the sound when she/he is in bed.
5. She/he decides to open the door one day.
6. bottom
7. I'll open that door one day.
Passage - 2.
There's a dusty old window around at the side
With three cracked panes of glass,
I often think there's someone staring at me
Each time that I pass,
I'll peep through that window one day.
Questions :
1. How many panes were there in the window?
2. How are the panes of window?
3. Where is the window?
4. What is the condition of the window?
5. What does she/he feel when she/he passes nearby the shed?
6. Write the meaning of the word in Hindi - “ Peep"
7. गद्यांश में से वह वाक्य लिखिए जिसका अर्थ है- "प्रत्येक बार जब मैं गुजरता हूँ ”
Answers :
1. There were three panes in the window.
2. The panes of the window are cracked.
3. The window is at the side of the shed.
4. The window is old and dusty.
5. When she/he passes nearby the shed, she/he feels as if someone is staring at her/him.
6. झाँक कर देखना
7. Each time that I pass.
Passage - 3.
My brother says there's a ghost in the shed
Who hides under the rotten floorboards,
And if I ever dare to set foot inside
He'll jump out and chop off my head,
But I'll take a peek one day.
Questions :
1. What does the brother say about the shed?
2. Where does the ghost live?
3. What can the ghost do to the speaker?
4. What does the speaker decide?
5. What dare the speaker can do?
6. Write the Hindi meaning of the word "chop".
7. गद्यांश में से इस वाक्य को लिखिए-"एक दिन मैं झाँक
Answers :
1. The brother says that there is a ghost in the shed.
2. The ghost hides under the rotten floorboards.
3. The ghost can chop off the head of the speaker.
4. The speaker decides to peek one day into the shed.
5. The speaker can dare to set foot inside the shed.
6. काटना
7. I'll take a peek one day.
कविता के बारे में -
क्या आप जानते हैं कि 'शेड' क्या है? गायों का शरण स्थल, औजार रखने का स्थल, लकड़ी का स्थल, उदाहरण के लिए यह एक छोटा कमरा होता है जो कि मुख्य मकान से दूर होता है। इसमें हम वस्तुएँ, जानवर, औजार, वाहन इत्यादि रखते हैं। आप अपने साथी से पूछिए कि क्या उसने कभी कोई 'शेड' देखा है। आप उसको इसे कक्षा को बताने के लिए कहें।
कठिन शब्दार्थ एवं हिन्दी अनुवाद
There's a shed .......door one day. (Page 48)
कठिन शब्दार्थ - bottom (बॉटम्) = अन्त में। spider (स्पाइड(र)) = मकड़ी। web (वेब) = जाला। | hang (हैन्ङ्) = लटकना। hinges (हिन्ज्ज ) = दरवाजों व खिड़कियों के कब्जे । rusty (रस्टि) = जंग लगे। हुए। creak (क्रीक्) = चरमराहट की अजीब आवाज।
हिन्दी अनुवाद - हमारे बगीचे के अन्तिम छोर पर एक शेड बना हुआ है। इसमें मकड़ी के जाले दरवाजे से | लेकर सारे कमरे में लटक रहे हैं । इस कक्ष के दरवाजों के कब्जों में जंग लग गई है और हवा के साथ इन दरवाजों से चरमराहट की आवाज आती है। जब मैं बिस्तर में होता हूँ उस समय मैं यह लेटकर सुनता हूँ। मैं एक दिन उस दरवाजे को अवश्य खोलूँगा।
There's a dusty .............. that window one day. (Page 49)
कठिन शब्दार्थ - dusty (डस्टि) = धूल-भरी। cracked (कैक्ट) = चटके हुए, कड़क की आवाज । pane (पेन्) = शीशा । staring (स्टेअ(रि)ङ) = घूरना peep (पीप्) = झाँक कर देखना । through (श्रू) = में से।
हिन्दी अनुवाद - उस तरफ एक पुरानी, धूलभरी खिड़की है। इस खिडकी के तीनों शीशे चटके हए हैं। प्रत्येक बार जब मैं उधर से गुजरता हूँ मैं प्रायः यह सोचता हूँ कि कोई मेरी ओर घूर रहा है। मैं एक दिन उस खिड़की में से झाँक कर देगा।
My brother says........... a peek one day. (Page 49)
कठिन शब्दार्थ - ghost (गोस्ट्) = भूत। rotten (रॉटन्) = सड़ी-गली। floor boards (फ्लॉ(र) बॉड्ज) = फर्श बनाने का सामानever (एव(र)) = कभी। chop (चॉप) = काटना । peek(पीक) = झांकना।
हिन्दी अनुवाद - मेरा भाई कहता है कि उस कमरे में एक भूत रहता है जो कि पुराने सड़े-गले फर्श बनाने के सामान के नीचे छिप जाता है। और यदि मैंने कभी अन्दर की ओर पैर रखने का प्रयास किया, वह बाहर कूद कर मेरा | सिर काट देगा। मगर मैं एक दिन उस कमरे में अन्दर जल्दी से झांक कर जरूर देखूगा।
I know that ............... not just yet. (Page 49)
कठिन शब्दार्थ - den (डेन) = गुफा । strange (स्ट्रेन्ज्) = अजीब। noise (मॉइज्) = शोर।
हिन्दी अनुवाद - मैं जानता हूँ कि वहाँ पर वास्तव में कोई भूत नहीं रहता है। मेरा भाई झूठ बोलता है कि वह उस कमरे को अपनी गुफा अर्थात् गुप्त स्थान बनाकर रखना चाहता है। वहाँ पर कोई भी नहीं है जो हमेशा मेरी ओर घूरता है या अजीब सी आवाजें करता है। और वह मकड़ी भी अपने जाले से दूर चली गई है। मैं यह नहीं जानता कब वह अपने जाले से दूर गई। मैं एक दिन जल्दी ही, अवश्य ही उस कमरे में जाऊँगा। मगर अभी नहीं....।