RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.4

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.4 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.4

प्रश्न 1.
त्रिभुज ABC का एक रफ चित्र खींचिए। इस त्रिभुज के अभ्यंतर में एक बिंदु P अंकित कीजिए और उसके बहिर्भाग में एक बिंदु Q अंकित कीजिए। बिंदु A इसके अभ्यंतर में स्थित है या बहिर्भाग में स्थित है?
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.4 1
हल:
∆ ABC का रफ चित्र इस प्रकार है
बिन्दु P और Q क्रमशः
∆ ABC के अभ्यंतर और बहिर्भाग पर स्थित हैं।
बिन्दु A, ∆ ABC पर स्थित है। यह त्रिभुज के न तो अभ्यंतर में है न ही बहिर्भाग में स्थित है।

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.4

प्रश्न 2.
(a) संलग्न आकृति में तीन त्रिभुजों की पहचान कीजिए।
(b) सात कोणों के नाम B लिखिए।
(c) इसी आकृति में छ: रेखाखंडों के नाम लिखिए।
(d) किन दो त्रिभुजों में ∠B उभयनिष्ठ है?
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.4 2
हल:
(a) आकृति में तीन त्रिभुज हैं- ∆ ABC, ∆ ABD और ∆ ACD
(b) ∠BAD, ∠BAC, ∠CAD, ∠ABD, ∠ACD, ∠ADC और ∠ADB सात कोण हैं
(c) AB, BD, DC, CA, BC और AD छ: रेखाखण्डों के नाम हैं।
(d) ∆ ABC और ∆ ABD में ∠B उभयनिष्ठ हैं।

Bhagya
Last Updated on June 27, 2022, 12:45 p.m.
Published June 27, 2022