RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Solutions Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2

प्रश्न 1.
नीचे दी हुई वक्रों को
(i) खुली या
(ii) बंद वक्रों के रूप में वर्गीकृत कीजिए
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 1
उत्तर:
(a) खुला वक्र
(b) बन्द वक्र
(c) खुला वक्र
(d) बन्द वक्र
(e) बन्द वक्र

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2

प्रश्न 2.
निम्न को स्पष्ट करने के लिए रफ आकृतियाँ बनाइए
(a) खुला वक्र
उत्तर:
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 2

(b) बंद वक्र।
उत्तर:
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 3

प्रश्न 3.
कोई भी बहुभुज खींचिए और उसके अभ्यंतर को छायांकित (shade) कीजिए।
हल:
हम जानते हैं कि बंद वक्र का अभ्यंतर वक्र के अन्दर होता है। इसलिए छायांकित भाग बहुभुज के अभ्यंतर को दर्शाता है।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 4

प्रश्न 4.
संलग्न आकृति को देखकर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(a) क्या यह एक वक्र है?
(b) क्या यह बंद है?
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 5
हल:
(a) हाँ, दी हुई आकृति वक्र है।
(b) हाँ, यह वक्र बंद है।

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2

प्रश्न 5.
रफ आकृतियाँ बनाकर, यदि संभव हो तो निम्न को स्पष्ट कीजिए
(a) एक बंद वक्र जो बहुभुज नहीं है।
हल:
यह निम्न प्रकार होगा
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 6

(b) केवल रेखाखंडों से बनी हुई खुली वक्र।
हल:
यह इस प्रकार हो सकता है
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 4 आधारभूत ज्यामितीय अवधारणाएँ Ex 4.2 7

(c) दो भुजाओं वाला एक बहुभुज।
हल:
असम्भव, क्योंकि दो भुजाओं वाला बहुभुज नहीं बनाया जा सकता।

Bhagya
Last Updated on June 27, 2022, 12:37 p.m.
Published June 27, 2022