RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Solutions Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions

(प्रयास कीजिए पृष्ठ 307)

प्रश्न 1.
रूलर और परकार की रचना के चरण 2 में, यदि हम त्रिज्या \overline{\mathrm{AB}} के आधे से कम लें, तो क्या होगा?
हल:
चरण 2 में यदि हम त्रिज्या \overline{\mathrm{AB}} के आधे से कम लें, तो A और B को केन्द्र मानकर खींचे गए चाप आपस में काटेंगे नहीं।
अतः रचना सम्भव नहीं होगी।

(प्रयास कीजिए पृष्ठ 312)

प्रश्न 1.
15° के कोण की रचना आप किस प्रकार करेंगे?
हल:
15° के कोण की रचना के लिए हम निम्न पदों का अनुसरण करेंगे
(i) सबसे पहले रूलर तथा परकार की सहायता से 60° का कोण बनाएंगे।
(ii) इस कोण को समद्विभाजित करके 30° का कोण बनाएंगे।
(iii) अंत में, 30° के कोण को समद्विभाजित करके 15° का कोण प्राप्त होगा।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions 1

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions

(प्रयास कीजिए पृष्ठ 313-I)

प्रश्न 1.
150° के कोण की रचना आप किस प्रकार करेंगे?
हल:
150° के कोण की रचना के लिए हम निम्न पदों का अनुसरण करेंगे-
(i) 120° का कोण बनाएंगे।
(ii) 120° तथा 180° के बीच के कोण को समद्विभाजित करेंगे।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions 2
चरण (ii) में प्राप्त समद्विभाजक 150° का बनता है जैसे कि आकृति में ∠BOC दर्शाया गया है।

(प्रयास कीजिए पृष्ठ 313-II )

प्रश्न 1.
45° के कोण की रचना आप किस प्रकार करेंगे?
हल:
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Intext Questions 3
(i) 90° का कोण बनाएंगे ∠AOC = 90° खींचो।
(ii) 90° के कोण को। समद्विभाजित करेंगे। इस प्रकार, ∠AOE = P 45° वांछित कोण प्राप्त होता है।

Bhagya
Last Updated on June 27, 2022, 12:09 p.m.
Published June 25, 2022