RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Solutions Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2

प्रश्न 1.
रूलर का प्रयोग करके 7.3 सेमी. लंबाई का एक रेखाखंड खींचिए।
हल:
रचना के चरण:
1. कागज पर एक बिन्दु A लगाओ और रूलर को इस प्रकार रखो कि रूलर का शून्य A पर आये।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 1
2. पेंसिल की सहायता से रूलर के 7.3 सेमी. चिन्ह के आगे निशान लगाओ।
3. रूलर के किनारे पेंसिल चलाकर बिन्दु A तथा बिन्दु B को मिलाओ।
इस प्रकार प्राप्त रेखाखण्ड AB वांछित 7.3 सेमी. का. रेखाखण्ड है।

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2

प्रश्न 2.
रूलर और परकार का प्रयोग करते हुए 5.6 सेमी. लंबाई का एक रेखाखंड खींचिए।
हल:
रचना के चरण:
1. कागज पर एक बिन्दु A लगाओ और इससे गुजरती हुई एक रेखा (माना l) खींचो।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 2
2. परकार के नुकीले सिरे को रूलर के शून्य पर रखो और परकार इस प्रकार खोलो कि पेंसिल रूलर के 5.6 सेमी. तक पहुँचे।
3. परकार के नुकीले सिरे को बिन्दु A पर रखें।
4. अब इस दूरी से रेखा l पर एक चाप लगाओ, जो l को बिन्दु B पर काटता है।
5. इस प्रकार प्राप्त रेखाखण्ड AB 5.6 सेमी. का वांछित रेखाखण्ड है।

प्रश्न 3.
7.8 सेमी. लंबाई का रेखाखंड \(\overline{\mathbf{A B}}\) खींचिए। इसमें से \(\overline{\mathbf{A C}}\) काटिए जिसकी लंबाई 4.7 सेमी. हो। \(\overline{\mathbf{B C}}\) को मापिए।
हल:
रचना के चरण:
1. रेखाखण्ड AB, जिसकी लम्बाई 7.8 सेमी. है, खींचो।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 3
2. परकार का प्रयोग करके बिन्दु C रेखाखण्ड AB पर इस प्रकार ज्ञात कीजिए कि AC = 4.7 सेमी.।
3. BC को मापने पर, BC = 3.1 सेमी.।

प्रश्न 4.
3.9 सेमी. लंबाई का एक रेखाखंड \(\overline{\mathbf{A B}}\) दिया है। एक रेखाखंड \(\overline{\mathbf{P Q}}\) खींचिए जो रेखाखंड \(\overline{\mathbf{A B}}\) का दोगुना हो। मापन से अपनी रचना की जाँच कीजिए।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 4
हल:
रचना के चरण:
1. एक रेखा । खींचेंगे और इस पर एक बिन्दु P अंकित करेंगे।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 5
2. परकार का प्रयोग करके रेखा l पर एक बिन्दु इस प्रकार लगाएंगे कि PX = AB = 3.9 सेमी.।
3. परकार का प्रयोग करके रेखा l पर एक बिन्दु Q इस प्रकार लगाएंगे कि XO = PX = 3.9 सेमी.।
अतः PQ = PX = XQ = 3.9 सेमी. + 3.9 सेमी.
= 2 (3.9 सेमी.) = 2AB

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2

प्रश्न 5.
7.3 सेमी. लंबाई का रेखाखंड \(\overline{\mathbf{A B}}\) और 3.4 सेमी. लंबाई का रेखाखंड \(\overline{\mathbf{C D}}\) दिया है। एक रेखाखंड \(\overline{\mathbf{X Y}}\) खींचिए ताकि \(\overline{\mathbf{X Y}}\) की लंबाई \(\overline{\mathbf{A B}}\) और \(\overline{\mathbf{C D}}\) की लंबाइयों के अंतर के बराबर हो।
हल:
रचना के चरण-
1. रेखाखण्ड AB = 7.3 सेमी. और CD = 3.4 सेमी. खींचेंगे।
2. एक रेखा l खींचेंगे और इस पर बिन्दु X अंकित करेंगे।
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 14.2 6
3. परकार की सहायता से रेखा । पर बिन्दु P इस प्रकार ज्ञात करेंगे कि रेखाखण्ड XP = रेखाखण्ड AB (अर्थात् 7.3 सेमी.)।
4. अब परकार की सहायता से एक बिन्दु Y इस प्रकार ज्ञात करेंगे कि रेखाखण्ड PY = रेखाखण्ड CD (अर्थात् 3.4 सेमी.)। प्राप्त रेखाखण्ड XY वांछित रेखाखण्ड है। क्योंकि XY = XP - PY = AB - CD

Bhagya
Last Updated on June 27, 2022, 11:26 a.m.
Published June 25, 2022