Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 English Let's Learn English Chapter 8 A Genie Whom No One Liked Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 5 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 5 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
Activity - I
(A) Rearrange the following sentences and put them in correct order according to the story.
निम्नलिखित वाक्यों को पुनः व्यवस्थित करिए तथा पाठ के अनुसार सही क्रम में रखिए।।
1. One day, a lonely boy named Pankaj found the magic lamp and rubbed it.
2. It was clear that the genie's house : had not been cleaned for years.
3. Pankaj wished to enter the magic lamp as he wanted to see what the genie's house looked like.
4. Whenever somebody rubbed the magic lamp, the genie would come out and say, "What is your wish?".
5. Together Pankaj and the genie put everything in order. Now the genie was respected.
6. Pankaj told the genie that it was important to keep things in order.
Answer:
4. Whenever somebody rubbed the magic lamp, the genie would come out and say, "What is your wish?".
1. One day, a lonely boy named Pankaj found the magic lamp and rubbed it.
3. Pankaj wished to enter the magic lamp as he wanted to see what the genie's house looked like.
2. It was clear that the genie's house : had not been cleaned for years.
6. Pankaj told the genie that it was important to keep things in order.
5. Together Pankaj and the genie put everything in order. Now the genie was respected.
(B) Answer the following questions.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A Genie Whom No One Liked Question 1.
What happens when someone rubs a magic lamp?
जब कोई जादुई चिराग को रगड़ता है, तब क्या होता है?
Answer:
When someone rubs a magic lamp, a genie comes out of it and says, 'What is your wish ?'
जब कोई जादुई चिराग को रगड़ता है, तब उसमें से एक जिन्न बाहर निकलता है और पूछता है, “आपकी क्या इच्छा है?"
A Genie Whom No One Liked Meaning In Hindi Question 2.
What does the genie do?
जिन्न क्या करता है?
Answer:
The genie grants wishes of the people.
जिन्न लोगों की इच्छाओं को पूरा करता है।
A Genie Whom No One Liked In Hindi Translation Question 3.
Why do you think Pankaj asked the genie to let him enter the lamp ?
विचार में पंकज ने जिन्न से चिराग के भीतर आने की स्वीकृति क्यों माँगी?
Answer:
Pankaj asked the genie to let him enter the lamp, because he wanted to see what the genie's house looked like.
पंकज ने जिन्न से चिराग के अंदर आने की स्वीकृति इसलिए मांगी क्योंकि वह देखना चाहता था कि जिन्न का घर कैसा दिखता है।
A Genie Whom No One Liked Question Answer Question 4.
Why did the genie feel ashamed ?
जिन्न को शर्मिन्दगी महसूस क्यों हुई?
Answer:
When the genie saw that Pankaj was surprised to see his house to be very untidy, he felt ashamed.
जब जिन्न ने यह देखा कि पंकज उसके अव्यवस्थित घर को देखकर आश्चर्यचकित हो गया था तो उसे शर्मिन्दगी महसूस हुई।
Class 5 English Chapter 8 A Genie Whom No One Liked Question 5.
What advice did Pankaj's mother give ?
पंकज की माँ ने क्या सलाह दी थी?
Answer:
Pankaj's mother advised that it was important to keep all his things in order.
पंकज की माँ ने यह सलाह दी कि यह महत्त्वपूर्ण है कि वह अपनी सारी चीजें सुव्यवस्थित रखे।
RBSE Class 5 English Chapter 8 Question Answer Question 6.
Why did people begin to respect the genie again ?
लोग दोबारा जिन्न का आदर क्यों करने लगे?
Answer:
With Pankaj's help, the genie had cleaned his place and all the gifts were arranged properly. Now he could easily give people their desired gifts. Therefore, people started respecting the genie again.
पंकज की मदद से जिन्न ने अपने घर को साफ कर लिया था एवं सभी उपहार ठीक ढंग से रखे गये थे अब वह लोगों को उनके इच्छित उपहार सरलता से दे पाता था। लोगों ने दोबारा जिन्न का आदर करना शुरू कर | दिया।
Activity - II
(A) Complete the following crossword puzzle with the help of clues given below:
नीचे दी गई वर्ग पहेली को दिए गए सूत्रों की मदद से
Clues : (बायें से दायें)
Across
1. shining brightly
5. an animal found in the desert
6. a set of pages put together to be read
Down : (ऊपर से नीचे)
1. spirit with magic powers
2. suggestion
3. an object that provides light
4. foolish
Answer:
(B) Fill in the blanks using appropriate words from the box.
बाक्स में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए। gleaming apologised rub untidy advice
1. The teacher used a duster to ......... the black board.
2. 'Always speak the truth is a good ..............
3. Sunil keeps his things in proper place. His room never looks ............
4. Mahesh does not chew gutkha. He has ................ white teeth.
5. Neeraj ............... for his rude behaviour.
Answer:
1. rub
2. advice
3. untidy
4. gleaming
5. apologised
Activity - III.
Read the following sentences from the lesson:
पाठ में से लिए गए निम्नलिखित वाक्यों को पढ़िए।
• Pankaj found the lamp.
• He heard the sad cries of the genie.
These sentences are the examples of simple past tense. It is used to talk past. Notice that past forms of verb 'find' and 'hear' have been used in these sentences. aler simple past tense
ऐसे कार्य के बारे में बताने के लिए प्रयोग किया जाता | है, जो पूर्व में घटित हो चुका हो। गौर कीजिए कि verb-find' और 'hear' के past forms का प्रयोग इन वाक्यों में किया गया है।
Now fill in the blanks using past forms of the verbs given in the brackets.
अब कोष्ठकों में दिए गए verb के past forms से ." रिक्त स्थानों को भरिए।
1. Nitesh .............. to Jaipur yesterday. (go)
2. Raju ............... a letter to his father. (write)
3. Kavita ................ her homework before going to bed. (complete)
4. Manjeet ................ a beautiful paper boat. (make)
5. The teacher ................ Poonam why she was absent the previous day. (ask)
Answer:
1. went,
2. wrote
3. completed
4. made,
5. asked
Activity - IV.
What wish will you ask for if you happen to meet a genie ? Discuss with your friend. (Work in pairs)
यदि संयोगवश आपकी मुलाकात एक जिन्न से हो जाए, तब आप उससे क्या इच्छा पूरी करने के लिए कहेंगे? अपने मित्र के साथ चर्चा कीजिए। (जोड़ों में कार्य कीजिए।)
Answer:
Rohit : If you meet a genie, what wish would you ask him to be granted ?
Sahil : I would ask him to grant me a new bicycle. What would you ask for, Rohit ?
Rohit : I would ask him to transform me into a bird. I would fly in the air.
Sahil : It would be wonderful !
Rohit : Yes, indeed.
रोहित : यदि तुम्हारी मुलाकात किसी जिन्न से हो जाए, तब तुम उससे क्या इच्छा पूरी करने के लिए कहेंगे?
साहिल : मैं उससे कहूंगा कि वह मुझे एक नई साइकिल दे दे। तुम क्या मांगोगे, रोहित?
रोहित : मैं उससे कहूँगा कि वह मुझे चिड़िया में बदल दे, फिर मैं हवा में उडूंगा।
साहिल : कितना मजा आएगा! रोहित : हाँ, बिलकुल।
Activity -V.
Draw a picture of genie and the magic lamp on a chart paper and write a paragraph on it describing what the genie does.
एक चार्ट पेपर पर जिन्न तथा जादुई चिराग का चित्रांकन कीजिए तथा एक पैराग्राफ लिखकर जिन्न के कार्यों का वर्णन कीजिए।
Answer:
Genie is a supernatural creature who lives inside a magical lamp. When somebody rubs the lamp, the genie comes out and asks him for a wish. When the person asks for a gift, it is immediately granted. A genie grants all the wishes What ever they are !
जिन्न एक अलौकिक जीव है जो एक जादुई चिराग के भीतर रहता है। जब भी कभी कोई उस चिराग को रगड़ता है, तब जिन्न बाहर निकलकर उससे उसकी अभिलाषा की वस्तु माँगने के लिए कहता है। जब वह व्यक्ति किसी उपहार की कामना करता है, वह तुरन्त | स्वीकृत हो जाती है। जिन्न सभी मुरादों को पूर्ण करता है-चाहे वह जो भी हो।
Q. Have you heard the story of genie and the magic lamp or chirag ka jinn?
क्या आपने genie and the magic lamp अथवा “चिराग का जिन्न" की कहानी सुनी है?
Answer:
Yes, I have heard the story of genie and the magic lamp.
हाँ मैंने “चिराग का जिन्न" की कहानी सुनी है।
Q. Do you know how the genie came out of the lamp?
क्या आपको पता है कि जिन्न चिराग में से बाहर कैसे आता था?
Answer:
Yes, whenever someone rubbed the lamp, the genie used to come out.
हाँ, जब भी कोई व्यक्ति चिराग को रगड़ता था, जिन्न उसमें से बाहर आ जाया करता था।
Q. Genie of the lamp is known to fulfil the wishes of people. Can a genie be ever unhappy ?
चिराग का जिन्न, लोगों की इच्छाएँ पूर्ण करने के लिए जाना जाता है। क्या कोई जिन्न कभी दुखी भी हो सकता है?
Answer:
Yes, if the people are displeased with the genie, he may become unhappy.
हाँ, यदि लोग जिन्न से अप्रसन्न हो जाएँ, तब वह दुखी हो सकता है।
Let's read and find out. आओ पढ़ें और पता लगाएँ।
Once upon a time ........... out for years. (Page 41)
Word-meanings-genie (जीनी) = जिन्न। particular (प:टिक्यलॅ) = विशेष, निराला। famous (फेमस) = प्रसिद्ध। spoiling (स्पॉइलिंग) = बिगाड़ना। whenever (वेनेā) = जब कभी। rubbed (रब्ड) = रगड़ता था। magic lamp (मैजिक लैम्प) = जादुई चिराग। wish (विश) = अभिलाषा, इच्छा। cloud (क्लाउड) = बादल। smoke (स्मोक) = धुंआ। appear (अपिअर्) = प्रकट होना, दिखाई देना। hundreds (हन्ड्रड्ज़) = सैकड़ों। fly (फ्लाइ) = उड़ना। through (यू) = में से। something (समथिंग) = कोई चीज। covered (कवर्ड) = ढक देता था। dust (डॅस्ट) - धूल। even (ईवन) = यहाँ तक कि। touch (टच) = स्पर्श। silly (सिलि) = मूर्खतापूर्ण। mistakes (मिस्टेक्स) = गलतियाँ। liked (लाइक्ट) = पसंद करता था।
हिन्दी अनुवाद-किसी समय की बात है एक जिन्न हुआ करता था। परन्तु यह निराला जिन्न चीजों को बिगाड़ने के लिए प्रसिद्ध था। जब भी कोई जादुई चिराग को रगड़ता था, वह बाहर निकल आता था और पूछता था, "आपकी क्या इच्छा है?" तत्पश्चात् एक विशाल धुएँ का बादल दिखाई देता था। सैकड़ों चीजें हवा में उड़ती थीं। जब कोई किसी वस्तु की अपेक्षा करता था, तब वह उसको धूल से इतना ढककर सामने लाता था कि कोई उसे स्पर्श तक नहीं करना चाहता था। उसकी गलतियाँ इतनी मूर्खतापूर्ण होती थीं कि कोई भी जादुई चिराग को पसन्द नहीं करता था। अतः, वह जिन्न बहुत साल तक बाहर नहीं निकला।
One day ............. fly up. (Pages 41-42)
Word-meanings-lonely (लोनलि) = अकेला। found (फाउन्ड) = मिल गया। heard (हाड) = सुना। sad (सैड) = दुःखद। cries (क्राइज़) - रुदन, रोना। decided (डिसाइडिड) - निश्चय किया। try (ट्राइ) = कोशिश करना। become (बिकम) = बन जाना। granted (ग्रेन्टिड)- स्वीकृत किया, दिया। able (एबल) = समर्थ। enter (एन्टें) = भीतर जाना। leave (लीव) = प्रस्थान। just (जस्ट) = महज, मात्र। untidy (अन्टाइडि) = बेतरतीब, अव्यवस्थित । everything (एव्रिथिंग) = सब कुछ। thrown (थ्रोन) = फेंका हुआ, बिखरा हुआ। place (प्लेस) = जगह। whether (वेदर) = चाहे। jewellery (ज्यूलरि) - आभूषण। boats (बोट्स) = नावें। camels (कैमल्ज़) = ऊँट। cleaned (क्लीन्ड) = सफ़ाई की गई थी। pick (पिक) = उठाना, हाथ में उठाना।
हिन्दी अनुवाद-किसी दिन, पंकज नाम के एक अकेले लड़के को वह चिराग मिल गया। उसने जिन्न के दु:खद रुदन को सुना। अतः उसने उसका मित्र बनने की कोशिश करने का निश्चय किया। उसने चिराग के भीतर जाने और बाहर आने की इच्छा की स्वीकृति चाही। जिन्न उसकी इस इच्छा को स्वीकृति दे कर बहुत खुश था। जैसे ही पंकज चिराग के भीतर गया, उसे जिन्न की समस्या समझ आ गई। ऐसा नहीं था कि वह एक बुरा जिन्न था। महज इतना था कि वह अव्यवस्थित था। चिराग के भीतर इधर-उधर सभी जगहों पर सब कुछ बिखरा हुआ था, चाहे वह आभूषण हों अथवा किताबें, नावें हों या ऊँट। यह स्पष्ट था कि सालों (वर्षों) से उस जगह की सफाई नहीं की गई थी। कोई भी चीज हाथ में उठाओ, बस, धूल का बादल ऊपर उड़ पड़ता था।
Pankaj................. anything.(Page 42)
Word-meanings-surprised (स:प्राइस्ट) = आश्चर्यचकित। ashamed (अशेम्ड) = शर्मिन्दा। apologised (अपॉलजाइस्ट) = क्षमा मांगी। job (जॉब) - काम। important (इम्पॉ:टन्ट) = महत्त्वपूर्ण। remembered (रिमेम्बर्ड) = याद थी। advice (ऐड्वाइस) = सलाह। in oter (इन ऑ:डर) = व्यवस्थित रूप से। quice a few (क्वाइट अ फ़्यू) - पर्याप्त, बहुत। finished (फिनिश्ट) - पूर्ण। gleaming (ग्लीमिंग) = चमक। without breaking (विदाउट ब्रेकिंग) = तोड़े बिना।
हिन्दी अनुवाद-पंकज आश्चर्यचकित रह गया। जिन्न शर्मिन्दा हुआ एवं उसने क्षमा माँगी। उसने कहा कि जिन्न का काम बहुत महत्त्वपूर्ण होता है तथा उसके पास सफाई करने के लिए समय नहीं है। परन्तु पंकज को अपनी माँ की सलाह याद थी। उसने जिन्न से कहा कि अपनी सारी चीजों को व्यवस्थित रूप से रखना उसका महत्त्वपूर्ण काम है। अत: उन्होंने उस जगह को अच्छी तरह से साफ करने का निश्चय किया। इस कार्य में उन्हें कई दिन लग गए। जब उन्होंने कार्य पूरा किया, सभी वस्तुएँ चमक रही थीं एवं सही जगह पर रखी हुई थीं। अब, जिस किसी उपहार की माँग की जाती थी, उस ही उपकार को ढूँढ़ना बिना कुछ और तोड़े उसे निकाल पाना, बहुत सुलभ था।
And so .......... in all things. (Page 43)
Word-meanings-respected (रिस्पेक्टिड) = आदरणीय। once more (वन्स मोर) = एक बार फिर। learnt (ल:न्ट्) = सीख लिया। achieved (अचीव्ड्) - हासिल किया।
हिन्दी अनुवाद-और इस प्रकार, जिन्न एक बार फिर आदरणीय बन गया एवं पसंद किया जाने लगा। उसने सीख लिया था कि सभी चीजों को व्यवस्थित रूप से रखे बिना तथा सफाई किए बिना, कुछ भी बड़ा हासिल नहीं किया जा सकता है।
Pedro Pablo Sacristan
(adapted) (रूपान्तरित)