RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 English Let's Learn English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory Textbook Exercise Questions and Answers.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 5 English are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 5 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.

RBSE Class 5 English Solutions Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

Activity - I 

(A) Choose the correct alternative :
 
सही विकल्प चुनिए :

Question 1. 
How many gates are there to reach inside Chittorgarh fort ? 
(a) two
(b) four 
(c) seven
(d) six 
Answer:
(c) seven

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

Question 2. 
Who built the Vijay Stambh ? 
(a) Rana Sanga 
(b) Rana Kumbha 
(c) Padmini 
(d) Rana Pratap
Answer:
(b) Rana Kumbha 

(B) Write T for true and F for false statement. 

सही कथन के लिए T" तथा गलत कथन के लिए 'F' लिखिए। 

1. Sapna visited Kumbhalgarh fort. 
2. Ganesh Pole is the main gate to enter Chittorgarh fort. 
3. Kirti Stambh was built by Rana Kumbha.
4. Meera Bai was a great devotee of Bhagwan Krishna.
Answer:
1. (F) 
2. (F) 
3. (F) 
4. (T)

(C) Answer the following questions. 

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

Question 1.
Who built Chittorgarh fort ?
चित्तौड़गढ़ किला किसने बनवाया था? 
Answer:
The Chittorgarh fort was built by the Mauryas during the 7th century. 
चित्तौड़गढ़ किला मौर्यों द्वारा सातवीं शताब्दी में बनवाया गया था। 

Question 2. 
What did Sapna and her parents see in the museum ? 
सपना एवं उसके माता-पिता ने संग्रहालय में क्या देखा? 
Answer:
Sapna and her parents saw a nice collection of old guns, swords and other weapons in the museum. 
सपना एवं उसके माता-पिता ने संग्रहालय में पुरानी बन्दूकों, तलवारों तथा अन्य हथियारों का एक अच्छा संग्रह देखा। 

Question 3. 
Why did Rana Kumbha build the Vijay Stambh ? 
राणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ क्यों बनवाया था? 
Answer:
Rana Kumbha built the 'Vijay Stambh' to celebrate his victory over Mahmud Khilji, the Sultan of Malwa. 
राणा कुम्भा ने मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी पर विजय प्राप्त करने का उत्सव मानने हेतु विजय स्तम्भ बनवाया था। 

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

Question 4. 
How did Panna Dhai save the life of the young prince Udai Singh ?
पन्नाधाय ने युवा राजकुमार उदयसिंह के प्राणों की रक्षा किस प्रकार की थी? 
Answer:
Panna Dhai sacrificed her own son Chandan to save the life of the young prince Udai Singh. 
पन्ना धाय ने अपने स्वयं के पुत्र चन्दन का बलिदान देकर युवा राजकुमार उदयसिंह के प्राणों की रक्षा की थी।

Activity - II 

(A) Find one word from the lesson for the groups of words given below. 

नीचे दिए गए शब्दों के समूहों के लिए पाठ में से एक शब्द खोजकर लिखिए।

(a) The place where the kings and queens live.
P- -a- - 

(b) The building where the old things of historical interest are kept.
m- -em 

(c) The son of a king.
P- -n- - 

(d) Love of one's country.
p_tr - o- -s -
Answer:
(a) palace, 
(b) museum, 
(c) prince, 
(d) patriotism. 

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

(B) Complete the following sentences using the words given in the box below. 

नीचे बॉक्स में दिए गए शब्दों का प्रयोग कर निम्नलिखित वाक्यों को पूरा कीजिए।

famous, capital, foreign, hired, dedicated 

1. Ranthambore is a ........... tiger reserve. 
2. Laxman ........ a taxi to go to the railway station 
3. Jaipur is the ........... of Rajasthan. 
4. Babar was a ........... invader
5. Eklingji temple is .... ... to Bhagwan
Shiv. 
Answer:
1. famous, 
2. hired, 
3. capital, 
4. foreign, 
5. dedicated

Activity - III.

Read the following sentences taken from the text and pay attention to the sentence pattern. 

पाठ से लिए गए निम्नलिखित वाक्यों को पढ़िए तथा वाक्यों के स्वरूप पर ध्यान दीजिए। 

• There is another tower also. 
• There are many temples and water bodies inside the fort. 
In the above sentences, the 'subject does not appear at the beginning. We begin such sentences with 
"There is ..../ "There are .... Here are a few more examples.

उपर्युक्त वाक्यों में subject आरम्भ में नहीं दिखता है। हम ऐसे वाक्यों का आरम्भ There is ....'/'There are ....' लगाकर करते हैं। नीचे कुछ और उदाहरण दिए गए हैं। 

• There is a banyan tree in the middle of our village. There are ten rooms in my school. 
• There is a beautiful park in our colony. 
• There is no sugar in the container. 

Note-If the subject is singular, we use article 'a'/'an' after "There is'. However, we drop it in the negative sentences as has been done in the last sentence above. In other words, article 'a' is not used before 'no' in such sentences. 

नोट-यदि subject एक वचन में है तब हम "There is' के बाद article 'afan' का प्रयोग करते हैं। परन्तु नकारात्मक वाक्यों में हम ऐसा नहीं करते हैं, जैसा कि ऊपर दिए गए अन्तिम वाक्य में किया गया है। दूसरे शब्दों में, ऐसे वाक्यों में 'no' से पहले article 'a' का प्रयोग नहीं किया जाता है। 

Now complete the following sentences.
अब निम्नलिखित वाक्यों को पूरा कीजिए। 

1. There ............. river near our village. 
2. There ............ beautiful flowers in my garden. 
3. There ..... fine painting in the museum. 
4. There ........... many forts in Rajasthan. 
5. There ............. no vehicle on the road. 
6. ............. big shop in my village. 
7. ............. no one in the room. 
8. ............. small box near the door. 
9. ............. two banks in our town. 
10. ........ no railway station in our village. 
Answer:
1. There is a river near our village. 
2. There are beautiful flowers in my garden. 
3. There is a fine painting in the museum. 
4. There are many forts in Rajasthan. 
5. There is no vehicle on the road. 
6. There is a big shop in my village. 
7. There is no one in the room.
8. There is a small box near the door. 
9. There are two banks in our town. 
10. There is no railway station in our village.

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

Activity - IV.

There is a mention of some great personalities in the lesson. Form groups each consisting of five students and talk about these personalities. 
पाठ में कुछ महान हस्तियों का उल्लेख किया गया है। प्रत्येक समूह में पाँच विद्यार्थियों के दल बनाकर उनके विषय में बात कीजिए। 
Answer:
Ravi : Vijay Stambh is a beautiful tower. Who built it? 
Sameer : Rana Kumbha built the Vijay Stambh. Do you know about Mahmud Khilji ? 
Akshay : Yes, Mahmud Khilji was the Sultan of Malwa who was defeated by Rana Kumbha. Have you heard about Bhagwan Adinath ? 
Vijay : Bhagwan Adinath was the first Jain Tirthankar. Who was Meera Bai? 
Monu : Meera Bai was a great devotee of Lord Krishna. What do you know about Panna Dhai? 
Sameer : She was the maid of prince Uday Singh she sacrificed the life of her son Chandan to save the prince. Do you know anything about queen Padmini ? 
Ravi : Queen Padmini committed Jauhar along with many other women to save her honour. 

रवि : विजय स्तम्भ एक खूबसूरत दुर्ग है। इसे किसने बनवाया था? 
समीर : राणा कुम्भा ने विजय स्तम्भ बनवाया था। क्या तुम्हें महमूद खिलजी के विषय में मालूम है? 
अक्षय : हाँ, महमूद खिलजी मालवा का सुल्तान था, जिसे राणा कुम्भा ने पराजित किया था। क्या तुमने |भगवान आदिनाथ के विषय में सुना है? 
विजय : भगवान आदिनाथ जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर थे। मीरा बाई कौन थीं?
मोनू : मीरा बाई भगवान कृष्ण की परम भक्त थीं। | तुम्हें पन्ना धाय के विषय में क्या मालूम है? 
समीर : वह राजकुमार उदय सिंह की सेविका थीं| जिन्होंने राजकुमार के प्राण बचाने हेतु अपने पुत्र चन्दन का बलिदान दिया था। क्या तुम्हें महारानी | पद्मिनी के विषय में कुछ मालूम है? 
रवि : रानी पद्मिनी ने अनेक अन्य औरतों के साथ | अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु जौहर किया था। |

Activity - V 

Have you heard about the sacrifice made by Panna Dhai. Ask your teacher about it and write a paragraph on it. 
क्या आपने पन्ना धाय द्वारा किए गए बलिदान के विषय में सुना है ? अपने अध्यापक से इसके विषय में पूछिए एवं उस पर एक पैराग्राफ लिखिए। 
Answer:
Panna Dhai had taken the responsibility of nursing the young prince Uday Singh. When she came to know that the rival of Uday Singh, Banbeer, was looking for him to assasinate him. She laid her son, Chandan, in place of Uday Singh. And when Banbeer came there and asked about Uday Singh, she pointed towards her son. And Banbeer, thinking him to be Uday Singh, killed him and fled away. In this way, Panna Dhai sacrificed her son to save Uday Singh. 

पन्ना धाय ने युवा राजकुमार उदय सिंह के पालन-पोषण की जिम्मेदारी ली थी। जब उसे ज्ञात हुआ कि उदयसिंह का शत्रु/विरोधी बनवीर मार डालने हेतु उसे खोज रहा है, तब पन्नाधाय ने अपने पुत्र चन्दन को उदयसिंह के स्थान पर लिटा दिया। और जब बनवीर उदयसिंह को ढूँढ़ता हुआ उक्त स्थान पर पहुँचा एवं पन्ना धाय से उसके विषय में पूछा, तब उसने अपने पुत्र की ओर संकेत कर दिया। बनवीर ने उसे उदयसिंह समझकर उसकी हत्या कर दी एवं भाग गया। इस प्रकार, पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर उदयसिंह के प्राण बचा लिए।

Q. Have you ever seen a fort?
क्या आपने कभी कोई किला देखा है? 
Answer:
Yes, I have seen a fort. ..
हाँ, मैंने एक किला देखा है। 

Q. Do you know Rajasthan is famous for its forts?
क्या आप जानते हैं कि राजस्थान अपने किलों के लिए प्रसिद्ध है? 
Answer:
Yes, I know that Rajasthan is famous for its forts. 
हाँ, मुझे मालूम है कि राजस्थान अपने किलों के लिए प्रसिद्ध है। 

Q. For which forts is Rajasthan famous?
राजस्थान कौन-कौन से किलों के लिए प्रसिद्ध है? 
Answer:
Rajasthan is famous for many forts. Some of them are Amer Fort, Jaigarh Fort, Nahargarh fort, Laxmangarh fort, Mandawa fort and Taragarh fort.
राजस्थान अनेक किलों के लिए प्रसिद्ध है। इनमें से कुछ हैं-आमेर किला, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, लक्ष्मणगढ़ किला, मंडावा किला एवं तारागढ़ किला। 

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

Let's read about a fort which is considered one of the largest forts in India. 

आइए एक ऐसे किले के विषय में पढ़ें जो भारत के विशालतम किलों में से एक माना जाता है। 

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh  A Glimpse of Glory 1

Chittorgarh: A Glimpse of Glory Summary and Translation in Hindi

Hello! ................ 800 years. (Page 72) 

Word-meanings-live (लिव) = रहती हूँ। last week (लॉस्ट वीक) = पिछले सप्ताह। visited (विज़िटिड) = देखने गए। world famous (वल्ड फेमस) = विश्व-विख्यात-fort (फो:ट) = किला। is situated (इज सिच्युएटिड) = स्थित है। high hill (हाइ हिल)- ऊँचा पहाड़।

is considered (इज़ कन्सिडर्ड) = माना जाता है। largest (ला:जेस्ट्) = सर्वाधिक बड़ा। built (बिल्ट) - बनवाया गया, निर्माण किया गया। during (ड्यूरिंग) = दौरान। century (सेन्च्यरि) - शताब्दी। capital (कैपिटल) = राजधानी। हिन्दी अनुवाद- नमस्कार। मैं कक्षा पाँच की विद्यार्थी सपना हूँ। मैं कोटा में रहती हूँ। पिछले सप्ताह मैं अपने माता-पिता के साथ चित्तौड़गढ़ गई। हम विश्व-विख्यात चित्तौड़गढ़ किला देखने गये। यह एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। यह मौर्यों द्वारा सातवीं शताब्दी में बनवाया गया था। यह आठ सौ वर्षों से अधिक समय तक मेवाड़ की राजधानी रहा था। 

We took ................ weapons. (Page 72) 

Word-meanings-train (ट्रेन) = रेलगाड़ी। snacks (स्नैक्स) = नाश्ता, अल्पाहार। turns (टन्ज़) = घुमाव/मोड़। through (O) = के माध्यम से, से होकर। main (मेन) = मुख्य। museum (म्यूज़िअम) - संग्रहालय। palace (पैलेस) - महल। nice (नाइस) = अच्छा। collection (कलेक्शन) = संग्रह। old (ओल्ड) = पुराना। guns (गन्ज़)- बन्दूकें | swords (सॉड्ज़) = तलवारें। weapons (वेपन्ज़) = हथियार। 

हिन्दी अनुवाद-कोटा रेलवे स्टेशन से हमने सुबह की रेलगाड़ी पकड़ी। चित्तौड़गढ़ पहुँचने में लगभग तीन घन्टे का समय लगा। चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर चाय एवं अल्पाहार लेने के पश्चात् हमने किले तक पहुँचने हेतु एक आटो-रिक्शा लिया। किले के रास्ते में काफी मोड़ थे। हम पदन पोल, भैरो पोल, हनुमान पोल, गणेश पोल, जोडला पोल, लक्ष्मण पोल तथा मुख्य दरवाजे-जिसका नाम राम पोल है, के रास्ते से होकर गुजरे। फतेह प्रकाश महल में स्थित संग्रहालय को देखने हेतु हमने टिकट खरीदी। इसमें पुरानी बन्दूकों, तलवारों तथा अन्य हथियारों का अच्छा संग्रह था। 

We saw ........... Tirthankar.(Page 72) 

Word-meanings-famous (फेमस) = प्रख्यात। victory (विक्ट्रि) = विजय। steps (स्टेप्स) = सोपान, सीढ़ियाँ । top (टॉप) = शिखर। tower (टाउअर) = मीनार। show (शो) = कार्यक्रम। another (अनॉदर) = एक अन्य। dedicated ('डेडिकेटिड) = समर्पित। 

हिन्दी अनुवाद-हमने प्रख्यात विजय स्तम्भ देखा। यह मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी पर विजय प्राप्त करने के पश्चात् राणा कुम्भा द्वारा बनवाया गया था। मीनार के शिखर पर पहुँचने हेतु इसमें 157 सीढ़ियाँ हैं। शाम के समय प्रकाश एवं ध्वनि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। एक अन्य मीनार भी है। वह कीर्ति स्तम्भ के नाम से जानी जाती है। यह जैन धर्म के प्रथम तीर्थांकर, भगवान आदिनाथ को समर्पित है। 

RBSE Solutions for Class 5 English Chapter 12 Chittorgarh: A Glimpse of Glory

We visited........................... to save her honour. (Pages 72-73) 

Word-meanings-reminds (रिमाइन्ड्ज़) = स्मरण कराना। popular (पाप्यलें) = लोकप्रिय। story (स्टोरि) = कहानी। maid (मेड) = सेविका। young (यंग) - युवा। prince (प्रिन्स) - राजकुमार। sacrificed (सैक्रफाइस्ट) - बलिदान दिया। devotee (डेवॉटि) = भक्त। beautiful (ब्यूटिफ़ल) = खूबसूरत। queen (क्वीन) = महारानी। committed (कमिटिड) = समर्पित, के हवाले कर देना। women (वुमेन) = औरतें। save (सेव) = बचाना। honour (ऑन्ों)' = मान-सम्मान। 

हिन्दी अनुवाद-हम राणा कुम्भा का महल देखने गए। यह हमें पन्नाधाय, जो युवा राजकुमार उदयसिंह की सेविका थी, की लोकप्रिय कहानी का स्मरण कराता है। युवा राजकुमार उदयसिंह के प्राणों की रक्षा हेतु उन्होंने अपने पुत्र चंदन का बलिदान दे दिया था। भगवान कृष्ण की परम भक्त, मीरा बाई भी इसी महल में निवास करती थी। यह वही महल है जिसमें खूबसूरत महारानी पद्मिनी ने कई अन्य औरतों के साथ मिलकर अपने मान-सम्मान की रक्षा हेतु अपने को जौहर के हवाले कर दिया था। 

Bhagya
Last Updated on Sept. 7, 2022, 3:04 p.m.
Published Sept. 3, 2022