These comprehensive RBSE Class 9 Maths Notes Chapter 11 रचनाएँ will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 9 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 9. Students can also read RBSE Class 9 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 9 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 9 math chapter 13 hindi medium textbook questions will help students analyse their level of preparation.
→ ज्यामितीय रचना करते समय हमें निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
→ परकार व पटरी की सहायता से निम्न आकृतियाँ बनाई जा सकती हैं
→ ज्यामितीय आकृतियों की रचना प्रारम्भ करने से पूर्व एक कच्चा चित्र बनाकर उस पर दी गई मापों को अंकित कर लेना चाहिए।
→ यथासम्भव 60°, 120°, 90°, 105°, 45°, 135°, 150° के कोण परकार व पटरी की सहायता से एवं शेष कोण चांदे से बनाए जा सकते हैं।
→ त्रिभुजों की रचना सामान्यतया निम्न प्रकार की होती है
→ किसी त्रिभुज के निम्न अवयव ज्ञात होने पर त्रिभुज की रचना नहीं की जा सकती है
→ एक त्रिभुज की रचना की जा सकती है जिसमें आधार, एक आधार कोण तथा अन्य दो भुजाओं का योग दिया गया हो।
→ एक त्रिभुज की रचना की जा सकती है जिसमें आधार, एक आधार कोण तथा अन्य दो भुजाओं का अन्तर दिया गया हो।
→ एक त्रिभुज की रचना की जा सकती है जिसका परिमाप एवं दो आधार कोण दिए गए हों।