RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 10 क्षेत्रमिति

These comprehensive RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 10 क्षेत्रमिति will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Chapter 10 Notes क्षेत्रमिति

→ परिमाप एक ऐसी दूरी है जो रेखाखंडों के साथ-साथ चलते हुए एक बंद आकृति के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाने में तय होती है।

→ आयत का परिमाप = 2 × (लंबाई + चौड़ाई) 

→ वर्ग का परिमाप = 4 × एक भुजा की लंबाई ।

→ समबाहु त्रिभुज का परिमाप = 3 × एक भुजा की लंबाई

→ ऐसी आकृतियाँ, जिनकी सभी भुजाएँ और कोण बराबर हों, बंद सम आकृतियाँ कहलाती हैं।

→ बंद आकृतियों द्वारा घेरे गए तल के परिमाण को उसका क्षेत्रफल कहते हैं।

RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 10 क्षेत्रमिति

→ ग्राफ पेपर द्वारा किसी आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात करना

  • एक पूरे वर्ग के क्षेत्रफल को हम 1 वर्ग इकाई (मात्रक) लेते हैं। यदि ये वर्ग एक वर्ग सेंटीमीटर के हैं तब एक पूरे वर्ग का क्षेत्रफल 1 वर्ग सेमी. होगा।
  • जिन वर्गों का आधे से कम भाग आकृति से घिरा है, उन्हें छोड़ दीजिए।
  • यदि किसी वर्ग का आधे से अधिक भाग आकृति से घिरा है, तो ऐसे वर्ग को हम एक पूरा वर्ग गिनते हैं।
  • यदि किसी वर्ग का ठीक-ठीक आधा भाग गिनती में आता है, तो ऐसे वर्ग के क्षेत्रफल को \(\frac{1}{2}\) वर्ग इकाई लेते हैं। इस विधि से इच्छित क्षेत्रफल का अनुमान अच्छी तरह लगाया जा सकता है।

→ आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई

→ वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा।

Prasanna
Last Updated on May 31, 2022, 11:23 a.m.
Published May 31, 2022