Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 9 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1 Textbook Exercise Questions and Answers.
RBSE Class 9 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.1
प्रश्न 1.
उन आँकड़ों के पाँच उदाहरण दीजिए जिन्हें आप अपने दैनिक जीवन से एकत्रित कर सकते हैं।
हल:
अपने दैनिक जीवन से एकत्रित किए जा सकने वाले पाँच उदाहरण निम्नलिखित हैं
- अपनी कक्षा में छात्रों की संख्या।
- अपने विद्यालय में पंखों की संख्या।
- पिछले दो वर्षों के घर की बिजली के बिलों की संख्या।
- टेलीविजन या समाचार-पत्रों से प्राप्त चुनाव परिणाम।
- शैक्षिक सर्वेक्षण से प्राप्त साक्षरता दर के आँकड़े।
उपर्युक्त आँकड़ों के अतिरिक्त भी एकत्रित किए जाने वाले आँकड़े हो सकते हैं तथा इनके आधार पर उत्तरों में भी परिवर्तन हो सकता है।
प्रश्न 2.
पर दिए गए प्रश्न 1 के आँकड़ों को प्राथमिक आंकड़ों या गौण आँकड़ों में वर्गीकृत कीजिए।
हल:
- प्राथमिक आँकड़े-यदि कोई अनुसंधानकर्ता किसी उद्देश्य या योजना को ध्यान में रखकर स्वयं आँकड़ों का संग्रह करता है तो प्राप्त आँकड़े प्राथमिक आँकड़े कहलाते हैं। उपर्युक्त प्रश्न 1 में प्राथमिक आँकड़े क्रमशः (i), (ii) व (iii) हैं।
- गौण आँकड़े-यदि कोई अनुसंधानकर्ता किसी अन्य उद्देश्य के लिए संग्रहित आंकड़ों को अपने अनुसंधान में प्रयोग में ले तो उन आँकड़ों को गौण आँकड़े कहते हैं। उपर्युक्त प्रश्न 1 में गौण आँकड़े क्रमशः (iv) व (v) हैं।