Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 4 प्रायोगिक ज्यामिती Ex 4.4 Textbook Exercise Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.
प्रश्न 1.
निम्नलिखित चतुर्भुजों की रचना कीजिए
(i) चतुर्भुज DEAR जिसमें
DE = 4 cm
EA = 5 cm
AR=4.5 cm
∠E = 60°
और ∠A= 90° है।
हल:
चतुर्भुज DEAR सबसे पहले चतुर्भुज की कच्ची आकृति खींचते हैं।
चरण 1. DE = 4 सेमी. खींचिए और बिन्दु E पर 60° का कोण 4 सेमी. बनाइए। EA = 5 सेमी. काटिए इस तरह बिन्दु A प्राप्त हो गया है।
चरण 2. बिन्दु A पर 90° का कोण बनाइए। AR = 4.5 सेमी. काटिए।
चरण 3. DR को मिलाइए। 4 सेमी. इस प्रकार DEAR अभीष्ट चतुर्भुज प्राप्त हो जाता है।
(ii) चतुर्भुज TRUE जिसमें
TR = 3.5 cm
RU = 3 cm
UE = 4 cm
∠R = 75° और ∠U = 120° है।
हल:
चतुर्भुज TRUE सबसे पहले चतुर्भुज की कच्ची आकृति खींचते हैं।
चरण 1. RU = 3 सेमी. खींचिए और बिन्दु R पर 75° का कोण बनाइए। RT = 3.5 R 3 सेमी. सेमी. काटिए।
चरण 2. बिन्दु U पर 120° का कोण बनाइए, अब बिन्दु U से UE = 4 सेमी. काटिए।
चरण 3. RT व ET को मिलाइए।
इस प्रकार TRUE अभीष्ट चतुर्भुज है।