Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 4 Maths Chapter 2 जनक का गाँव Textbook Exercise Questions and Answers.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 4 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 4 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
पाठगत प्रश्न:
पृष्ठ 124 - 125:
चित्र में जनक के गाँव का दृश्य है-
जनक के घर से विभिन्न स्थानों की दूरियाँ इस प्रकार हैंस्थान
दूरियाँ भरिए तथा <, >, = चिह्नों को लगाइए।
हल:
पृष्ठ 129:
देखो और बताओ:
प्रश्न 1.
जनक के घर के दाईं ओर कौन-कौनसे स्थान हैं?
उत्तर-
रूबीना का घर, कुआँ, आँगनबाड़ी, मन्दिर, तालाब, सरकारी अस्पताल तथा छोटू किराणा स्टोर ।
प्रश्न 2.
जनक के घर के बाईं ओर कौन-कौनसे स्थान हैं?
उत्तर-
रा.मा.वि. बुद्धनगर, अटल सेवा केन्द्र, पंचायत भवन तथा प्रेम का घर।
प्रश्न 3.
किताब, रबर रखकर उनके टॉप व्यूह बनाइए।
उत्तर-
प्रश्न 4.
टेबल, माचिस का साइड व्यूह बनाइए।
उत्तर-
प्रश्न 5.
अपने घर का साइड व्यूह बनाइए।
उत्तर-
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न:
प्रश्नावली:
प्रश्न 1.
कक्षा IV की पाठ्यपुस्तकों के पृष्ठों की संख्या लिखिए तथा उपयुक्त चिह्न (<, >, =) लगाइए। गणित
हल:
प्रश्न 2.
उपयुक्त चिह्नों (<, > तथा =) को रिक्त स्थान में भरिए।
(i) 400 ............... 398 ............... 389
(ii) 749 ............... 794 .............. 497
(iii) 687 .............. 786 ............... 867
(iv) 999 ............ 989 ............ 1000
(v) 545 ............... 455 ............... 455
हल-
(i) 400 > 398 > 389
(ii) 749 <794 > 497
(iii) 687 < 786 < 867
(iv) 999 > 989 < 1000
(v) 545 > 455 = 455
प्रश्न 3.
उचित चिह्नों (<, = तथा >) को घेरे में लगाइए।
(i) तीन सौ सैंतालीस सात सौ तियालीस
(ii) पाँच सौ नौ नौ सौ पाँच
(iii) 789 सात सौ उनासी
(iv) 848 आठ सौ अड़तालीस
(v) नौ सौ बावन 0957
(vi) छ: सौ पाँच पाँच सौ छः
हल-
(i) <
(ii) <
(ii) >
(iv) =
(v) <
(vi) >
महत्त्वपूर्ण प्रश्न:
बहुविकल्पात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
कालू के घर से पंचायत भवन 150 कदम तथा वहाँ से स्कूल 125 कदम दूरी पर है। कालू के घर से स्कूल की दूरी क्या होगी?
(अ) 125 कदम
(ब) 375 कदम
(स) 275 कदम
(द) 175 कदम
हल-
(स) 275 कदम
प्रश्न 2.
निम्न में से कौन-सा सही है
(अ) 545 > 700
(ब) 650<400
(स) 530 > 110
(द) 540 > 650
हल-
(स) 530 > 110
प्रश्न 3.
कोई कुर्सी सामने से कैसी दिखाई देगी-
हल-
प्रश्न 4.
200 व 300 के बीच 250 की संख्या रेखा पर स्थिति होगी-
हल-
प्रश्न 5.
20 से 30 के बीच 25 को प्रदर्शित करेंगे-
हल-
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिएप्रश्न-निम्नलिखित संख्याओं में <, > या = का निशान लगाओ-
(i) 68 ____ 178
(ii) 89 ____ 79
(iii) 111 ____ 101
(iv) 155 ____ 165
(v) 123 ____ 137
(vi) 133 ____ 233
(vii) 188 ____ 188
(viii) 204 ____ 208
(ix) 165 ____ 175
(x) 218 ____ 215
हल
(i) 68 < 78
(ii) 89 > 79
(iii) 111 > 101
(iv) 155 < 165
(v) 123 < 137
(vi) 133 < 233
(vii) 188 = 188
(viii) 204 < 208
(ix) 165 < 175
(x) 218 > 215
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
ऊपर दी गई संख्या रेखा के अनुसार टीना के घर से स्कूल की दूरी बतलाइए।
हल-
475 मीटर।
प्रश्न 2.
135, 88,96, 100,215, 125, 111, 123 को आरोही क्रम (बढ़ते हुए क्रम) में लिखिए।
हल-
आरोही क्रम (बढ़ता हुआ क्रम) निम्नानुसार होगा-
88, 96, 100, 111, 123, 125, 135 व 215
प्रश्न 3.
61, 113, 88, 158, 205, 77, 157, 233 को अवरोही क्रम (घटते हुए क्रम) में लिखिए।
हल-
अवरोही क्रम (घटता हुआ क्रम) निम्नानुसार होगा-
233, 205, 158, 157, 113, 88, 77 व 61
प्रश्न 4.
यह कड़ाही ऊपर से देखने पर कैसी दिखाई देगी? चित्र बनाइए।
उत्तर-
प्रश्न 5.
सामने से दिखाई दे रहा यह टेलीविजन साइड से कैसा दिखलाई देगा? चित्र बनाइए।
उत्तर-
लघूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
इस संख्या रेखा को कॉपी में बनाकर संख्या कार्डों पर संख्या लिखो।
हल-
प्रश्न 2.
झंडा लगाकर सवाल बनाओ और अपने दोस्तों से पूछो।
हल-
(i) झंडे से कुआँ कितने कदम पहले है?
(ii) झंडे से पानी की टंकी कितने कदम बाद है?
(iii) झंडे से रीना के घर की दूरी कितनी है?
(iv) झंडे से स्कूल कितने कदम बाद है?
(v) झंडे से तिराहा कितनी दूर है?
(vi) झंडे से हैंडपंप कितने कदम पर है?
प्रश्न 3.
निम्न तालिका को संख्या रेखा पर दर्शाइए तथा संख्या कार्ड पर मोहन के घर से उनकी दूरी भी लिखिए।
हल-