Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 3 Maths Chapter 9 पैटर्न Textbook Exercise Questions and Answers
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 3 Maths are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 3 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
पाठगत प्रश्न:
पृष्ठ 108:
प्रश्न - बॉक्स में बने चिह्नों को गिन कर नीचे लिखिए-
इन संख्याओं में बनने वाले क्रम (पैटर्न) को पहचानिए।
हल :
इन संख्याओं में बनने वाला क्रम (पैटर्न) — यह पैटर्न प्रत्येक संख्या में 2 जोड़ने पर बना है। अर्थात् हर आगे आने वाली संख्या उससे पहले वाली संख्या में 2 जोड़ने पर प्राप्त हो रही है।
(ii) निम्नांकित संख्याओं के पैटर्न को आगे बढ़ाइए-
हल :
बॉक्स में दी गई उपर्युक्त संख्याओं का पैटर्न निम्नानुसार होगा-
पृष्ठ 109:
प्रश्न 1.
निम्न नोट देखिए और उनका मूल्य लिखिए।
इनके घटते क्रम को पहचानिए।
हल :
उपर्युक्त चित्रानुसार नोटों का क्रम निम्न है-
(i) 100 रुपया
(ii) 50 रुपया
(iii) 20 रुपया
(iv) 10 रुपया
(v) 5 रुपया
उक्त नोटों का घटता क्रम निश्चित नहीं है अर्थात् यह निश्चित क्रम में नहीं घट रहे हैं।
अतः दिए गए नोटों के मूल्य में पैटर्न नहीं बन रहा है।
प्रश्न 2.
निम्नांकित खाली गोलों को भरिए-
हल :
उपर्युक्त खाली गोलों को निम्न प्रकार भरा जा सकता है-
पाठ्यपुस्तक के प्रश्न:
प्रश्नावली:
प्रश्न 1.
दी गई आकृतियों का उपयोग करते हुए चटाई पर डिजाइन बनाइए।
हल :
उपर्युक्त दी गई आकृतियों से कई प्रकार की डिजाइन चटाई पर बनाई जा सकती हैं। उनमें से एक निम्नानुसार भी हो सकती है
प्रश्न 2.
दिए गए पैटर्न को आगे बढ़ाइए।
(i) 51, 56, 61, ........, ........., .........
(ii) 4, ........, 12, 16, ........, .........
(ii) 128, 129, ........, ........., ........, 133
(iv) 210, 230, 250, ........, ........, ......
(v) 305, 315, ........., ........., 355
हल :
उपर्युक्त दिए गए पैटों को निम्नानुसार आगे बढ़ाया जा सकता है
(i) 51, 56, 61, 66, 71, 76
(ii) 4, 8, 12, 16, 20, 24
(iii) 128, 129, 130, 131, 132, 133
(iv) 210, 230, 250, 270, 290, 310
(v) 305, 315, 325, 335, 345, 355
प्रश्न 3.
निम्न घटते क्रम पैटर्न को पूरा कीजिए-
(i) 24, 21, 18, ........, ........
(ii) 150, 145, ........, 135, ........, ........
(iii) 50, 40, ........, 20, ........, ........
(iv) 225, 200, ........, 150, ........, ........
(v) 100, 80, ........, ........, 20, ........
हल :
उपर्युक्त दिए गए घटते क्रम के पैटर्न को निम्नानुसार पूरा किया जा सकता है-
(i) 24, 21, 18, 15, 12, 9
(ii) 150, 145, 140, 135, 130, 125
(iii) 50, 40, 30, 20, 10, 0
(iv) 225, 200, 175, 150, 125, 100
(v) 100, 80, 60, 40, 20, 0
प्रश्न 4.
निम्नांकित चित्र पैटर्न में निश्चित क्रम ढूँढ़कर आगे बढ़ाइए।
हल :
उपर्युक्त दिए गए पैटर्न का क्रम निम्नानुसार आगे बढ़ाया जा सकता है-
प्रश्न 5.
निम्न चित्रों को पूरा कीजिए-
हल :
उपर्युक्त प्रश्नों में दिए गए चित्रों के पैटर्न को निम्नानुसार पूरा किया जा सकता है-
महत्त्वपूर्ण प्रश्न:
बहुविकल्पात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
पैटर्न को आगे बढ़ाने वाला सही उत्तर है-
(द) इनमें से कोई नहीं
हल :
प्रश्न 2.
पैटर्न में रिक्त स्थान पर आयेगा-
हल :
प्रश्न 3.
12, 22, 32, 42 में अगली संख्या होगी-
(अ) 2
(ब) 72
(स) 62
(द) 52
हल :
(द) 52
प्रश्न 4.
57, 54, 51, 48 में अगली संख्या होगी
(अ) 44
(ब) 46
(स) 45
(द) 50
हल :
(स) 45
प्रश्न 5.
1, 3, 5, 7 में अगली संख्या होगी
(अ) 7
(ब) 9
(स) 11
(द) 13
हल :
(ब) 9
निम्नांकित रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
प्रश्न 1.
पैटर्न को समझकर .......... बढ़ाया जा सकता है।
हल :
आगे
प्रश्न 2.
1, 4, 7, 10 की अगली संख्या ............ है।
हल :
13
प्रश्न 3.
संख्याओं में पैटर्न के लिए एक निश्चित संख्या ............. जाती है।
हल :
जोड़ी या घटाई
प्रश्न 4.
............, 72, 67, 62 के रिक्त स्थान में संख्या आएगी।
हल :
77
प्रश्न 5.
90, 80, 70 की अगली संख्या ............ होगी।
हल :
60
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न:
प्रश्न 1.
पैटर्न को आगे बढ़ाइये।
हल :
प्रश्न 2.
पैटर्न को आगे बढ़ाइये।
हल :
प्रश्न 3.
निम्न पैटर्न को चार संख्या और आगे बढायें
(i) 90,80, 70, ..................
(ii) 2, 5, 8, ..................
(iii) 3, 7, 11, ..................
(iv) 72, 67, 62, ..................
उत्तर-
(i) 90, 80, 70, 60, 50, 40, 30 ..................
(ii) 2, 5, 8, 11, 14, 17, 20 ..................
(iii) 3, 7, 11, 15, 19, 23, 27 ..................
(iv) 72, 67, 62, 57, 52, 47, 42 ..................
प्रश्न 4.
नीचे दिये कपड़ों में बने पैटर्न को आगे बढ़ाओ-
हल :
प्रश्न 5.
इन्हें भी आगे बढ़ाओ-
(1)
हल :
(2)
हल :
(3)
हल :
(4)
हल :
(5)
हल :
प्रश्न 6.
इन संख्याओं में भी पैटर्न है। आओ खोजें और पैटर्न को आगे बढ़ाएँ।
(1) 10, 20, 30, 40 .........................
हल :
10, 20, 30, 40, 50, 60, 70, 80, 90, 100, 110, 120, 130, 140 ....................
( 2 ) 2, 4, 6, 8 .........................
हल :
2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32 .........................
(3) 1, 3, 5, 7 .........................
हल- 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29, 31, 33, 35 .........................
(4) 5, 10, 15, 20 .........................
हल :
5, 10, 15, 20, 25, 30, 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65 .........................
(5) 17, 20, 23, 26 .........................
हल :
17, 20, 23, 26, 29, 32, 35, 38, 41, 44, 47, 50, 53, 56 .........................
(6) 28, 30, 32, 34 .........................
हल :
28, 30, 32, 34, 36, 38, 40, 42, 44, 46, 48, 50, 52 .........................
(7) 52, 56, 60, 64 .........................
हल :
52, 56, 60, 64, 68, 72, 76, 80, 84, 88, 92, 96, 100, 104 .........................
(8) 7, 14, 21, 28 .........................
हल :
7, 14, 21, 28, 35, 42, 49, 56, 63, 70, 77, 84, 91, 98, 105 .........................
(9) 80, 75, 70, 65 .........................
हल :
80, 75, 70, 65, 60, 55, 50, 45, 40, 35, 30, 25, 20, 15, 10, 5 .........................
(10) 51, 48, 45, 42 .........................
हल :
51, 48, 45, 42, 39, 36, 33, 30, 27, 24, 21, 18, 15, 12, 9, 6, 3 .........................
(11) 78, 72, 66, 60 .........................
हल :
78, 72, 66, 60, 54, 48, 42, 36, 30, 24, 18, 12, 6 .........................