These comprehensive RBSE Class 9 Social Science Notes Geography Chapter 6 जनसंख्या will give a brief overview of all the concepts.
→ एक निश्चित समयान्तराल में जनसंख्या की आधिकारिक गणना, 'जनगणना' कहलाती है।
→ भारत में सर्वप्रथम जनगणना सन् 1872 ई. में की गई परन्तु सन् 1881 ई. में प्रथम बार सम्पूर्ण जनगणना की गई थी। उसी समय से प्रत्येक 10 वर्ष के बाद हमारे देश में जनगणना होती है।
→ सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या 102.8 करोड़ थी जो समस्त विश्व की कुल जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत थी। 2011 की जनगणना में यह बढ़कर 121.06 करोड़ हो गई जो समस्त विश्व की कुल जनसंख्या का 17.5 प्रतिशत थी जो विश्व के स्थलीय भू-भाग के 2.4 प्रतिशत पर निवास करती है।
→ सन् 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है।
→ क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है।
→ सन् 2001 में भारत का जनसंख्या घनत्व 324 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. था जो 2011 में बढ़कर 382 हो गया।
→ किसी विशेष समय अन्तराल में, जैसे 10 वर्षों के भीतर, किसी राज्य/देश के निवासियों की संख्या में परिवर्तन जनसंख्या वृद्धि कहलाता है।
→ 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर 1.64% थी।
→ जनसंख्या में होने वाले परिवर्तन की तीन मुख्य प्रक्रियाएँ हैं-
→ एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में जन्म लेने वाले जीवित शिशुओं की संख्या 'जन्म-दर' कहलाती है।
→ एक वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों में मरने वाले लोगों की संख्या 'मृत्यु-दर' कहलाती है।
→ लोगों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाने को प्रवास कहते हैं।
→ किसी देश में, जनसंख्या की आयु संरचना वहाँ के विभिन्न आयु समूहों के लोगों की संख्या को बताता
→ प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंगानुपात कहते हैं । सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में लिंगानुपात 933 था जो 2011 में बढ़कर 943 हो गया।
→ 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर 73 प्रतिशत हो गई जिसमें पुरुष साक्षरता 80.9 प्रतिशत तथा महिला साक्षरता 64.6 प्रतिशत रही।
→ विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के अनुसार किए गए जनसंख्या के वितरण को व्यावसायिक संरचना कहा | जाता है। व्यवसायों को सामान्यतः प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है।
→ सन् 2001 में भारत में औसत आयु 64.6 वर्ष थी जो 2012 में बढ़कर 67.9 वर्ष से अधिक हो गई।
→ किशोर जनसंख्या में 10 से 19 वर्ष की आयु वर्ग को शामिल किया जाता है। भारत में कुल जनसंख्या का पाँचवाँ भाग किशोर जनसंख्या के तहत आता है।
→ जनसंख्या में तीव्र वृद्धि को रोकने तथा जनसंख्या के गुणात्मक विकास के लिए जनसंख्या नीति बनाई गई है।
→ भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 में देश की जनसंख्या नियन्त्रण हेतु कई कदम उठाए गए हैं।