These comprehensive RBSE Class 9 Maths Notes Chapter 14 सांख्यिकी will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 9 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 9. Students can also read RBSE Class 9 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 9 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 9 math chapter 13 hindi medium textbook questions will help students analyse their level of preparation.
→ अर्थपूर्ण सूचनाएँ उपलब्ध करने से सम्बन्धित अध्ययन गणित की जिस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है, उसे सांख्यिकी कहा जाता है।
→ एक निश्चित उद्देश्य से एकत्रित किए गए तथ्यों या अंकों को आँकड़े कहा जाता है।
→ सांख्यिकी अध्ययन का वह क्षेत्र है जिसमें आँकड़ों के प्रति प्रस्तुतिकरण, विश्लेषण तथा निर्वचन पर विचार किया जाता है।
→ किसी भी प्रकार के आंकड़ों को आलेखों, आयतचित्रों तथा बारम्बारता बहुभुजों द्वारा आलेखीय रूप में | प्रस्तुत किया जा सकता है।
→ अवर्गीकृत आँकड़ों की केन्द्रीय प्रवृत्ति के तीन माप हैं
(i) माध्य-प्रेक्षणों के सभी मानों के योग को प्रेक्षणों की कुल संख्या से भाग देने पर यह प्राप्त हो जाता है। इसे F से प्रकट किया जाता है।
अत:
अवर्गीकृत बारम्बारता बंटन के लिए यह -
होता है।
(ii) माध्यक-यह सबसे मध्य वाले प्रेक्षण का मान होता है। ..
(iii) बहुलक-बहुलक सबसे अधिक बार आने वाला प्रेक्षण का मान होता है।