These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 9 जंतुओं में जनन will give a brief overview of all the concepts.
→ जन्तुओं में लैंगिक और अलैंगिक प्रकार का जनन पाया जाता है। लैंगिक जनन में नर युग्मक व मादा युग्मक का संलयन होता है।
→ नर जननांग वृषण, शुक्राणु नली व शिश्न हैं जबकि मादा जननांग में अण्डाशय, अण्डवाहिनी और गर्भाशय सम्मिलित हैं।
→ अण्डाणु और शुक्राणु का संलयन निषेचन कहलाता है। निषेचित अण्डा युग्मनज कहलाता है। वह निषेचन जो मादा शरीर के अन्दर होता है, आन्तरिक निषेचन तथा जो मादा शरीर के बाहर होता है, बाह्य निषेचन कहलाता है।
→ भ्रूण युग्मनज के विभाजन से बनता है। यह गर्भाशय की दीवार में स्थापित होकर पोषण प्राप्त करता है।
→ जन्तु जो शिशु को जन्म देते हैं, जरायुज जन्तु तथा जन्तु जो अण्डे देते हैं, अण्डप्रजक जन्तु कहलाते हैं।
→ यदि एक ही जनक से जीव की उत्पत्ति होती है, तो उसे अलैंगिक जनन कहते हैं। यह मुकुलन तथा द्विखंडन विधियों द्वारा होता है।