RBSE Class 8 Science Notes Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण will give a brief overview of all the concepts.

RBSE Class 8 Science Chapter 7 Notes पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

→ कृषि के लिए भूमि तथा घरों और कारखानों के निर्माण व लकड़ी का उपयोग अन्य कार्यों में बहुतायत से होने के कारण वनोन्मूलन हो रहा है।

→ वनोन्मूलन के कारण सूखा, बाढ़, मरुस्थलीकरण को बढ़ावा मिला है।

→ वन्य प्राणी अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र ऐसे स्थान हैं, जो वन और वन्य प्राणियों का संरक्षण और परिरक्षण हेतु बने हैं।

→ किसी क्षेत्र के सभी पौधे एवं जन्तु उस क्षेत्र के वनस्पतिजात और प्राणिजात से जाने जाते हैं।

→ विशेष क्षेत्री स्पीशीज किसी क्षेत्र विशेष में पाई जाने वाली स्पीशीज है। संकटापन्न स्पीशीज वह स्पीशीज है, जो विलुप्त होने के कगार पर है। संकटापन्न स्पीशीज का रिकॉर्ड 'रेड डाटा पुस्तक' में रहता है।

RBSE Class 8 Science Notes Chapter 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण

→ प्रवास वह परिघटना है जिसमें किसी स्पीशीज का अपने आवास से किसी अन्य आवास में हर वर्ष की विशेष अवधि में विशेषकर प्रजनन हेतु चलन होता है।

→ हमें वृक्ष, ऊर्जा और पानी की बचत करने के लिए कागज की बचत, उसका पुनः उपयोग और पुनः चक्रण करना चाहिए।

→ पुनर्वनरोपण, नष्ट किए गए वनों को पुनर्स्थापित करने के लिए रोपण करना है।

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 4:51 p.m.
Published June 1, 2022