These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 4 पदार्थ: धातु और अधातु will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.
→ धातुओं में चमक होती है तथा ये आघातवर्धनीय (malleable) हैं जबकि अधातुओं में चमक नहीं होती है तथा ये आघातवर्धनीय भी नहीं हैं।
→ धातुएँ तन्य (ductile) तथा ध्वानिक एवं ऊष्मा तथा विद्युत की सुचालक होती हैं जबकि अधातुओं में इन गुणों का अभाव होता है।
→ धातुओं के ऑक्साइड क्षारीय प्रकृति के होते हैं जबकि अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय प्रकृति के होते हैं।
→ कुछ धातु जल से क्रिया करके धातु हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं। अधातु जल से अभिक्रिया नहीं करते।
→ धातु अम्लों से क्रिया करके धातु लवण तथा हाइड्रोजन गैस देते हैं। अधातु अम्लों से अभिक्रिया नहीं करते हैं।
→ कुछ धातु क्षारों के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन गैस देते हैं। अधातुओं की क्षारों के साथ अभिक्रियाएँ जटिल होती हैं।
→ अधिक अभिक्रियाशील धातु कम अभिक्रियाशील धातुओं को उनके धातु यौगिकों के जलीय विलयन में विस्थापित कर देते हैं।