RBSE Class 8 Science Notes Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध

These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 8 Science Chapter 1 Notes फसल उत्पादन एवं प्रबंध

→ सजीव भोजन से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग विभिन्न जैविक प्रक्रमों में करते हैं। हमें भोजन पौधों अथवा जन्तुओं या दोनों से प्राप्त होता है।

→ किसी स्थान पर उगाए जाने वाले एक ही प्रकार के पौधों को फसल कहते हैं । यह मुख्यतः रबी तथा खरीफ़ दो प्रकार की होती है।

→ फसल उगाने के लिए किसान को निम्नलिखित कार्यकलाप करने पड़ते हैं

  • मिट्टी तैयार करना
  • बुआई
  • खाद एवं उर्वरक देना
  • सिंचाई
  • खरपतवार से सुरक्षा
  • कटाई
  • भण्डारण।

→ फसल के लिए मिट्टी को तैयार करने के लिए कृषि औजारों का उपयोग करते हैं।

→ बीजों की अच्छी किस्म का चयन करके उन्हें उचित गहराई तथा उनके बीच उचित दूरी रखकर बोया जाता है। यह कार्य सीड-डिल से करते हैं। 

RBSE Class 8 Science Notes Chapter 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध

→ मिट्टी के पोषक स्तर को बनाये रखने के लिए खाद एवं उर्वरक का उपयोग किया जाता है।

→ समय-समय पर खेत में सिंचाई करते रहने से उत्पादन में वृद्धि होती है। इसके लिए छिड़काव तंत्र व ड्रिप तंत्र का उपयोग करना चाहिए।

→ खरपतवार (weeds) हटाने को निराई (weeding) कहते हैं पकी हुई फसल की हाथों या मशीन से कटाई करनी चाहिए।

→ पशुपालन के माध्यम से भी खाद्य पदार्थ प्राप्त किया जाता है।

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 4:39 p.m.
Published June 1, 2022