These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.
→ केवल रेखाखण्डों से बना सरल बन्द वक्र बहुभुज कहलाता है।
→ किसी बहुभुज का विकर्ण उसके किन्हीं दो शीर्षों को जोड़ने से प्राप्त रेखाखण्ड होता है।
→ किसी बहुभुज के बाह्म कोणों की मापों का योग 360° होता है।
→ यदि एक बहुभुज का प्रत्येक कोण 180° से कम होता है तब वह आकृति उत्तल बहुभुज कहलाती है।
→ यदि एक बहुभुज का कम से कम एक कोण 180° से अधिक होता है तब उसको अवतल बहुभुज कहते हैं।
→ एक बहुभुज को समबहुभुज कहते हैं यदि इसके सभी
→ समलम्ब एक ऐसा चतुर्भुज होता है जिसमें भुजाओं का एक युग्म समान्तर होता है।
→ पतंग
→ समान्तर चतुर्भुज-
→ समचतुर्भुज
→ आयत
→ वर्ग