These comprehensive RBSE Class 8 Maths Notes Chapter 15 आलेखों से परिचय will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.
→ आँकड़ों का प्रदर्शन आलेखों के माध्यम से करने पर वे शीघ्र, आसानी से तथा स्पष्टता के साथ समझ में आ जाते हैं।
→ दण्ड आलेख विभिन्न श्रेणियों की तुलना करने के लिए उपयुक्त होता है।
→ वृत्त चित्र या वृत्त आलेख एक सम्पूर्ण के विभिन्न भागों की तुलना करने के लिए उपयुक्त होता है।
→ आयत चित्र, एक दण्ड आलेख जैसा ही होता है। यह लगातार अन्तराल वाले आँकड़ों के लिए उपयुक्त होता है।
→ रेखा आलेख, समय के अन्तरालों के साथ आँकड़ों में परिवर्तन दर्शाता है।
→ रेखा आलेख जो एक पूर्ण अखण्डित रेखा हो, एक रैखिक आलेख कहलाता है।
→ वर्गांकित कागज पर किसी बिन्दु की स्थिति निर्धारित करने के लिए हमें x-निर्देशांक तथा y-निर्देशांक की आवश्यकता होती है।
→ एक आलेख द्वारा एक स्वतन्त्र चर तथा आश्रित चर में सम्बन्ध प्रदर्शित किया जाता है।