Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Sanskrit व्याकरण पर्याय-पदानि Questions and Answers, Notes Pdf.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 7 Sanskrit are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 7 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts. Read कक्षा 7 संस्कृत श्लोक written in simple language, covering all the points of the topic.
संस्कृत में समान अर्थ वाले पदों को पर्याय-पद (पर्यायवाची शब्द) कहा जाता है। संस्कृत में अनेक ऐसे पद हैं जिनमें एक-एक पद के अनेक समानार्थक पद होते हैं। उदाहरणार्थ-भूमि के अमरकोष में 27 समानार्थक पद दिए गए हैं- भूः, भूमि:, अचला, अनन्ता, रसा, विश्वम्भरा, वसुन्धरा, स्थिरा, धरा, धरित्री, धरणि, पृथ्वी...... आदि।
यहाँ पाठ्य-पुस्तक में से कुछ महत्त्वपूर्ण पदों के पर्याय-पद अभ्यासार्थ दिए जा रहे हैं -
अभ्यासार्थ प्रश्नोत्तर :
प्रश्न 1.
निम्नलिखित शब्दों के संस्कृत में दो-दो समानार्थक (पर्याय) पद लिखिए -
पुत्रः, मनुष्यः, सिंहः, खगः।
उत्तरम्-
प्रश्न 2.
मञ्जूषा से समानार्थक पदों को चुनकर उत्तरपुस्तिका में लिखिए -
(पिता, समयः, शरीरस्य, सेवकः, मित्रम्, लब्ध्वा)
उत्तरम् :
प्रश्न 3.
समानार्थक पदों का मिलान करके उत्तरपुस्तिका में लिखिए -
उत्तरम् :