RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 11 परिमाप और क्षेत्रफल

These comprehensive RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 11 परिमाप और क्षेत्रफल will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 7 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 7. Students can also read RBSE Class 7 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 7 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students can access the data handling class 7 extra questions with answers and get deep explanations provided by our experts.

RBSE Class 7 Maths Chapter 11 Notes परिमाप और क्षेत्रफल

→ परिमाप एक बन्द आकृति के चारों ओर की दूरी है जबकि क्षेत्रफल एक बन्द आकृति द्वारा घेरे गये तल के भाग या क्षेत्र को दर्शाता है।

→ आयत का क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई

→ आयत का परिमाप = 2(लम्बाई + चौड़ाई)
RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 11 परिमाप और क्षेत्रफल 1

→ आयत की लम्बाई = चौदाई

→ वर्ग का परिमाप = 4 - भुजा 

→ वर्ग का क्षेत्रफल = (भुजा)2

→ वर्ग की भुजा = 
RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 11 परिमाप और क्षेत्रफल 2

RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 11 परिमाप और क्षेत्रफल

→ एक समान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल = आधार × ऊँचाई 

→ एक त्रिभुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) × आधार × ऊँचाई

→ सभी सर्वांगसम त्रिभुजों का क्षेत्रफल बराबर होता है लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि वे त्रिभुज जिनका क्षेत्रफल बराबर होता है, वे सर्वांगसम हैं।

→ एक वृत्ताकार क्षेत्र के चारों ओर की दूरी इसकी परिधि कहलाती है।

→ वृत्त की परिधि = πd, जहाँ d वृत्त का व्यास और π = \(\frac{22}{7}\) या 3.14 (लगभग)

→ वृत्त का क्षेत्रफल = πr2, यहाँ r = वृत्त की त्रिज्या 

→ बाहर वाले आयतः अथवा वर्ग के. क्षेत्रफल में से अन्दर वाले आयत अथवा वर्ग का क्षेत्रफल घटाने पर मार्ग का क्षेत्रफल प्राप्त होता है।

RBSE Class 7 Maths Notes Chapter 11 परिमाप और क्षेत्रफल

→ क्षेत्रफल की इकाइयों का रूपान्तरण

  • 1 cm2 = 100 mm2
  • 1 m2 = 10000 cm
  • 1 हेक्टेयर = 10000 m2
Prasanna
Last Updated on May 31, 2022, 4:10 p.m.
Published May 31, 2022