These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes History Chapter 1 क्या, कब, कहाँ और कैसे will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. The class 6 social science chapter 3 question answer are curated with the aim of boosting confidence among students.
→ अतीत के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है, जैसे-लोग क्या खाते थे, कैसे कपड़े पहनते थे, किस तरह के घरों में रहते थे?
→ कई लाख वर्ष पहले से लोग नर्मदा नदी के तट पर रह रहे हैं।
→ लगभग 8 हजार वर्ष पूर्व दक्षिण एशिया उपमहाद्वीप में लोगों ने गेहूँ तथा जौ जैसी फसलों को उपजाना आरम्भ कर दिया था।
→ एक बड़ी नदी में मिलने वाली नदियों को सहायक नदियाँ कहते हैं।
→ मगध में अनेक शक्तिशाली शासक थे और उन्होंने एक विशाल राज्य स्थापित किया।
→ लोगों ने सदैव उपमहाद्वीप के एक भाग से दूसरे भाग तक यात्रा की। इन यात्राओं से लोगों को एक-दूसरे के विचारों को जानने का मौका मिला।
→ पहाड़ियाँ, पर्वत और समुद्र दक्षिण एशिया उपमहाद्वीप की प्राकृतिक सीमा का निर्माण करते हैं।
→ प्राचीन पाण्डुलिपियाँ, अभिलेख, पुरातात्विक सामग्री आदि इतिहास को जानने के स्रोत हैं।
→ अलग-अलग समूह के लोगों के लिए अतीत के अलग-अलग अर्थ थे। सभी लोगों का एक-सा अतीत नहीं रहा।
→ वर्ष की गणना ईसाई धर्म-प्रवर्तक ईसा मसीह के जन्म की तिथि से की जाती है।