These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 5 पृथ्वी के प्रमुख परिमंडल will give a brief overview of all the concepts.
→ पृथ्वी के चार प्रमुख परिमंडल हैं
→ पृथ्वी का ठोस भाग जिस पर हम रहते हैं उसे भूमंडल कहा जाता है।
→ गैस की परतें जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती हैं उसे वायुमण्डल कहा जाता है।
→ पृथ्वी के बहुत बड़े भाग पर जल पाया जाता है जिसे जलमंडल कहा जाता है।
→ वह सीमित क्षेत्र जहां स्थल, जल एवं हवा एक साथ मिलते हैं, जीवमंडल कहलाता है।
→ पृथ्वी पर सात प्रमुख महाद्वीप हैं
→ पृथ्वी पर पांच प्रमुख महासागर हैं
→ एशिया विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप तथा प्रशांत महासागर विश्व का सबसे बड़ा महासागर है।
→ पृथ्वी की सतह से शुरू करते हुए वायुमंडल की पांच परतें हैं
→ जीवमंडल के प्राणियों को मुख्यतः दो भागों में बाँटा गया है