RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 2 ग्लोब: अक्षांश एवं देशांतर

These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 2 ग्लोब: अक्षांश एवं देशांतर will give a brief overview of all the concepts.

RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 2 ग्लोब: अक्षांश एवं देशांतर

→ ग्लोब पृथ्वी का लघु रूप में एक वास्तविक प्रतिरूप है।

→ ग्लोब पर देशों, महाद्वीपों तथा महासागरों को उनके सही आकार में दिखाया जाता है।

→ काल्पनिक वृत्त जो पृथ्वी को उत्तर तथा दक्षिण दो बराबर भागों में बाँटता है, विषुवत् वृत्त कहलाता है।

→ विषुवत् वृत्त से ध्रुवों तक स्थिति सभी समानांतर वृत्तों को अक्षांश रेखाएं कहा जाता है।

RBSE Class 6 Social Science Notes Geography Chapter 2 ग्लोब: अक्षांश एवं देशांतर

→ उत्तर ध्रुव और दक्षिण ध्रुव को जोड़ने वाली संदर्भ रेखा से किसी स्थान की पूर्व या पश्चिम की दूरी को अंशों में मापा जाता है। इस अंशीय दूरी को देशान्तर कहते हैं तथा इन संदर्भ रेखाओं को देशांतरीय याम्योत्तर कहते हैं।

→ ग्रीनिच, जहां ब्रिटिश राजकीय वेधशाला स्थित है, से गुजरने वाली याम्योत्तर को प्रमुख याम्योत्तर कहते हैं।

→ किसी एक याम्योत्तर पर स्थित सभी स्थानों पर एक समान समय होता है। इसे याम्योत्तर का स्थानीय समय कहते हैं।

→ किसी देश की प्रमुख याम्योत्तर के समय को पूरे देश में मानक माना जाता है, इसे मानक समय कहते हैं।

→ भारत में 827° पूर्व को मानक याम्योत्तर माना गया है।

Prasanna
Last Updated on June 3, 2022, 12:49 p.m.
Published June 3, 2022