RBSE Class 6 Social Science Notes Civics Chapter 6 गाँव का प्रशासन

These comprehensive RBSE Class 6 Social Science Notes Civics Chapter 6 गाँव का प्रशासन will give a brief overview of all the concepts.

RBSE Class 6 Social Science Notes Civics Chapter 6 गाँव का प्रशासन

→ ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने वाला प्रशासन :
पुलिस थाना :
ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थानों की व्यवस्था की गई है। हर पुलिस थाने का एक कार्य क्षेत्र होता है जो उसके नियंत्रण में रहता है। लोग उस क्षेत्र में हुई चोरी, दुर्घटना, मारपीट, झगड़े आदि की रपट उसी थाने में लिखवा सकते हैं। यह वहाँ के थानेदार की जिम्मेदारी होती है कि वह लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करे, जाँच-पड़ताल करे और अपने क्षेत्र के अंदर के मामलों पर कार्रवाई करे। इसीलिए रघु द्वारा मोहन की मारपीट करने की शिकायत मोहन ने उसके गाँव के लिए निर्धारित थाने में थानेदार के समक्ष लिखित रूप में की और थानेदार ने जाँच-पड़ताल करने का वायदा किया। 

→ राजस्व विभाग :
भारत में सभी राज्य जिलों में बँटे हुए हैं। जमीन से जुड़े मामलों की व्यवस्था के लिए इन जिलों को और भी छोटे खंडों में बाँट दिया जाता है। जिले के उपखंडों को कई नामों से जाना जाता है, जैसे-तहसील, तालुका इत्यादि। सबसे ऊपर जिला अधिकारी होता है और उसके नीचे तहसीलदार होते हैं। उन्हें विभिन्न मामलों को निपटाना होता है। वे पटवारी के काम का निरीक्षण करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि रिकॉर्ड सही ढंग से रखे जाएँ और राजस्व (विभिन्न तरह के कर) इकट्ठा होता रहे। वे यह भी देखते हैं कि किसानों को अपने रिकॉर्ड की नकल आसानी से मिल जाए। वे विद्यार्थियों को जरूरत पड़ने पर जाति प्रमाण-पत्र आदि भी जारी करते हैं। तहसीलदार के दफ्तर में जमीन से जुड़े मामले सुने जाते हैं। 

RBSE Class 6 Social Science Notes Civics Chapter 6 गाँव का प्रशासन

→ राजस्व विभाग का काम :
जमीन को नापना और उसका रिकॉर्ड रखना पटवारी का मुख्य काम होता है। प्रत्येक पटवारी कुछ गाँवों के लिए जिम्मेदार होता है। नक्शे और खसरे पटवारी द्वारा रखे गये गाँव के लोगों की जमीन के | रिकॉर्ड का एक भाग हैं। पटवारियों के पास खेत नापने की एक जंजीर-जरीब-होती है।

मोहन और रघु के विवाद में पटवारी दोनों के खेतों को नापकर यह देख सकता था कि वह गाँव के नक्शे से मेल खाता है या नहीं। अगर वह नक्शे से मेल नहीं खाता तो उसको पता चल जाता कि मेड़ खिसका कर खेत की सीमा बदली | गयी है। पटवारी किसानों से भूमि कर भी इकट्ठा करता है और सरकार को अपने क्षेत्र में उगने वाली फसलों के बारे में जानकारी देता है। इन सबका हिसाब रखना सरकार के राजस्व विभाग का काम है। इस विभाग के वरिष्ठ लोग इस काम का निरीक्षण करते हैं। 

→ एक नया कानून :
हिंदू अधिनियम धारा, 2005 के अनुसार अब बेटों, बेटियों और उनकी माँ को जमीन में बराबर हिस्सा मिलता है। यह कानून सभी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में लागू हो गया है।

Prasanna
Last Updated on June 3, 2022, 3:27 p.m.
Published June 3, 2022