RBSE Class 6 Science Notes Chapter 16 कचरा: संग्रहण एवं निपटान

These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 16 कचरा: संग्रहण एवं निपटान will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 6 science chapter 4 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 6 Science Chapter 16 Notes कचरा: संग्रहण एवं निपटान

→ अपने दैनिक क्रियाकलापों में हम बहुत अधिक मात्रा में कचरा उत्पन्न करते हैं।

→ अपशिष्ट वे वस्तुएँ होती हैं, जो हमारे लिए उपयोगी नहीं होती हैं।

→ नगरों अथवा शहरों से एकत्र कचरे का निपटान भराव क्षेत्र में किया जाता है। यह खुले क्षेत्र होते हैं, जहाँ बाद में खेल के मैदान बना दिए जाते हैं।

RBSE Class 6 Science Notes Chapter 16 कचरा: संग्रहण एवं निपटान

→ कम्पोस्टिंग की प्रक्रिया में रसोई के अपशिष्ट सहित पौधों और जन्तुओं के अपशिष्टों को खाद में परिवर्तित किया जाता है।

→ लाल केंचुआ के उपयोग से रसोई के कचरे को कम्पोस्ट में बदलना, वर्मी-कम्पोस्टिंग कहलाता है।

→ लाल केंचुए बहुत गर्म अथवा ठंडे वातावरण में जीवित नहीं रह पाते। इन्हें अपने आस-पास नमी की आवश्यकता होती है।

→ कागज का पुनः चक्रण करके, इससे अनेक उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं।

→ कुछ प्रकार के प्लास्टिकों का पुनः चक्रण किया जा सकता है, परन्तु सभी प्रकार के प्लास्टिकों का पुनः चक्रण संभव नहीं है।

Prasanna
Last Updated on June 2, 2022, 4:33 p.m.
Published June 2, 2022