These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 16 कचरा: संग्रहण एवं निपटान will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 6 science chapter 4 extra questions that includes all questions presented in the textbook.
→ अपने दैनिक क्रियाकलापों में हम बहुत अधिक मात्रा में कचरा उत्पन्न करते हैं।
→ अपशिष्ट वे वस्तुएँ होती हैं, जो हमारे लिए उपयोगी नहीं होती हैं।
→ नगरों अथवा शहरों से एकत्र कचरे का निपटान भराव क्षेत्र में किया जाता है। यह खुले क्षेत्र होते हैं, जहाँ बाद में खेल के मैदान बना दिए जाते हैं।
→ कम्पोस्टिंग की प्रक्रिया में रसोई के अपशिष्ट सहित पौधों और जन्तुओं के अपशिष्टों को खाद में परिवर्तित किया जाता है।
→ लाल केंचुआ के उपयोग से रसोई के कचरे को कम्पोस्ट में बदलना, वर्मी-कम्पोस्टिंग कहलाता है।
→ लाल केंचुए बहुत गर्म अथवा ठंडे वातावरण में जीवित नहीं रह पाते। इन्हें अपने आस-पास नमी की आवश्यकता होती है।
→ कागज का पुनः चक्रण करके, इससे अनेक उपयोगी चीजें बनाई जा सकती हैं।
→ कुछ प्रकार के प्लास्टिकों का पुनः चक्रण किया जा सकता है, परन्तु सभी प्रकार के प्लास्टिकों का पुनः चक्रण संभव नहीं है।