RBSE Class 6 Science Notes Chapter 14 जल

These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 14 जल will give a brief overview of all the concepts.

RBSE Class 6 Science Chapter 14 Notes जल

→ जल का उपयोग दैनिक कार्यों के साथ-साथ बहुत-सी वस्तुओं के उत्पादन के लिए भी किया जाता है। इसलिए जल, जीवन के लिए बहुत आवश्यक है।

→ हमें जल मुख्यतः तालाब, झील, नदी तथा कुएँ से मिलता है।

→ ठंडी वायु में उपस्थित जलवाष्प संघनित होकर जल की छोटी-छोटी बूंदों, जलकणिकाओं में परिवर्तित हो जाती है। यह वायु में तैरती जलकणिकाएँ ही हमें बादलों के रूप में दिखाई देती हैं। 

→ वायु में जल वाष्पन तथा वाष्पोत्सर्जन द्वारा पहुंचता है तथा वर्षा, ओले एवं हिम के रूप में पुनः धरती पर वापस आ जाता है।

RBSE Class 6 Science Notes Chapter 14 जल

→ जलचक्र समुद्र तथा भूमि के बीच चलने वाली एक निरन्तर प्रक्रिया है। यह भूमि पर जल की आपूर्ति बनाए रखता है।

→ अत्यधिक वर्षा होने पर बाढ़ आ सकती है और काफी समय तक वर्षा न होने पर सूखा पड़ सकता है।

→ पृथ्वी पर जल की कुल मात्रा समान रहती है परन्तु उपयोग के लिए उपलब्ध जल की मात्रा बहुत सीमित है, जो अधिक उपयोग के कारण घटती जा रही है। अतः जल का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए और जल को संरक्षित करने के प्रयास करने चाहिए।

Prasanna
Last Updated on June 2, 2022, 4:27 p.m.
Published June 2, 2022